उत्तरप्रदेश राज्य के गाज़ीपुर ज़िला से रमेश सोनी ने गाज़ीपुर मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि जखनिया विकास खंड के जलालाबाद ग्राम सभा में पिछले 1 सप्ताह पहले ट्रांसफार्मर जल जाने के कारण ग्रामीण इलाके में बिजली की काफी समस्या उत्पन्न हो रही थी। इस खबर को 4 दिनों पहले गाजीपुर मोबाइल वाणी पर प्रसारित किया गया खबर प्रसारित करने के बाद जेई दुल्लहपुर व एसडीओ मरदह के मोबाइल नंबर पर फॉरवर्ड किया गया। फॉरवर्ड करने के बाद उनको इस घटना से रूबरू करवाया गया और उनसे जल्द ट्रांसफार्मर लगाने की बातचीत भी की गई इसके साथ-साथ कई ग्रामीणों ने भी इस संदर्भ में उनसे बात की जिसका परिणाम यह निकला कि 2 दिनों पहले ही यहां ट्रांसफार्मर लगा दिया गया और अब यहां पर बिजली पूरी तरह से आ रही है और ग्रामीण भी काफी खुश हैं और मोबाइल वाणी के इस प्रयास को धन्यवाद भी कर रहे हैं

उत्तरप्रदेश राज्य के गाज़ीपुर ज़िला से रमेश सोनी ने गाज़ीपुर मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि जखनिया ब्लाक के जफरपुर गाँव के कोटेदार द्वारा लोगों को यूनिट से कम राशन देने की समस्या से सम्बंधित खबर 24-07-2020 को दोपहर 3 बजे गाजीपुर मोबाइल वाणी के संवाददाता रमेश सोनी ने गाँव निवासी सन्दीप प्रजापति से इंटरव्यू लेकर खबर प्रमुखता से चलाया गया था और खाद्यान आपूर्ति अधिकारी अमित यादव, उपजिलाधिकारी सूरज कुमार यादव को फारवर्ड किया गया। तथा वाट्सएप ग्रुप पर भी साक्षा किया गया।जिसको संज्ञान में लेकर कोटेदार ने अनाज को सन्दीप के घर पर पहुँचाया व दुबारा ऐसा नही होगा इसकी अपील की।संदीप प्रजापति ने मोबाइल वाणी को धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि लोगों की समस्या को सुलझाने में मोबाइल वाणी व रमेश सोनी काफी लगनशील है।

किसानों के लिए चलाई गई महत्वपूर्ण योजना जिसके तहत किसानों को प्रति वर्ष 3 किस्तों में ₹6000 की धनराशि दी जाती है लेकिन कई ऐसे किसान है जिनको इस योजना का लाभ नहीं मिल रहा है ऐसे ही एक समस्या से पीड़ित किसान ने गाजीपुर मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि 1 साल पहले उन्होंने ऑनलाइन किया था वेबसाइट पर उनका नाम शो हो रहा है जिसमें नाम गलत होने के कारण अब तक उन्हें कोई किस नहीं प्राप्त हुई है इससे भी काफी परेशान है पूरी जानकारी के लिए क्लिक करें

उत्तर प्रदेश राज्य के गाजीपुर जिला से उपेंद्र कुमार ग़ाज़ीपुर मोबाइल वाणी के माध्यम से दिनांक 28-07-20 को बताया कि ग़ाज़ीपुर मोबाइल वाणी पर दिनांक 11-07-20 को एक खबर प्रसारित की गयी थी। जिसका शीर्षक था "जखनियां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रांगण में रास्ता जल जमाव बना जानलेवा ,फिसल कर घायल हो जा रहे हैं लोग "। खबर में जानकारी दी गयी थी कि गाजीपुर जनपद के जखनियां ब्लाक पर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रांगण में जल जमाव हो जाने से वहां आने वाले मरीजों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता हैं। लोग आए दिन फिसल कर गिर रहे हैं। डॉ के पास पहुँचने के लिए मरीजों व लोगों को कीचड़ से होकर गुजरना पड़ रहा  हैं ,यहां तक कि सभी स्वास्थ्य कर्मी भी उसी कीचड़ से होकर गुजरते हैं। जानकारी के अनुसार लोगों ने बताया कि कई बार इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों से की गई लेकिन कोई सुनवाई अब तक नहीं हुई। इस खबर को जिलाधिकारी महोदय, खण्ड विकास अधिकारी महोदय , मुख्य विकास अधिकारी महोदय ,व चिकित्साधिकारी गाजीपुर को सन्देश के माध्यम से सूचित किया गया तथा खण्ड विकास अधिकारी से मिल कर इन समस्याओं से अवगत कराया गया। जिसके बाद अधिकारियों ने वर्षो से रास्ते की समस्या से जूझ रहे लोगों को निजात दिलाया और साथ ही अब इंटरलॉकिंग का कार्य भी शुरू कर दिया गया है । इस कार्य हेतु आने जाने वाले लोगों ने मोबाइल वाणी को धन्यवाद एवं सराहना की।

उत्तरप्रदेश राज्य के ग़ाज़ीपुर जिला से प्रमोद वर्मा ने ग़ाज़ीपुर मोबाइल वाणी के माध्यम से दिनाँक 23/07/2020 को एक खबर प्रसारित किये थे जिसका शीर्षक था- बिजली का बिल अधिक आने से हो रही है काफी समस्या। इस खबर में बताया गया था कि जखनिया विकास प्रखंड के जलालाबाद ग्राम सभा के निवासी महीप चौहान जिनका बिजली का बिल काफी अधिक आ गया था। जबकि इन्होंने उपयोग भी कम किया था।बिजली का उपयोग कम होने के बावज़ूद बिजली बिल बढ़कर 12000 रूपए आ गया था। खबर प्रसारित करने के बाद बिजली विभाग के जेई सहित एसडीओ अभिषेक राय से इस संदर्भ में बातचीत किया गया तो उन्होंने मीटर का 2 मिनट का वीडियो ,बिजली बिल भुगतान का रसीद और आवश्यक कागजात सहित गाजीपुर कार्यालय पर बुलाया। बिजली ऑफिस जाने के बाद एसडीओ अभिषेक राय ने इनके बिल में सुधार कर दिया और उचित बिल 4300 रुपये का भुगतान किया। गाजीपुर मोबाइल वाणी के इस प्रयास से महीप चौहान काफी खुश है और मोबाइल वाणी को धन्यवाद भी दे रहे है ।

उत्तर प्रदेश राज्य के गाजीपुर जनपद में कोरोना संक्रमण व संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत हरदासपुर खुर्द में सफाई कर्मचारियों ने की साफ सफाई ऑडियो क्लिक कर पूरी जानकारी सुनें ........

प्रदेश सरकार के सख्त निर्देश के बावजूद गरीबो का हक छिनने पर तुले कोटेदार,,,खास वार्ता में बीजेपी के मण्डल अध्यक्ष डॉ विजय त्रिपाठी

मुख्यमंत्री के सपने पर पानी फेरते नजर आ रहे दुल्लहपुर के कोटेदार,राशन कार्ड धारक महिला रीमा चौहान से5किलो अनाज कटौती कररहे थे।लेकिन झगड़ने पर 2किलो अनाज पर डाका डाला ।सुने खास वार्ता

ग़ाज़ीपुर। श्रावण मास की शुक्लपक्ष की पंचमी तिथि 25 जुलाई को उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र व शिवयोग में नागपंचमी मनाई गई। पंचमी की तिथि 24 जुलाई को दोपहर 2 बजकर 33 मिनट से प्रांरभ होकर 25 जुलाई को दोपहर 12 बजकर 1 मिनट तक रही। नागपंचमी के अलावा प्रत्येक माह की पंचमी तिथि के देव नागदेवता ही होते हैं। ज्योतिषाचार्य के अनुसार नागपंचमी का ज्योतिष में काफी महत्व होता है। इस दिन जिन जातकों की कुंडली में कालसर्प, पितृदोष, सहित अन्य दोष होते है, उनका निवारण भी होता है। नागदेवता की पूजा आराधना कर लोग अपने घर में ही कालसर्प, पितरदोष आदि दोषों के प्रभाव को कम कर सकते हैं। इसके लिए जातक को नागपंचमी के दिन नागदेव के दर्शन करना चाहिए। साथ ही नागदेवता के निवास स्थल बांबी आदि की सुंगध, पुष्प, चंदन आदि से पूजा आराधना करना चाहिए। साथ ही नागदेवता के सामने अपने समर्पण स्वरूप दूध रखना चाहिए। हालांकि सांप दूध नहीं पीते हैं, लेकिन दूध का रंग सफेद होता है और यह समर्पण का प्रतीक माना जाता है। इसलिए प्राचीनकाल से यह मान्यता है कि नागदेवता के सामने अपना समर्पण करने से वह कभी नुकसान नहीं पहुंचाते हैं। कोरोना महामारी के चलते इस समय किसी भी देवता अथवा भगवान की मूर्ति को छूना मना है। साथ ही किसी भी मंदिर में नागदेवता पर दूध आदि अर्पित नहीं कर सकते हैं। इसलिए भक्त अपने घरों पर ही नागदेवता की पूजा अर्चना किये। ग़ाज़ीपुर। श्रावण मास की शुक्लपक्ष की पंचमी तिथि 25 जुलाई को उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र व शिवयोग में नागपंचमी मनाई गई। पंचमी की तिथि 24 जुलाई को दोपहर 2 बजकर 33 मिनट से प्रांरभ होकर 25 जुलाई को दोपहर 12 बजकर 1 मिनट तक रही। नागपंचमी के अलावा प्रत्येक माह की पंचमी तिथि के देव नागदेवता ही होते हैं। ज्योतिषाचार्य के अनुसार नागपंचमी का ज्योतिष में काफी महत्व होता है। इस दिन जिन जातकों की कुंडली में कालसर्प, पितृदोष, सहित अन्य दोष होते है, उनका निवारण भी होता है। नागदेवता की पूजा आराधना कर लोग अपने घर में ही कालसर्प, पितरदोष आदि दोषों के प्रभाव को कम कर सकते हैं। इसके लिए जातक को नागपंचमी के दिन नागदेव के दर्शन करना चाहिए। साथ ही नागदेवता के निवास स्थल बांबी आदि की सुंगध, पुष्प, चंदन आदि से पूजा आराधना करना चाहिए। साथ ही नागदेवता के सामने अपने समर्पण स्वरूप दूध रखना चाहिए। हालांकि सांप दूध नहीं पीते हैं, लेकिन दूध का रंग सफेद होता है और यह समर्पण का प्रतीक माना जाता है। इसलिए प्राचीनकाल से यह मान्यता है कि नागदेवता के सामने अपना समर्पण करने से वह कभी नुकसान नहीं पहुंचाते हैं। कोरोना महामारी के चलते इस समय किसी भी देवता अथवा भगवान की मूर्ति को छूना मना है। साथ ही किसी भी मंदिर में नागदेवता पर दूध आदि अर्पित नहीं कर सकते हैं। इसलिए भक्त अपने घरों पर ही नागदेवता की पूजा अर्चना किये। सदियों बाद पहली बार ऐसा हुआ जब कुश्ती-दंगल के अखाड़े सूने रहें और न ही पहलवान धरती चूमकर दांव आजमा सकें। पिछले वर्ष पर निगाहें डालकर देखा जाए तो नागपंचमी के आगमन को लेकर बच्चों व युवाओं में खासा उत्साह रहता था। नगर सहित जनपद के विभिन्न क्षेत्र के अखाड़ों पर दंगल व प्रदर्शन की तैयारियां काफी पहले से आरंभ हो जाती थी और अखाड़ों की मिट्टियों को तैयार किया जाने लगता था लेकिन इस बार कोरोना के चलते यह सब मुमकिन नहीं हो सका। ऐसे में इस वर्ष अखाड़ों पर होने वाले दंगल के शोर नहीं सुनाई पड़ें। डालकर देखा जाए तो नागपंचमी के आगमन को लेकर बच्चों व युवाओं में खासा उत्साह रहता था। नगर सहित जनपद के विभिन्न क्षेत्र के अखाड़ों पर दंगल व प्रदर्शन की तैयारियां काफी पहले से आरंभ हो जाती थी और अखाड़ों की मिट्टियों को तैयार किया जाने लगता था लेकिन इस बार कोरोना के चलते यह सब मुमकिन नहीं हो सका। ऐसे में इस वर्ष अखाड़ों पर होने वाले दंगल के शोर नहीं सुनाई पड़ें।

बिजली विभाग विद्युत चोरी करने वालों के लिए सघन चेकिंग अभियान चला रही है जिसके तहत बिजली विभाग ने गुरुवार को सघन विद्युत चेकिंग अभियान चलाकर पृथ्वीपुर उपकेंद्र के बरेंदा और गुलालसराय गाँव में चोरी से चला रहे पंपसेट और अवैध विद्युत उपभोग कर रहे 7 लोगो के खिलाफ विद्युत चोरी का मुकदमा दर्ज किया।साथ ही 5 बकायेदारो के कनेक्शन भी काटे गए और बकायदारों से साढ़े तीन लाख रुपये की बकाया राशि भी वसूली गई।एसडीओ अभिषेक कुमार राय ने बताया कि विद्युत चोरी करने वालो को किसी भी हाल में नही बक्शा जाएगा।चेकिंग अभियान से पृथ्वीपुर उपकेंद्र के गांवों में हड़कम्प मचा रहा।एसडीओ ने उपकेंद्र के जेई नीरज कुमार सोनी को अभियान चलाकर विधुत चोरी कर रहे लोगों पर मुकदमा पंजीकृत कराने का निर्देश दिया। वहीं अभिषेक कुमार राय ने बताया कि आने वाले समय में दुल्लहपुर पावर हाउस सहित अन्य क्षेत्रों में भी सघन चेकिंग अभियान चलाया जाएगा और विद्युत चोरी करने वालों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी