वैश्वीक कोरोना महामारी में पूरे देश दहशत में है रामदुलार राजभर जी दिहाड़ी मजदूरी करके अपने परिवार का पालन करते थे लेकिन समय दिन पर दिन स्थिति बिगड़ती जा रही है !जो हम लोग रोज कमाने रोज खाने ब्यक्ति है इस समय हम लोग अपने घरों में कैद है शासन के नियमो का पालन कर रहे है कभी कभी ग्राम पंचायतो में काम मिल जाता था तो इस समय हम लोगो की आमदनी बन्द है हम लोग अपने परिवार के साथ टी0 वीo, मोबाईल, देखकर लाक डाउन में समय बिता रहे है हम लोगो को कोरोना की पहचान खाँसी, जुखाम, बुखार के लक्षण वाले ब्यक्तियो के बारे में जानकारी है ! जिसके किसी ब्यक्ति कोरोना से संक्रमण हो जायेगा हो उसे हम जिला अस्पताल में भेजेगे ताकि उसका इलाज जल्द से जल्द हो। * तो स्रोताओं गाजीपुर मोबाईल वाणी के निःशुल्क नम्बर 09266300111 पर काल कर जिले की हर छोटी बड़ी खबर सुन सकते है और 3नम्बर की बटन दबाकर अपनी समस्या या प्रतिक्रिया भी रिकार्ड करे यदि आप के पास स्मार्ट फोन है तो प्ले स्टोर से मोबाईल वाणी डाऊनलोड सर जिले की हर खबर सुने और लाल माइक वाली बटन दबाकर अपनी समस्या या प्रतिक्रिया भी रिकार्ड कर सकते है धन्यबाद

लॉक डाउन का भरपूर तरिके से कही पालन तो कहीं उलघन होने का सिलसिला नहीं थमा रहा हैं जिससे कोरोना संक्रमण मरीजो की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है क्योंकि केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 1975 नए मामले सामने आए हैं और 47 लोगों की मौत हो गई है। इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 26,917 हो गई है, जिसमें 20,177 सक्रिय हैं, 5,914 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और 826 लोगों की मौत हो चुकी है......

उत्तर प्रदेश राज्य के गाजीपुर जनपद में रह कर बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले एक मजदूर ने लॉकडाउन के बारे में क्या कहा किस क़दर उन लोगों को लॉकडाउन नें प्रभावित किया हैं ऑडियो क्लिक कर जरूर सुने पूरी जानकारी........आपका अपना सामुदायिक मीडिया चैनल-सबसे आगे, सबसे पहले हर पल -पल की खबरें सुनें *09266300111 पर मिस कॉल कर जिले का हर छोटी बड़ी खबर सुने और 3 नंबर का बटन दबा कर अपनी समस्या या प्रतिक्रिया भी साझा करे। यदि आप समार्टफोन उपयोगकर्ता है! तो मोबाईल वाणी एप्प् प्ले स्टोर से डाउनलोड कर जिले से सम्बंधित हर छोटी बड़ी खबर को एप्प् पर सुने और लाल वाली माइक बटन दबा कर अपनी समस्या या प्रतिक्रिया भी रिकार्ड करे

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जनपद जखनियां ब्लॉक के टडवां टप्पा के रहने वाले श्री राम जी ने बताया कि अब धीरे - धीरे लोग प्रभावित हो रहे हैं साथ ही उनका कहना है कि इस तीन महीनें के लॉकडाउन में कुच्छ यैसे भी लोग हैं कि जिनका कारोबार इसी तीन महीने में चलता हैं यैसे लोग पूरी साल परेशान रह सकते हैं उन्होंने क्या कहा सूनें विस्तृत जानकारी......आपका अपना सामुदायिक मीडिया चैनल-सबसे आगे, सबसे पहले हर पल -पल की खबरें सुनें *09266300111 पर मिस कॉल कर जिले का हर छोटी बड़ी खबर सुने और 3 नंबर का बटन दबा कर अपनी समस्या या प्रतिक्रिया भी साझा करे। यदि आप समार्टफोन उपयोगकर्ता है! तो मोबाईल वाणी एप्प् प्ले स्टोर से डाउनलोड कर जिले से सम्बंधित हर छोटी बड़ी खबर को एप्प् पर सुने और लाल वाली माइक बटन दबा कर अपनी समस्या या प्रतिक्रिया भी रिकार्ड करे

जनपद गाजीपुर के ग्राम सभा सकरा में समाज सेवी के सौजन्य से पूरे गांव में कोरोना वायरस से बचाव के लिये सेनेटाइजर का छिड़काव किया गया जिसमें सभी ग्रामीणों को जागरूक किया गया इस मौके पर मनोज कुमार बिन्द, अभिमन्यु कुमार , अरविन्द ,बिन्द इत्यादि लोग मौजूद रहे ऑडियो क्लिक कर सुने पूरी जानकारी

गाजीपुर जनपद के जखनियां बाजार में मातृ भूमि समिती द्वारा पूरे जखनियां बाजार को किया जा रहा है सेनेटाइजेसन जिसमें मातृ भूमि के नीरज जी से सुनें विस्तृत जानकारी ..... आपका अपना सामुदायिक मीडिया चैनल-सबसे आगे, सबसे पहले हर पल -पल की खबरें सुनें *09266300111 पर मिस कॉल कर जिले का हर छोटी बड़ी खबर सुने और 3 नंबर का बटन दबा कर अपनी समस्या या प्रतिक्रिया भी साझा करे। यदि आप समार्टफोन उपयोगकर्ता है! तो मोबाईल वाणी एप्प् प्ले स्टोर से डाउनलोड कर जिले से सम्बंधित हर छोटी बड़ी खबर को एप्प् पर सुने और लाल वाली माइक बटन दबा कर अपनी समस्या या प्रतिक्रिया भी रिकार्ड करे*।

आज पृथ्वी दिवस के दिन बच्चों के साथ डिप्रेस्ड कम्युनिटी डेवलमेंट फाउंडेशन के फाउंडर आमिर अहमद ने कोरिएडर सीड बोये पक्षियों के लियेअनाज औ रपानी छत पररखा इस भयंकर गर्मी में पंछी वह आकार अनाज खा सकते है और पानी पी सकते है ऑडियो क्लिक कर पूरी खबर सुने ..

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जनपद के दुल्लाहपुर क्षेत्र के रहनें वाले रामाश्रय जी ने बताया कि लॉकडाउन के पहले हमनें सोचा था कि जनवरी महीनें से काम चलता रहें मई तक तो कुच्छ कमाई होगी जिससे शादी में कम होने वाली आवश्यकता पूरी हो जाएगी और हम अपनी शादी संम्पनन कर लेगें लेकिन लॉकडाउन होनें के बाद कमाने गए लोग वहीं फसे हुवे हैं जो घर भी नहीं आ सकते और अब जो पैसे रखे हैं उसी को वहाँ खा रहे हैं यैसे में हमारी समस्या और बढ़ गई हैं जिससे हम शादी टालने को मजबूर हैं बाकी कुच्छ हेल्प सरकार द्वारा गरीबों को मिल रहा हैं जिससे गरीब भुखा न रहे तो उसका भी लाभ प्रधान के खास चहेतो को ही मिल रहा हैं सही लोग आज भी हर गाँव में बंचित हैं नहीं मिल पाता हैं बहुत से परिवारों को उसका लाभ ऑडियो क्लिक कर सूनें पूरी जानकारी......… आपका अपना सामुदायिक मीडिया चैनल-सबसे आगे, सबसे पहले हर पल -पल की खबरें सुनें *09266300111 पर मिस कॉल कर जिले का हर छोटी बड़ी खबर सुने और 3 नंबर का बटन दबा कर अपनी समस्या या प्रतिक्रिया भी साझा करे। यदि आप समार्टफोन उपयोगकर्ता है! तो मोबाईल वाणी एप्प् प्ले स्टोर से डाउनलोड कर जिले से सम्बंधित हर छोटी बड़ी खबर को एप्प् पर सुने और लाल वाली माइक बटन दबा कर अपनी समस्या या प्रतिक्रिया भी रिकार्ड करे*।

देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण से जहां पूरा देश लाकडाउन है वहीं इससे स्वास्थ्य सुविधाएं भी काफी प्रभावित हो रहे हैं इसी संदर्भ में जलालाबाद स्थित मातृ शिशु कल्याण केंद्र के ANM से हुई खास बातचीत उन्होंने बताया कि यहां दवाइयां इंजेक्शन इत्यादि की उपलब्धता है लेकिन मरीजों के साथ आने वाले लोगों को बैठने की कोई व्यवस्था नहीं है जहां सरकार इस लाक डाउन में सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने को कह रही है वहीं मरीजों के साथ आने वाले लोगों को बैठने की कोई व्यवस्था नहीं है जिससे मरीजों के साथ आने वाले लोगों को काफी परेशानियां हो रही हैं ये लोग धूप में खड़े होकर प्रतीक्षा करते हैं कई बार इसकी सूचना इन्होंने उच्च अधिकारियों को भी दी लेकिन इसका अब तक कोई प्रभाव नहीं हुआ पुराने और जर्जर हो चुके मातृ शिशु कल्याण केंद्र का मरम्मत तो कर दिया गया लेकिन बैठने के लिए कोई प्रबंध नहीं हो सका है जिससे इनको काफी परेशानियां हो रही हैं आइये इनसे सीधे जुड़ते हैं और जानते हैं यहां पर उपलब्ध सुविधाओं और इस लॉकडाउन में हो रही परेशानियों के बारे में पूरी जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर

देश में बढ़ते को रोना संक्रमण के कारण जहां देश पूरी तरह लॉक डाउन है वही मजदूर किसान का जीवन बेहाल हो गया है ऐसे में सरकार ने किसानों को ₹2000 देने की योजना बनाई है जिसके तहत ₹2000 उनके खातों में भेजी जा रही है लेकिन कई ग्रामीण ऐसे हैं जिनका या तो अब तक पंजीकरण ही नहीं हुआ है या पंजीकरण में आधार के अनुसार नाम गलत है इसके कारण उन्हें इस योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है ऐसी ही एक समस्या से पीड़ित महिला से सीधे जानते हैं उन्हीं की जुबानी कि अब तक उनको ₹2000 की धनराशि नहीं मिल पाई है इसका कारण यह है कि उनका नाम आधार कार्ड के अनुसार नहीं है पहले तो किस्त आती थी लेकिन जब से आधार के अनुसार धनराशि भेजी जा रही है तब से नाम मैच ना होने के कारण उनके खाते में धनराशि नहीं भेजी गई है जिससे यह काफी परेशान है