Transcript Unavailable.
देश में बढ़ते कोरोना के संक्रमण से जहां देश पूरी तरह लॉक डाउन है वही पुलिसकर्मियों को ऐसी परिस्थिति में भी घंटों तक कार्य करना पड़ा है ऐसे में उनकी सुरक्षा भी जरूरी है इसी को ध्यान में रखते हुए जलालाबाद ग्राम प्रधान पति संतोष गुप्ता ने आज दुल्लापुर थाने पर जाकर वहां के पुलिसकर्मियों को मास्क व सैनिटाइजर दिया तथा ईश्वर से उनके सुखद स्वास्थ्य की कामना भी की
जिले में शनिवार को विभिन्न स्थानों से कुल 13 लोगों की सैंपलिंग की गई। इस तरह अब तक कुल 274 लोगों की सैंपलिंग की जा चुकी है। इसमें से 43 लोगों की रिपोर्ट अभी नहीं आई है। जांच रिपोर्ट का इंजतार किया जा रहा है। जनपद में अबतक कोरोना वायरस से संक्रमित कुल पांचों मरीज मिले हैं। इनमें सभी जमाती हैं। इनसे मिलने जुलने वालों तथा अन्य संदिग्धों की जांच के लिए सैंपल भेजे गए थे। लेकिन अन्य सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है। प्रशासन मरीजों के परिजनों तथा मिलने -जुलने वालों की जानकारी जुटाने लगा। इसके बाद इसमें संदिग्ध मिल रहे लोगों की सैंपलिंग की जा रही है। सैंपलिंग के बाद सभी को क्वांरटीन कर दिया गया है।
गाजीपुर जनपद के जखनियां तहसील क्षेत्र के भुड़कुड़ा कोतवाली प्रभारी विवेक कुमार श्रीवास्तव जी ने आज सड़को पर बेवजह घूम रहे लोगों को जागरूक किया साथ ही उन्हें विशेष हिदायत दी कि इस भयावह स्थिति में आप जिम्मेदार व्यक्ति बने और अपने परिवार के साथ ही देश की इस भयावह परिस्थिति में मदद कर कोरोना संक्रमण से अपने व अपने परिवार को बचाने के साथ ही देश को बचाने में मदद करें बेवजह सड़कों पर न घूमें निश्चित समयावधि में अपनी जरूरत की सामान खरीद ले और सोशल डिस्टेंस का हर जगह ख्याल रखें लॉकडाउन के नियमों का पालन करें ऑडियो क्लिक कर विस्तृत जानकारी जरूर सुनें । आपका अपना सामुदायिक मीडिया चैनल-सबसे आगे, सबसे पहले हर पल -पल की खबरें सुनें *09266300111 पर मिस कॉल कर जिले का हर छोटी बड़ी खबर सुने और 3 नंबर का बटन दबा कर अपनी समस्या या प्रतिक्रिया भी साझा करे। यदि आप समार्टफोन उपयोगकर्ता है! तो मोबाईल वाणी एप्प् प्ले स्टोर से डाउनलोड कर जिले से सम्बंधित हर छोटी बड़ी खबर को एप्प् पर सुने और लाल वाली माइक बटन दबा कर अपनी समस्या या प्रतिक्रिया भी रिकार्ड करे*। धन्यवाद
उत्तर प्रदेश राज्य के गाजीपुर जनपद में जिलाधिकारी ओम प्रकाश आर्य, मुख्य विकास अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्ता, उपजिलाधिकारी सूरज यादव व खण्ड विकास अधिकारी संदीप कुमार श्रीवास्तव व तमाम आला अधिकारियों ने तहसील जखनियां के अन्तर्गत ग्राम गोदसईयां के बनवासी मूसहर बस्ती में पहुचकर वहां मूसहर परिवारो की जानकारी ली जिसमें बताया गया कि यहां 50 की संख्या में मूसहर परिवार अपना जीवन यापन करते है। लॉक डाउन में ऐसे परिवार भूखमरी का शिकार न हो इसके लिए जिलाधिकारी ने उन परिवारो को जन सहयोग से प्राप्त राहत सामग्री तथा मास्क का वितरण किया । जिसमें 10 किलो आटा, 10 किलो चावल, पॉच किलो आलू, एक किलो चीनी, एक किलो नमक, दो किलो दाल, 100 ग्राम मसाला, 100 ग्राम हल्दी का वितरण कर परिवार के लोगो को घरों में ही रहने की अपील की गई। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने मूसहर परिवारो में 60से 70 की संख्या में मौजूद बच्चो को विस्किट, टाफी, एवं मास्क का वितरण कर घरो में ही रहने तथा बाहर से आने पर अपने-अपने हाथो को साबुन से धोने तथा आपसी दूरी बनाये रखने को कहा। उन्होने कहा कि लॉक डाउन का उलंघन करने पर सम्बन्धित के खिलाफ विधिक कार्यवाही की जायेगी। जिस सम्बन्ध में खण्ड विकास अधिकारी महोदय संदीप कुमार श्रीवास्तव जी से हुई सीधी वार्ता ऑडियो क्लिक कर सूनें पूरी जानकारी.....
देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए केंद्र सरकार ने दिहाड़ी मजदूर मनरेगा मजदूर किसान महिला जनधन खाता धारक के खातों में सहायता राशि भेजी है जिसे उतारने के लिए बैंकों पर लंबी-लंबी लाइनें लग रही है इसे देखते हुए गाजीपुर जनपद के जिला अधिकारी ओमप्रकाश आर्या ने एक आदेश जारी कर बैंक मित्र सीएससी संचालक इन सभी की ड्यूटी अलग-अलग ग्राम सभाओं में पैसे के निकासी व जमा के लिए लगा दी है इसी क्रम में जलालाबाद ग्राम सभा में दिनांक 19/04/2020 को बैंक मित्र द्वारा जगह-जगह कैंप लगाकर पैसे का लेनदेन किया जाएगा यह कार्यक्रम ग्राम प्रधान व ग्राम सचिव की देखरेख में संपन्न होगा
गोदसइंया के ग्रामप्रधान से सुनें पूरी जानकारी........
दुल्लहपुर गाजीपुर लॉक डाउन के चलते अपने प्रयास से सहयोगियों सहित लोगों के बीच निरंतर राशन पैकेट का वितरण एवं कोटेदारों द्वारा सुचारू रूप से शासन से मिला राशन का वितरण कराने सहित क्षेत्र में इस वैश्विक महामारी से परेशान एवं जरूरतमंद लोगों को आवश्यक सामग्री मुहैया कराने के लिए प्रयासरत जिला पंचायत सदस्य अनिल पांडे ने आज पुष्टाहार वितरण में गड़बड़ी की सूचना को लेकर मुख्य सेविका को रडार पर लिया lबाल विकास परियोजना की मुख्य सेविका लाल मुनी गिरि के साथ लेकर क्षेत्र के 9 आंगनबाड़ी केंद्रों पर पुष्टाहार वितरित करवाया जिसके तहत जलालाबाद, मदरिया,सुल्तानपुर आंगनबाड़ी केंद्रों पर स्वयं की मौजूदगी में गर्भवती, धात्री महिलाओं तथा बच्चों सहित कुल 55 लोगों को पुष्टाहार वितरण करवाया एवं उपस्थित लोगों से हाल-चाल किया आज के इस कार्यक्रम में भाजपा मंडल अध्यक्ष मनोज यादव रामानंद जयसवाल प्रमोद वर्मा डॉक्टर c.k. गिरि आदि लोग उपस्थित रहे
गाजीपुर जनपद के जखनियां ब्लॉक जफरपुर में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत मिल रहे हैं राशन कार्ड धारक लाभार्थियों को निःशुल्क प्रति यूनिट 5 किलों चावल किसको कितना कैसे देना हैं ऑडियो क्लिक कर सुनें पूरी जानकारी आपका अपना सामुदायिक मीडिया चैनल-सबसे आगे, सबसे पहले हर पल -पल की खबरें सुनें *09266300111 पर मिस कॉल कर जिले का हर छोटी बड़ी खबर सुने और 3 नंबर का बटन दबा कर अपनी समस्या या प्रतिक्रिया भी साझा करे। यदि आप समार्टफोन उपयोगकर्ता है! तो मोबाईल वाणी एप्प् प्ले स्टोर से डाउनलोड कर जिले से सम्बंधित हर छोटी बड़ी खबर को एप्प् पर सुने और लाल वाली माइक बटन दबा कर अपनी समस्या या प्रतिक्रिया भी रिकार्ड करे*। धन्यवाद ।
गाजीपुर जनपद के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जखनियां में तैनात डॉ०अजय जी से हुई सिधि वार्ता जिसमें उन्होंने कोरोना संक्रमण के बचाव से लेकर इलाज तक कि सभी तरह की जानकारी उपलब्ध कराते हुवे लोगों को गाजीपुर मोबाईल वाणी के माध्यम से जागरूक किये ताकि लोग सही तरीके से सही समय पर इलाज करवाएँ खुद बचें और परिवार को बचायें ऑडियो क्लिक कर सुनें पूरी जानकारी...आपका अपना सामुदायिक मीडिया चैनल-सबसे आगे, सबसे पहले हर पल -पल की खबरें सुनें *09266300111 पर मिस कॉल कर जिले का हर छोटी बड़ी खबर सुने और 3 नंबर का बटन दबा कर अपनी समस्या या प्रतिक्रिया भी साझा करे। यदि आप समार्टफोन उपयोगकर्ता है! तो मोबाईल वाणी एप्प् प्ले स्टोर से डाउनलोड कर जिले से सम्बंधित हर छोटी बड़ी खबर को एप्प् पर सुने और लाल वाली माइक बटन दबा कर अपनी समस्या या प्रतिक्रिया भी रिकार्ड करे*। धन्यवाद....