गाजीपुर जनपद के दुल्लाहपुर पॉवर हाउस से दुल्लाहपुर क्षेत्र में 1 फेस विद्युत फाल्ट होने से पूरे क्षेत्र के किसानों की इस समय गेहूं की मड़ाई चल रही है जो पूर्ण रूप से बाधित हो गई है यदि यह तत्काल सही नहीं हुआ तो आज और कल मौसम खराब होने के भी आसार हैं किसानों का बहुत नुकसान हो सकता हैं ऑडियो क्लीक कर सुनें पूरी जानकारी......
उत्तरप्रदेश राज्य ग़ाज़ीपुर जिला से प्रमोद वर्मा गाजीपुर मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि दिनांक 14-04-20 को बताया कि गाजीपुर मोबाइल वाणी पर दिनांक 06-04-20 को एक खबर का प्रसारण किया गया था। जिसका शीर्षक था "अब तक नहीं मिली केंद्र सरकार द्वारा ₹1000 की सहायता राशि". इस खबर में बताया गया था कि जलालाबाद ग्राम सभा के निवासी सावित्री को ₹1000 सरकार द्वारा सहयोग राशि नहीं प्राप्त हुई है जबकि सावित्री जी विधवा है। देश में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के कारण 21 दिनों का लॉक डाउन लगा हुआ है जिसके चलते लोगों को कोई समस्या ना हो इसलिए केंद्र सरकार ने 1• 70 लाख करोड़ का बजट पेश किया। जिसमें विधवा विकलांग और निराश्रित महिलाओं को ₹1000 आगामी 3 महीनों तक देने का प्रावधान रखा गया। इस खबर के प्रसारण के बाद यह ज्ञात हुआ कि सावित्री के अकाउंट नंबर में आधार लिंक न होने से खाते में पैसा नहीं आया है। इसके बाद संवादाता प्रमोद वर्मा द्वारा यूनियन बैंक के वेबसाइट पर जाकर आधार लिंक कर दिया गया। आधार लिंक करने के 1 सप्ताह बाद ही इनके अकाउंट में पैसा आ गया। इस कार्य हेतु सावित्री ने जानकारी दी कि पैसा उनके अकॉउंट में आ गया है और इससे वे काफी प्रसन्न हैं। इस कार्य हेतु उन्होंने गाजीपुर मोबाइल वाणी को धन्यवाद भी दिया।
आज स्वर्गीय अमरदेव सिंह वेलफेयर सोसाइटी के प्रबंधक दिनेश सिंह उर्फ बबलू जी के तरफ से रेवरिया, शिवपुर ,दुल्लहपुर कई जगहों पर राशन वितरण किया गया। जिसमे इनलोगो ने प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए जरूरतमंद लोगों के घर जाकर पूछ पूछ कर राशन वितरण किया गया ।जिनको जरूरत था उनको राशन दिया गया। लोग को सकुशल हाल-चाल भी लिया गया सहयोगी डब्ल्यू सिंह जी बबलू पांडे जी, धर्मू यादव जी, नारायण गुप्ता जी, प्यारे गिरी जी,हेमंत सिंह जी,मुन्ना कनौजिया जी (ग्राम प्रधान शिवपुर) इत्यादि लोग। इनके द्वारा राशन वितरण का कार्यक्रम कई दिनों से चल रहा है इनके घर पर सूर्यांस सिंह, माही सिंह के मेहनत से राशन पैकिंग का काम हो रहा है आइए सीधे जोड़ते हैं इनसे और जानते हैं कि कितने लोगों को राशन वितरित किया गया
प्रधानमंत्री मोदी जी ने बाबा साहब को किया याद ऑडियो क्लीक कर सुनें विस्तृत जानकारी
प्रधानमंत्री जी ने देश वासियों से मांगा 7 बातों के प्रति साथ सुनें विस्तृत जानकारी.......
आज 14 अप्रैल डाo भीम राव अम्बेडकर जयंती के दिन आप सभी लोग इक्कठा भीड़ न लगाऐ इस लाक डाउन के दौरान शासन के नियमो का करे पालन ऑडियो क्लिक कर सुने पूरी खबर
आज जलालाबाद ग्राम सभा में ग्राम प्रधान पति संतोष गुप्ता द्वारा सैकड़ों लोगों को मास्क वितरित किया गया इस मौके पर संतोष गुप्ता ने लोगों से यह निवेदन किया कि कोरोना जैसी खतरनाक बीमारी से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग एकमात्र उपाय है अगर हमें इस महामारी से बचना है तो अपने घरों में रहकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा इसी संबंध में हमारी बात एक ग्रामीण से हुई आइए जानते हैं इनके द्वारा की मास्क वितरण का क्या उद्देश्य था
कोरोना महामारी से निपटने के लिए PM ने देश में 21 दिन के लिए लॉकडाउन की घोषणा की हैं। जिससें सभी कामों पर इसका प्रभाव पड़ा है। विकास के सभी काम बंद हो गया है। लखनऊ में डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य ने लोक निर्माण विभाग समेत विभिन्न विभागों के निर्माण कार्यों को लेकर चर्चा की। डिप्टी CM ने कहा कि 15 अप्रैल से कंस्ट्रक्शन का काम शुरू किया जाय। उन्होंने कहा कि लंबे समय से रुके निर्माण कार्यों एक्सप्रेस वे हाईवे ओवर ब्रिज समेत विभिन्न निर्माण कार्यों को प्रारम्भ किया जाया। उन्होंने कहा कि फिलहाल लॉकडाउन के सभी नियमों को ध्यान में रख कर काम प्रारम्भ किया जाय । डिप्टी CM ने बताया कि इसके साथ ही 15 अप्रैल से ऑनलाइन रजिस्ट्री शुरू होगी निर्माण, शिक्षा, कृषि संबंधित कामकाज पर फैसले के लिए अलग-अलग कमेटियों का गठन किया गया। लॉकडाउन बढ़ाने पर केंद्र सरकार के आदेश के हिसाब से फैसला लिया जाएगा। यूपी के सामने भी कोरोना संक्रमण को रोकने के साथ-साथ ठप पड़ी अर्थव्यवस्था को फिर से रफ्तार देने की दोहरी चुनौती है।
दुल्लापुर थाना क्षेत्र के सबसे बड़े ग्राम सभा जलालाबाद में 163 केवीए का ट्रांसफार्मर जल जाने के कारण सैकड़ों घरों में अंधेरा छाया हुआ है एक तरफ को रोना संक्रमण के कारण लोग अपने घरों में रह रहे हैं दूसरी तरफ ट्रांसफार्मर जल जाने के कारण लोगों का घरों में रहना भी काफी मुश्किल हो गया है गर्मी के कारण लोगों का जीना बेहाल है बच्चे बड़े बुजुर्ग आदि सभी लोग इस से परेशान है
गाजीपुर जनपद के कुच्छ कोटेदार अपनी आदतों से बाज नही आ रहें हैं जिनपर अब प्रशासन ने विशेष ध्यान दिया है जहाँ अनियमितिता और धांधली की मिली शिकायतों की जांच के बाद डीएसओ कुमार निर्मलेंदु ने दो और कोटेदारों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराने के साथ ही उनका अनुबंध पत्र निलंबित कर दिया। आज देवकली ब्लाक के मुडरभा और देवकली ब्लाक के ही महमूदपुर पाली के कोटेदार खिलाफ एफआइआर दर्ज की गई। डीएसओ ने चेताया कि इस संकट की घड़ी में जो भी अनियमितता करेगा उसे बख्सा नहीं जाएगा।लॉकडाउन अवधि में अब तक जिले के कुल 15 कोटेदारों के खिलाफ कार्रवाई हो चुकी है।आगे भी कुच्छ जगहों की शिकायत मिलने पर की जायेगी । आपके भी क्षेत्र में किसी प्रकार की राशन को लेकर समस्या आ रही हो तो आप भी गाजीपुर मोबाइल वाणी के नि:शुल्क नम्बर - 09266300111 पर डालकर जानकारी उपलब्ध करवाएं आप द्वारा उपलब्ध समस्या का जल्द ही मोबाईल वाणी टीम द्वारा निस्तारण करवाने का प्रयास किया जाएगा ।