उत्तरप्रदेश राज्य ,ग़ाज़ीपुर जिला के जलालाबाद प्रखंड से उपेंद्र कुमार ने ग़ाज़ीपुर मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि जैसे ही लोगों को पता चला है कि गाजीपुर लॉकडाउन से बाहर हैं जखनियां और दुल्लाहपुर कि दुकानों को लोग धड़ा धड़ चालू कर दिया गया। बाजारों में चारो तरफ सब्जियों की दुकानें सज गई और चारो तरफ भीड़ नजर आई।कोरोना का खौफ आम आदमी की थाली तक जा पहुंचा है। इस कारण रोजमर्रा में प्रयोग होने वाली वस्तुओं में बीते दिनों की तुलना में सब्जियों के भाव में काफी उछाल आ गया है। आलू, प्याज, टमाटर, गोभी, भिंडी और बैंगन के रेट में अचानक उछाल आ गया है। इसकी प्रमुख वजह कोरोना को लेकर एक दो दिन नहीं, पुरे सप्ताह के लिए सब्ज़ियाँ स्टोर कर रहे हैं। वहीं व्यापारी ज्यादा मुनाफा कमाने के चक्कर में सब्जियों की काला बाज़ारी भी कर रहे हैं। इस भयावह स्थिति से निपटने का तरीका ही बचाव है तो लोगों ने अपना दिमाग लगाना शुरू कर दिया है। लोगों के मन में यह चिंता सता रही है कि मार्किट व अस्पताल न जाने कब प्रशासन जिला को लॉकडाउन कर दे।