उत्तर प्रदेश राज्य के गाजीपुर जनपद जखनियां ब्लॉक क्षेत्र के रघुनाथपुर भडेवर ग्रामसभा से मिना देवी पत्नी रविन्द्र राम निवर्तमान प्रधान व भावी जिलापंचायत सदस्य पद जखनियां तृतीय से उमीदवार एक ईमानदार व कर्मठ मुखिया के रूप में अपने ग्रामसभा में कार्य किये हैं जिनके द्वारा पूरे कार्यकाल में रघुनाथपुर भडेवर ग्रामसभा के विकास के लिए काफी कार्य कराए गए हैं जिन्होंने गाँव में खड़ंजा, स्ट्रीक लाइट,सोलर पम्प ,सामुदायिक शौचालय, पंचायत भवन ,तालाब का सुन्दरीकरण आदि विकास के कार्य ग्रामसभा में कराये गए हैं और अब पूरे क्षेत्र का एक मुखिया के रूप में प्रतिनिधित्व करना चाहते हैं इनसे जब मेरा मुखिया कैसा हो रविन्द्र राम जी से चर्चा हुई तो उन्होंने बताया कि मुखिया विकास चाहने वाला हो

उत्तर प्रदेश राज्य जलालाबाद के गाजीपुर जनपद जखनियां से उपेंद्र कुमार ने गाजीपुर मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि तहसील क्षेत्र में पर्चा दाखिला को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं जिसमें बैरिकेडिंग , टेन्ट ,नामांकन टेबल व उसपर तैनाती की व्यवस्था कर दी गई हैं उपजिलाधिकारी सूरज कुमार यादव नें जानकारी दी कि जखनियां तहसील के सभी मतदान केन्द्रों व ब्लाक परिसर में नामांकन के लिए व्यवस्था पूरी हो चुकी हैं जिसमें मनिहारी में कुल 109 मतदान केन्द्र बनाये गए हैं जिसमें 30 सम्बेदनशील हैं 42 अतिसंबेदनशील और 11 अतिसंबेदन शील प्लस हैं जिनके प्रत्याशियों के नामांकन के लिए मनिहारी ब्लॉक परिसर में कुल 22 टेबल बनाये गए हैं जिनमें 14 प्रधान व ग्रामपंचायत सदस्य के लिए 8 टेबल क्षेत्र पंचायत सदस्य (BDC ) के लिए बनाए गए हैं ,सादात में कुल 53 मतदान केन्द्र बनाये गए हैं जिसमें 33सम्बेदन शील 14 अतिसंबेदन शील 6 अतिसम्बेदनशील प्लस हैं जबकि उनके प्रत्याशियों के नामांकन के लिए कुल 20 टेबल बनाये गए हैं जिसमें 13 ग्रामप्रधान व ग्रामपंचायत सदस्यों के लिए 7 टेबल क्षेत्र पंचायत सदस्य (BDC)के लिए बनाये गए हैं, वहीं जखनियां ब्लॉक में कुल 102 मतदान केन्द्र बनाये गए हैं जिसमें 35 सम्बेदनशील 24 अतिसंबेदनशील और 10 अतिसंबेदनशील प्लस बनें हैं जिनके प्रत्याशियों के लिए कुल 20 टेबल बनाये गए हैं जिनमें 12 ग्रामप्रधान व 8 क्षेत्र पंचायत सदस्य (BDC)के लिए बनाये गए हैं ।जहां के लिए उन्होंने बताया कि सभी प्रत्याशियों को कोविड -19के नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा जिनके पास मास्क सेनिटाइजर व शोसल डिस्टेंस का होना आवश्यक हैं मतदान केन्द्र स्थल तक केवल प्रत्याशी व उनके प्रस्तावकों को ही इन्ट्री दी जाएंगी बाकी किसी भी जलूसों व स्पोटरों को बैरिकेडिंग पर ही रोक दिया जाएगा सभी लोग शान्ति के साथ नामांकन करें किसी प्रकार से अशान्ति फैलाने पर संबंधित के खिलाफ विधिक कार्यवाही की जाएगी।

उत्तर प्रदेश राज्य के गाजीपुर जनपद जखनियां तहसील के जलालाबाद चौराहे के ठीक बगल में गाजीपुर-आजमगढ़ मार्ग पर यू०बी ०आई०के बगल में उ०प्र०कौशल विकास मिशन प्रशिक्षण केन्द्र जलालाबाद व दुल्लहपुर -गाजीपुर दोनों जगह दोनों प्रशिक्षण केन्द्र सरकार के लाख निर्देश आदेश के वावजूद शोसल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ाते हुवे चल रहे हैं जिसमें जलालाबाद में कुल-108 और दुल्लहपुर में कुल -216 की संख्या में छात्र हैं जिनको दो शिफ्ट में पढ़ाया जाता हैं जिसमें जलालाबाद में कुल 4 कमरे हैं लेकिन लैब की व्यवस्था केवल 2 ही रूमों में उपलब्ध हैं जिसमें सभी छात्रों के इकट्ठे ही प्रयोग शाला में बैठने की व्यवस्था हैं ,जब कौशल विकास मिशन संचालक पंकज कुमार चौहान जी से पूछा गया तो उन्होंने जानकारी दी कि हमें बन्द करनें का कोई निर्देश नहीं दिया गया हैं जिससे हम बन्द नहीं करेंगे जब निर्देश मिलेगा तो बन्द किया जाएगा ।

उत्तर प्रदेश राज्य के गाजीपुर जिला के जखनियाँ प्रखंड से उपेंद्र कुमार ने ग़ाज़ीपुर मोबाइल वाणी के माध्यम से दिनांक 13-04-2021 को बताया कि उन्होंने ग़ाज़ीपुर मोबाइल वाणी पर दिनांक 08-04-2021 को एक खबर प्रसारित किया था । जिसमें यह बताया गया था कि ब्लॉक जखनियाँ में ग्राम पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए नामांकन पत्रों की बिक्री निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य पर किया जा रहा है। इस ख़बर को गाजीपुर मोबाईल वाणी पर चलाई गई थी,जिसमें खुद एक उम्मीदवार ने इस बात का खुलासा करते हुए मोबाईल वाणी के माध्यम से बताया था कि हर कागजों में कालाबाजारी की जा रही हैं। जिसके बाद जिलाधिकारी के द्वारा दूरभाष पर दिये गये निर्देश के क्रम में उप जिलाधिकारी जखनियाँ ने इस कार्य की पुष्टि के लिए जखनियाँ के नायब तहसीलदार जयप्रकाश को ग्रामीण के भेष में ब्लाक भेजकर जाँच करायी जिसमें पाया गया कि  क्षेत्र पंचायत सदस्य बी.डी.सी. पद हेतु आरक्षित श्रेणी का नामांकन पत्र जिसका निर्धारित मूल्य 150 रूपए मात्र है ,उसे 200 रूपये में कनिष्ठ सहायक सतीश कुमार द्वारा बेचा जा रहा था। इस शिकायत की शत-प्रतिशत पुष्टि कर उपजिलाधिकारी जखनियाँ ने उक्त कर्मचारी को ग्राम पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए नामांकन पत्रों की निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य पर बिक्री किये जाने को लेकर सुसंगत धाराओ में पंजीकृत कराते हुए थाना भुड़कुडा में थानाध्यक्ष को सुपुर्द कर दिया गया। वहीं जब कनिष्ठ सहायक सतिश से इस पर ज़वाब माँगा गया तो उन्होंने कहा कि पैसा वापस करने पर साहब द्वारा नहीं लिया गए और उनकी मोबाइल छीन कर पुलिस बुलाकर थाने भेजवा दिया। इस पूरे मामले की जाँच उच्चस्तरीय से की जा रही है।

उत्तर प्रदेश राज्य के गाजीपुर जनपद जखनियां तहसील क्षेत्र के दुल्लाहपुर बाजार में दृष्टि दी कंपटीशन एकेडमी टीवीएस एजेंसी के बगल में रामा फ्लैट के सामने दुल्लाहपुर गाजीपुर यू०पी० टेट शिक्षक भर्ती परीक्षा बैच के सभी छात्र छात्राओं ने कोचिंग बंद होने का ऐलान होते ही सरकार के फरमान के विरोध में दुल्लापुर बाजार दुल्लापुर स्टेशन व NH-67 गाजीपुर आजमगढ़ मार्ग पर हजारों की संख्या में मौन जुलूस निकालकर शान्ति पुर्वक प्रदर्शन किए जिनकी मांग है कि सरकार हमे कोई नियम बताए कोई टेस्ट करवाये हम सभ टेस्ट करवाने व नियमो को मानने को तैयार हैं साथ ही उनका कहना था कि जहाँ चुनाव में रैलियां हो रहीं हैं वहाँ कोरोना नहीं हो रहा हैं और कोचिंग में हर नियमों का पालन करते हुवे शिक्षा हासिल करेंगे तो कोरोना हो जाएगा जिस सम्बन्ध में छात्रा रेशमी तिवारी से हुई खास वार्ता ऑडियो क्लिक कर पूरी जानकारी सुनें .......

उत्तर प्रदेश राज्य के गाजीपुर में त्रिस्तरीय सामान्य निर्वाचन 2021 को सकुशल एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से आज जिलाधिकारी एम पी सिंह ने जनपद के विभिन्न विकास खण्डो का स्थलीय निरीक्षण कर वहा बनाये गये नामांकन स्थल, मतगणना स्थल, पार्टी रवानगी स्थल एवं स्ट्रांग रूम  का स्थलीय निरीक्षण कर आवश्य दिशा निर्देश दिये जिलाधिकारी ने आज जनपद के विकास खण्ड देवकली, सैदपुर, सादात मनिहारी, बिरनो क्षेत्र में बनाये गये पाटी रवानगी स्थल, मतगणना स्थल, एंव स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होने मूलचन्द्र महाविद्यालय होलीपुर देवकली में  बनाये गये स्ट्राग रूम मे खिड़कियो की मरम्मत कराने तथा  उसे ज्वाईन्ट कराते हुए वहा सी सी टी वी कैमरा लगाने का निर्देश दिया। पं0दीन दयाल उपाध्याय राजकीय महाविद्यालय सैदपुर में स्ट्रांगरूम में सी सी टीवी कैमरा लगाने तथा विकास खण्ड सैदपुर में नामांकन स्थल पर नाली की मरम्मत कराने का निर्देश दिया। बापू महाविद्यालय सादात में पार्टी रवानगी स्थल को समतल कराते हुए साफ-सफाई का निर्देश दिया निरीक्षण के दौरान उन्होने समबन्धित विकास खण्ड अधिकारियो को मतदान केन्द्रो,पाटी रवानगी स्थल, मतगणना स्थल  पर साफ-सफाई, लाईटिंग, प्रकाश, रैम्प की व्यवस्था, पेयजल, बैरीकेटिंग, टेन्टे, शौचालय की उपलब्धा सुनिश्चित कराने का सख्त निर्देश दिया। मौके पर उपजिलाधिकारी सैदपुर विक्रम सिंह,  उपजिलाधिकारी सदर अनिरूद्ध प्रताप सिंह, तहसीलदार सदर सैदपुर एवं जखनियां सम्बन्धित विकास खण्ड अधिकारी उपस्थित रहे ऑडियो क्लिक कर पूरी जानकारी सुनें .............

उत्तर प्रदेश राज्य के गाजीपुर जनपद जखनिया तहसील स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर कोरोना कॉल में 108 नंबर एंबुलेंस के चालक ई एम टी बृज भूषण सिंह को उत्कृष्ट कार्य करने पर प्रदेश में पांचवा व जनपद में पहला स्थान मिला ।इन्होंने कोरो ना कॉल में जरूरतमंदों की जन सुविधाओं के साथ कोरोना वायरस से पीड़ितों की मदद के लिए चढ बढ़ कर कार्य करने पर उन्हें जनपद में पहला स्थान तथा प्रदेश में पांचवां स्थान मिला । जिसके लिए शासन द्वारा प्रशस्ति पत्र जिला चिकित्सा गाजीपुर के प्रांगण में स्वास्थ्य विभाग के जिला एरिया मैनेजर दीपक कुमार राय ने एक प्रशस्ति पत्र दिया। कहा कि यह कोरो ना काल मे अपनी जान हथेली पर रखकर तथा स्वयं को सुरक्षित रखते हुए दिन हीन व कोरोना से पाजिटिव मरीजों की तबीयत खराब होने पर उन्हें भरपूर सेवा देकर एक उत्कृष्ट कार्य किया। जो स्वास्थ्य विभाग के लिए प्रेरणा के स्रोत बने हैं ।इनके लिए किए गए कार्यों के पथ पर चलने का आवाहन भी किया। मौके पर प्रोग्राम प्रबंधक प्रवीन कुमार श्रीवास्तव अखंड सिंह गौरव सिंह सहित एंबुलेंस के कर्मचारी रहे ऑडियो क्लिक कर पूरी जानकारी सुनें ...........

उत्तर प्रदेश राज्य के गाजीपुर जनपद जिलाधिकारी एम पी सिंह की अध्यक्षता आज विकास कार्याे की 37 बिन्दुओ पर समीक्षा बैठक राइफल क्लब सभागार मे सम्पन्न हुई। समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना,निराश्रित गोवंश, चिकित्सकों, प्रधनमंत्री जन आरोग्य योजना के अन्तर्गत आयुष्मान भारत-गोल्डन कार्ड,, हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर, सामुदायिक शौचालय, ऑपरेशन कायाकल्प, हैण्डपम्पों का रीबोर/मरम्मत, ग्राम पंचायतों में पंचायत भवन निर्माण, अमृत योजना, स्वच्छ भारत मिशन, खाद्य सुरक्षा योजना, कोटे की रिक्त दुकानों का व्यवस्थापन, मत्स्य पालन हेतु तालाबों का आवंटन, सामुहिक विवाह योजना, पेंशन योजनाए, छात्रवृत्ति वितरण, शादी अनुदान योजना, कन्या सुमंगला योजना, श्रमिक पंजीयन, मानधन योजना, आई0जी0आर0एस0, एवं अन्य परियोजनाओ के कार्याे की विस्तार पूर्वक समीक्षा की गयी ऑडियो क्लिक कर पूरी जानकारी सुनें

उत्तर प्रदेश राज्य के गाजीपुर जनपद जखनियां तहसील के जखनिया ब्लॉक पर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर नामांकन फार्म बिक्री के लिए डेस्क लगी हुई है ।जिसमें ग्राम पंचायत का नामांकन फार्म 78 बिक्री हुए हैं जिसमें महिला का 56 फार्म बिक्री हुई है इसके अलावा बीडीसी के कुल 51 फार्म बिकी है जिसमें 48 आरक्षित है तीन अनारक्षित बिक्री हुई है।सहायक पटल संजय सिंह,तथा सतीश कुमार ने बताया सुबह 10से शाम 3बजे तक डेस्क लगाकर बिक्री की जा रही है ऑडियो क्लिक कर पूरी जानकारी सुनें

आज उत्तर प्रदेश राज्य के गाजीपुर जनपद जखनियां ब्लॉक के हरदासपुर खुर्द आंगनवाड़ी केन्द्र पर भीखा साहब स्वंम सहायता समूह की महिलाओं नें आधात्री,कुपोषित बच्चे व गर्भवती महिलाओं को सरकार के तरफ से मिलने वाले दूध -घी का वितरण किया जिस कार्य को कर स्वंम सहायता समूह की महिलाएं व लाभार्थी महिलाएं खुश नजर आई जिसमें आंगनवाड़ी कार्यकर्ता आशा देवी ,आंगनवाड़ी सहायिका , स्वंम सहायता समूह की अध्यक्ष उर्मिला चौहान ,रीनू, व लाभार्थी सुनीता,इन्द्रकला,सरोज,सपना,आदि महिलाएं उपस्थित रहीं ऑडियो क्लिक कर पूरी जानकारी सुनें ............