आज गाजीपुर जनपद में एडीजी जोन वाराणसी ब्रज भूषण का गाजीपुर भ्रमण कार्यक्रम हुआ। उन्होंने जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक गाजीपुर के साथ मीटिंग उसके बाद जिलाधिकारी ऑफिस में बने कोरोना कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया । साथ ही ड्यूटी में लगे कर्मचारियों से कंट्रोल रूम में आ रही लोगों की समस्याओं के बारे में भी जानकारी लिए सुनें पूरी जानकारी.....
गाजीपुर जनपद के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जखनियां के जच्चा बच्चा केन्द्र की डॉक्टर साहब का साक्षात्कार जिन्होंने क्या कहा सुनें ऑडियो क्लिक कर पूरी जानकारी.......
लॉकडाउन के नियमों को अब लोग धीरे -धीरे जीने के तरीकों में उतार रहे हैं और प्रयास शुरू कर रहे हैं जैसे ही सुबह के 8: 00 बज रहे हैं लोग अपनी जरूरत की समान लेने के लिए निकलना चालू कर दे रहे हैं और 10:00बजते ही घरों में चले जा रहे हैं जिससे संक्रमितों की संख्या का आंकड़ा डेली की रेसियों में अब कम हो सकती हैं बस जरूरत हैं तो हर भारतिय को सरकार के निर्देश का पालन करना और बचाव के तरीके ढूढ़ना । क्योंकि पूरे भारत वर्ष में अब तक पिछले 24 घंटे में 826 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं और 28 लोगों की इस वायरस से मौत हुई है। वहीं, संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 12,759 हो गई है। इनमें से 10,824 मामले सक्रिय हैं, 1514 लोग स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 420 लोगों की अब तक मौत हो चकी है ।आपका अपना सामुदायिक मीडिया चैनल-सबसे आगे, सबसे पहले हर पल -पल की खबरें सुनें *09266300111 पर मिस कॉल कर जिले का हर छोटी बड़ी खबर सुने और 3 नंबर का बटन दबा कर अपनी समस्या या प्रतिक्रिया भी साझा करे। यदि आप समार्टफोन उपयोगकर्ता है! तो मोबाईल वाणी एप्प् प्ले स्टोर से डाउनलोड कर जिले से सम्बंधित हर छोटी बड़ी खबर को एप्प् पर सुने और लाल वाली माइक बटन दबा कर अपनी समस्या या प्रतिक्रिया भी रिकार्ड करे*। धन्यवाद
देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए सरकार ने गरीबों को पर यूनिट 5 किलो की दर से निशुल्क राशन देने का नियम बनाया है और यह लगभग सभी ग्राम सभाओं में बट भी रहा है लेकिन एक महिला से हुई बातचीत में उन्होंने बताया कि इन के सभी सदस्यों का नाम दर्ज ना होने से इन को पूरे यूनिट का राशन नहीं मिल पा रहा है जिससे यह काफी परेशान है पूरी जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर
कोरोना संक्रमण से पूरे देश में लाकडाउन-2 जारी हो गया है यानी दूसरी बार लॉकडाउन की अवधि को 3 मई तक बढ़ा दिया गया है इससे आम जीवन भी काफी प्रभावित हो रहा है किसान खेतिहर मजदूर व्यापारी सभी वर्गों के लोगों को तो समस्या हो ही रही है लेकिन अगर हमें कोरोना से बचना हो तो एकजुट होकर कोरोनावायरस के खिलाफ जंग लड़ना होगा इसी संदर्भ में जलालाबाद के निवासी प्रिंस जी से हुई खास बातचीत आइए जानते हैं कि सरकार द्वारा उठाए गए कदम पर इनकी क्या राय है तो पूरी जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर
देश में बढ रहे कोरोना वायरस से निपटने के लिए अब रेवतीपुए प्रधान संघ भी ने अपना सहयोग का हाथ बढाया है, प्रदेश के निदेशक पंचायत राज के निर्देश पर प्रधान संघ के ब्लाक अध्यक्ष एवं मेदनीपुर ग्राम प्रधान दीपक सिंह के नेतृत्व में प्रधान संघ की एक आवश्यक बैठक आहूत की गई जिसमें कोरोना वायरस जैसे संक्रमित बीमारी से निपटने के अपने एक माह का मानदेय 3500 रूपये के हिसाब से 39 प्रधानों ने सहयोग स्वरुप सर्वसम्मति से कुल 1लाख 35 हजार रूपये नगद आज जिलापंचायत राज अधिकारी अनिल कुमार सिंह को उनके आफिस में सौंपा। इस दौरान प्रधान संघ ने आश्वासन दिया कि जब भी जरूरत होगी इस महामारी से निपटने के लिए रेवतीपुर प्रधान संघ हमेशा आगे रहेगा ।साथ ही उस संंकट की घडी में हम सरकार के साथ कदम से कदम मिलाकर चलेगें । इस अवसर पर रेवतीपुर प्रधान संघ के अध्यक्ष एवं मेदनीपुर ग्राम प्रधान दीपक सिंह प्रधान संघ के उपाध्यक्ष राकेश राय लोहा, महामंत्री अरविन्द कुमार सिंह, रामेश्वर कुश्वाहा, विवेक राय, आदि मौजूद रहे ।
देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के 80 करोड लोगों को निशुल्क 5 किलो प्रति यूनिट की दर से राशन उपलब्ध कराने के लिए कहा था इसी क्रम में आज जलालाबाद ग्राम सभा में प्रति यूनिट 5 किलो की दर से चावल वितरित हो रहा है इसी संदर्भ में आइए हम बात करते हैं जलालाबाद के कोटेदार दिवाकर दुबे से और जानते हैं पूरी जानकारी
गाजीपुर जनपद जखनियां ब्लॉक हरदासपुर खुर्द के रहने वाले राहुल कुमार जी अच्छी और सुंदर तरीके से दिल्ली में रहते हुवे भी बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के जन्मोत्सव पर बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी और गौतम बुद्ध जी की तस्वीर रखकर लॉकडाउन के नियमों का पालन करते हुवे अपने घर में ही धूप दीप जलाकर व सभी प्रकार के भोजन बनाकर दीपावली के रूप में दलितों के मसीहा , दलितों के भगवान बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का जन्मोत्सव मनाये ।आपका अपना सामुदायिक मीडिया चैनल-सबसे आगे, सबसे पहले हर पल -पल की खबरें सुनें *09266300111 पर मिस कॉल कर जिले का हर छोटी बड़ी खबर सुने और 3 नंबर का बटन दबा कर अपनी समस्या या प्रतिक्रिया भी साझा करे। यदि आप समार्टफोन उपयोगकर्ता है! तो मोबाईल वाणी एप्प् प्ले स्टोर से डाउनलोड कर जिले से सम्बंधित हर छोटी बड़ी खबर को एप्प् पर सुने और लाल वाली माइक बटन दबा कर अपनी समस्या या प्रतिक्रिया भी रिकार्ड करे*। धन्यवाद
उत्तरप्रदेश राज्य गाजीपुर जिला जलालाबाद प्रखंड से उपेंद्र कुमार ने ग़ाज़ीपुर मोबाइल वाणी के माध्यम से दिनांक 14-04-20 को बताया कि ग़ाज़ीपुर मोबाइल वाणी पर दिनांक 14-04-20 की शाम 18:30 बजे एक खबर प्रसारित किया था। जिसका शीर्षक था "दुल्लाहपुर क्षेत्र की एक फेस विधुत हुई फॉल्ट पूरे क्षेत्र में कृषि सेवा हुई बाधित"। खबर में बताया गया था कि गाजीपुर जनपद के दुल्लाहपुर पॉवर हाउस से दुल्लाहपुर क्षेत्र में 1 फेस विधुत फॉल्ट होने से पूरे क्षेत्र के किसानों की इस समय गेहूं की मड़ाई चल रही है जो पूर्ण रूप से बाधित हो गई है यदि यह तत्काल सही नहीं हुआ तो आज और कल मौसम खराब होने के भी आसार हैं किसानों का बहुत नुकसान हो सकता हैं। खबर के प्रसारण के बाद लोगों को फारवर्ड करने के साथ ही विधुत विभाग के जे ई महोदय को खबर की सुचना दी गयी। जिसके बाद मात्र 1 घण्टे में ही एक फेस फॉल्ट सही करवाया गया। जिससे कृषि कार्य चालू हो गया है और अब किसानो के बीच काफी खुशी हैं ।
आज कंचन पुर ग्राम सभा में जिला पंचायत प्रतिनिधि अनिल पांडे हुआ भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष मनोज यादव ने संविधान निर्माता बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर मनाया सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखते हुए उन्होंने बाबा साहब अंबेडकर के विचारों और उनके आदर्शो पर चलने का संकल्प लिया आइए हम सीधे जुड़ते हैं भाजपा के मंडल अध्यक्ष मनोज यादव से और जानते हैं कि किस प्रकार कार्यक्रम का आयोजन हुआ