उत्तर प्रदेश राज्य के गाजीपुर जनपद जखनियां ब्लाक के नई बाजार में "सच का दम "अभियान के तहत छोटेलाल जी से लिया गया साक्षात्कार ऑडिओ क्लिक कर पूरी जानकारी सुनें .....
गाजीपुर जनपद के जखनियां ब्लाक के नई बाजार में सच का दम अभियान के तहत मनिहार सिंह से लिया गया साक्षात्कार जिसमें उन्होंने बताया कि हम लोग बहुत प्रयास किये लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ आवेदन देने का ।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडिओ क्लिक कर पूरी जानकारी सुनें ......
गाजीपुर जनपद के लेदिहाँ ग्रामसभा में गाँव के विकास के लिए महिलाओं ने उठाया आवाज ऑडियो क्लिक कर पूरी जानकारी सुनें ......
उत्तर प्रदेश राज्य के गाजीपुर जनपद जखनियां ब्लॉक के लेदिहां ग्रामसभा के एक छोटी सी बस्ती नई बाजार के लोग आज भी कीचड़ में अपना जीवन व्यतीत कर रहे हैं कई बार सरकार बदली , कई बार प्रधान बदले ,कई बार जिलापंचायत सदस्य बदले लेकिन इस गाँव की हालत नहीं बदली जिस सम्बन्ध में ग्रामीणों ने बताया कि कई बार इसकी सूचना उच्च अधिकारियों की दी गई लेकिन कही कभी भी कोई सुनवाई नहीं हो रही हैं आज भी लोग कभी भी यदि इमरजेंसी में कही किसी की तवियत खराब होती हैं तो लोगों को उसी कीचड़ से हो कर गुजरना पड़ता हैं कभी किसी एमरजेंसी में 112व 108 पर सहायता के लिए फोन भी किया जाता हैं तो गाड़ी में सड़क रोड पर ही खड़ी हो जाती हैं प्रशासन व एम्बुलेंस वाले कहते हैं रोड पर आइए गाँव में गाड़ी नहीं जा पायेगी इस दुर्दसा की कई बार शिकायत की गई लेकिन कभी इसकी सुनवाई नहीं हुई वहीं एक महिला नें बताया कि विधायक त्रिवेणी राम व जिला पंचायत सदस्य अनिल कुमार पाण्डेय जी तो चुनाव के समय हम महिलाओं को माता बहिन बोल कर गोड भी परे लेकिन जितने के बाद आज तक हमारे गाँव में नहीं आये की हम लोग किस तरह इस कीचड़ में आ जा रहे हैं ,ओ किस मुँह से दोबारा आएंगे वोट माँगने आयेंगे विधायक जी को तो कोई देखा भी नहीं हैं आखिर हम लोग किससे शिकायत करें कौन हमें इन परेशानियों से मुक्ति दिलाएगा ,यदि इस बार नहीं सुनवाई होती हैं तो हम पूरे ग्रामीण यह आंदोलन जिलाधिकारी व मुख्यमंत्री ,प्रधानमंत्री तक ले जायेंगे ।
उत्तरप्रदेश राज्य के गाज़ीपुर ज़िला से प्रमोद वर्मा ने गाज़ीपुर मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि जखनियां विकासखंड के जलालाबाद ग्राम सभा में जल निगम की टंकी से जल की आपूर्ति ना होने के कारण ग्रामीणों को काफ़ी परेशानी हो रही थी। जिसके चलते ग्रामीणों ने जल निगम की टंकी के पास प्रदर्शन कर नाराजगी भी व्यक्त की थी। इस ख़बर को दिनांक 18 जुलाई 2020 को गाज़ीपुर मोबाइल वाणी पर प्रसारित किया गया। जिसका शीर्षक था : 'जल निगम की टंकी पर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन ,पानी की सप्लाई ना होने से हो रही है काफी समस्या '। इस ख़बर को प्रसारित करने के बाद इसे जल निगम के जूनियर इंजीनियर के मोबाइल नंबर पर फॉरवर्ड कर उनसे बात किया गया। इस पर जूनियर इंजीनियर ने बताया कि उचित मात्रा में वोल्टेज ना मिलने के कारण टंकी का संचालन नहीं हो पा रहा है। पुनः इस संदर्भ में एसडीओ मरदह से कम वोल्टेज की समस्या के संदर्भ में बात हुई तो उन्होंने इसे तत्काल संज्ञान में लेकर सही करा दिया। जिससे यहां अब जल की आपूर्ति हो रही है और ग्रामीण काफी खुश हैं। इस सन्दर्भ में जलालाबाद निवासी एक ग्रामीण मुकेश कुमार जयसवाल ने बताया कि जल निगम से पानी आपूर्ति की समस्या क़रीब दो महीनें से थी। ग्रामीणों को पानी की बहुत समस्या होती थी। ग्रामीणों ने रोष प्रदर्शन भी किया था। गाज़ीपुर मोबाइल वाणी के द्वारा इस समस्या से अधिकारियों को अवगत कराया गया जिससे इसे अब सही कर दिया गया है। सभी ग्रामीण अब खुश है और गाज़ीपुर मोबाइल वाणी की इस सराहनीय भूमिका की प्रशंसा भी कर रहे है।
गाजीपुर में आज कोरोना विस्फोट हुआ है और 69 नये कोरोना पाजिटिव केस सामने आये हैं।जनपद में एक दिन में पाजिटिव मरीजों की ये सबसे बड़ी संख्या है।आज कुल 576 लोगों की रिपोर्ट आयी है जिसमें 69 लोग कोरोना पाजिटिव पाये गये हैं।आज आये केस में सबसे ज्यादे केस सदर क्षेत्र के मिश्रबाजार इलाके से हैं जहां 25 के करीब लोग कोरोना पाजिटिव पाये गये हैं।बता दें मिश्र बाजार शहर का मुख्य बाजार है और सदर कोतवाली,महिला जिला अस्पताल और महिला थाना इसी क्षेत्र में आते हैं।इसके अलावा शहर के अन्य हिस्सों से भी लगातार कोरोना पाजिटिव केस सामने आ रहे हैं।शहर के छोटा महादेवा इलाके से पिछले चार दिनों में 5 कोरोना पाजिटिव केस सामने आ चुके हैं पर इस इलाके को आज सील किये जाने के आदेश जिला प्रशासन द्वारा जारी किये गये हैं।अब शहर के मिश्र बाजार,नवापुरा और छोटा महादेवा इलाके को पूरी तरह से सील किया जा रहा है।जिला प्रशासन पाजिटिव आये मरीजों को सहेड़ी स्थित लेवल 1 अस्पताल में भर्ती करा रहा है और उनके संपर्क में आये लोगों का सैंपल लिया जा रहा है।आज जिला अस्पताल में तैनात एक डाक्टर भी कोरोना पाजिटिव पाये गये हैं जिससे जिला अस्पताल भी अब रेड जोन में आ गया है जहां सैकड़ों मरीज रोज इलाज के लिये आते हैं।यदि कोरोना केस की बात करें तो जनपद में अब कुल कोरोना पाजिटिव केस 570 हो गये हैं।एक पांच वर्षीय बच्ची समेत कुल 7 कोरोना मरीजों की जनपद में मौत हो चुकी है और अबतक कुल 379 कोरोना मरीज रिकवर हो चुके हैं।अभी जनपद में कुल कोरोना पाजिटिव केस 570 जबकि एक्टिव केस 176 हैं।एसडीएम सदर प्रभास कुमार का कहना है कि पिछले दिनों मिश्र बाजार में सैंपल ज्यादा लिए गये हैं इसलिये यहां पाजिटिव केस ज्यादा सामने आ रहे हैं पर पाजिटिव आये मरीजों को तुरंत अस्पताल में भर्ती न करना और उन क्षेत्रों को तत्काल सील न करना जिला प्रशासन की लापरवाही की ओर भी इशारा करता है जैसा कि सदर क्षेत्र के छोटा महादेवा में देखने को मिला जहां कल तक 5 पाजीटिव केस आने के बाद भी आज उस इलाके को सील करने के निर्देश दिये गये हैं।अब जनपद में कोरोना विस्फोट शुरू हो चुका है और सभी संक्रमण एक-दूसरे से संपर्क में आने से ही हुए हैं न कि केवल बाहर से आये व्यक्तियों के और ऐसी स्थिति में किसी भी तरह की लापरवाही बेहद भारी पड़ सकती है।
उत्तर प्रदेश राज्य के गाजीपुर जनपद में रविवार को जिले में कोरोना बम ने जोरदार ब्लास्ट किया। जिसके चलते संक्रमितों के कुल आंकड़े में जबरदस्त इजाफा देखने को मिला। आज 69 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए है। जिनमें से शहर के मिश्रबाजार में 24, नवापुरा में 7, मारकिनगंज में 6 और सैदपुर में 9 केस शामिल हैं। इसके अलावा भी कई संक्रमित मामले जिले के विभिन्न क्षेत्रों से प्रकाश में आए हैं ऑडिओ क्लिक कर पूरी जानकारी सुनें ......
उत्तर प्रदेश राज्य के गाजीपुर जनपद में सुहवल थाना अन्तर्गत ढढनी रणवीर राय में आज शव दफनाने को लेकर अचानक दो पक्ष के लोग आमने-सामने आ गये। बताया जा रहा है कि ढढनी रणवीर राय निवासी रामव्यास राम 70 को काफी दिनों पहले मलसा ढढनी रोड किनारे ढढनी रणवीर राय मौजे में शासन के द्वारा करीब चार मंशा जमीन पट्टा की गई थी, परिजनों के मुताबिक रामव्यास राम ने अपने परिजनों से पूर्व में कहा था कि अगर कभी भी उनकी मृ्त्यू हो जाए तो उनके शव को पट्टे वाली जमीन में दफना दिया जाए जो उनकी हार्दिक इच्छा थी, मृतक के पुत्र ने बताया कि उसके पिता का निधन अचानक देर रात्रि को हो गया, जिसके बाद उनकी इच्छा अनुरूप पूरे विधि विधान से उनके शव को शासन के द्वारा मिले पट्टे वाली जमीन पर दफनाने के लिए परिजनों व अन्य लोगों संग चले, वह परिजनों संग ज्योही वहाँ पहुंचा कि गाँव के ही राजनारायण कुश्वाहा कुछ लोगों संग पहुँच जमीन को अपना बताते हुए शव को दफनाने से रोक दिया। विवाद की सूचना मिलते ही पुलिस हलकान हो गई उपनिरीक्षक देवेन्द्र बहादुर सिंह ने सूझबूझ दिखाते हुए दोनों पक्षों एवं राजस्वकर्मी से वार्ता के उपरांत दूसरे पक्ष के लोग मान गये विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो क्लीक कर पूरी जानकारी सुनें ....
उत्तरप्रदेश राज्य के गाज़ीपुर ज़िला से प्रमोद वर्मा ने गाज़ीपुर मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि उन्होंने दिनांक 22 मई 2020 को जलालाबाद निवासी एक किसान दिलशेर अहमद का साक्षात्कार लेकर गाज़ीपुर मोबाइल वाणी पर एक ख़बर प्रसारित किया था। जिसमे किसान दिलशेर अहमद ने बताया था कि सरकारी नलकूप जिससे किसानों की फसलों की खेती होती थी, सिंचाई के लिए यह नलकूप एकमात्र ही साधन था। जो पिछले दो महीने से ख़राब पड़ा हुआ है । नलकूप ख़राब होने से उनकी फसलों की स्थिति काफी दयनीय हो गई है। कई बार अधिकारियों को इसकी सूचना दी गई लेकिन उन्होंने इस पर कोई संज्ञान नहीं लिया। इस खबर को गाजीपुर मोबाइल वाणी पर प्रसारित करने के बाद प्रखंड के जेई व जिला स्तरीय अधिकारियों के मोबाइल नंबर पर फॉरवर्ड किया गया जिसपर अधिकारियों ने लॉक डाउन के बाद नलकूप की मरम्मति की बात कही। इसके बाद अधिकारियों को कई बार फोन करके इस समस्या से रूबरू करवाया गया। जिसका असर यह हुआ कि अधिकारियों ने ख़बर को संज्ञान में लेकर जून महीनें में आकर मोटर की मरम्मति के लिए नलकूप से निकाल कर ले गए अब क़रीब एक सप्ताह पहले मोटर को नलकूप में जोड़कर नलकूप सही कर दिया गया है। अब ग्रामीणों को पानी की समस्या से निजात मिल चुकी है। किसानों में खुशी है। एक किसान के बेटे शमशेर अहमद ने बातचीत में बताया कि अब नलकूप का प्रयोग अच्छे से हो रहा है। खेतों को पानी मिल रहा है जिससे सभी किसान खुश हैं और मोबाइल वाणी को भी धन्यवाद दे रहे हैं।
उत्तर प्रदेश राज्य गाजीपुर जनपद दुल्लाहपुर थाना क्षेत्र के जलालाबाद चौराहे पर आज अभियान चलाकर बेवज़ह घूम रहे लोगों का व बगैर मास्क घूम रहे लोगों पर दुल्लाहपुर थाना पुलिस ने CO राजीव द्विवेदी जी की मौजूदगी में चालान काटा तो कुछ से जुमार्ना वसूल कर छोड़ दिया गया । जिस सम्बंध में राजीव द्विवेदी जी ने बताया कि शासन के लाख निर्देश के वावजूद अभी भी कुच्छ लोग वेवजह सड़को पर घूम रहे हैं जिनके लिए यह अभियान चलाया जा रहा हैं। हर क्षेत्र में पुलिस इस अभियान के तहत चालान काट रही हैं जिससे कि वेवजह घूम रहे लोगों पर अंकुश लगाया जा सके जिससे उनके साथ ही उनके परिवार को भी इस भयावह परिस्थितियों में कोरोना संक्रमण से व संचारी रोग से बचाया जा सके।