उत्तर प्रदेश राज्य के जनपद - गाजीपुर के विकास खण्ड जखनिया के मरदह से जलालबाबाद रोड पर सड़क के किनारे वृक्ष लगाया गया। पेड़ लगाने से बारिश होगी, शुद्ध हवा मिलेगी एवं वातावरण साफ रहेगा। यह कार्यक्रम बहुत ही जोर से चलाया जा रहा है ऑडियो क्लिक कर पूरी जानकारी सुने…..

उत्तर प्रदेश राज्य के गाजीपुर जनपद जखनिया तहसील के जलालाबाद चौराहे से महज कुछ ही दूर जलालाबाद के लिए जाने वाले मरदह-जलालाबाद मार्ग पर देसी दारु का ठेका खुला है। जलालाबाद के ही रहने वाले मुर्तुज़ा अन्सारी ने बताया कि रोज सुबह शाम काफी संख्या में क्षेत्र के लोग नशा करने के लिए पहुंचते हैं और क्षमता से अधिक होने पर नशे की हालत में रोड के ही किनारे गिरे पड़े रहते हैं छात्र छात्राओं के लिए व बाजार करने जाने वाली महिलाओं के लिए यही एकमात्र रास्ता है जिससे वह अपनी जरूरत के सामानों के लिए बाजारों में जाती हैं और नशा करने वाले झुंड बनाकर इस तिराहे पर ठेका के आसपास सुबह शाम खड़े रहते हैं और आने जाने वाली महिलाओं को आपत्तिजनक शब्दों से परेशान करते हैं। जिसकी वजह से महिलाओं का आना जाना कम होने लगा है। वहीं कुछ लोगों ने कहा कि यदि इस ठेका को अगल-बगल किसी एकांत जगह पर कर दिया जाए तो इस समस्या से निजात मिल सकती है लेकिन इस समस्या पर आज तक किसी नें विचार नही किया ।

गाजीपुर जनपद के जखनिया ब्लॉक के जलालाबाद में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया। अबतक यहाँ 20,000 से अधिक पौधे लगाए जा चुका है। ऑडियो पर क्लिक कर सुनें पूरी साक्षात्कार...

जखनिया ब्लॉक के जलालाबाद ग्रामसभा मे वन क्षेत्राधिकारी भूपेंद्र बहादुर सिंह व वनाधिकारी जितेंद्र कुमार यादव की उपस्थिति में वृक्षारोपण किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि जखनिया विधायक प्रतिनिधि अरविंद राजभर की उपस्थिति हुई ,जिनके द्वारा पीपल का वृक्ष लगाकर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। ऑडियो क्लिक कर सुनें पूरी ख़बर...

गाजीपुर जखनिया विकासखंड के जलालाबाद ग्राम सभा में जल निगम के पानी की टंकी का मोटर पिछले 4 दिनों से जला पड़ा है जिससे लोगों को पानी की काफी समस्याएं उत्पन्न हो रही है

उत्तरप्रदेश राज्य के गाज़ीपुर ज़िला से पन्ना लाल ने गाजीपुर मोबाईल वाणी के माध्यम से बताया कि उन्होंने दिनांक 12 जून 2021 को मोबाइल वाणी पर एक खबर प्रसारित की थी ,जिसका शीर्षक था : 'सूखा राशन नही मिलने से ग्रामीणों में है काफी रोष'।जिसमें जलालाबाद के विशुनपुरा निवासी मनोज कुमार ने बताया था कि उनके ग्राम सभा में लगभग तीन महीने से सूखा राशन नही मिला है। प्रशासन द्वारा अन्य जगहों पर वितरण हो रहा किन्तु उनके क्षेत्र में सूखा राशन, दाल , घी , रिफाईन आदि नही मिला है।आंगनबाड़ी समूह सखी आजकल कह कर बात टाल रही थी।इस ख़बर को प्रमुखता से प्रसारित कर जखनियाँ सी.डी.पी.ओ व क्षेत्र के आंगनबाड़ी आशा के नम्बर पर साझा किया गया साथ ही उनसे बातचीत भी की गई। जिसका व्यापक असर यह हुआ कि विशुनपुरा गाँव के सभी पात्र लोगो को सूखा राशन गेहू, दाल , रिफाइन इत्यादि मिला।सभी ग्रामीण राशन पा कर बहुत खुश हैं। आंगनबाड़ी और समूह सखी ने कहा की अब वो सूखा राशन समय से वितरित करेंगी । ग्रामीण मनोज कुमार से बात करने पर उन्होंने कहा कि बच्चों का राशन मिला ,इससे वो व अन्य ग्रामीण काफ़ी खुश है और गाज़ीपुर मोबाइल वाणी के शुक्रगुज़ार है।

Transcript Unavailable.

जनपद -गाजीपुर विकास खण्ड जखनिया के ग्राम सभा जलालाबाद में खुली बैठक हुई। सहायक विकास अधिकारी जे. पी राम एव प्रधान पति हरिशंकर चौहान एवं सभी सदस्य , ग्रामीण के मजूदगी में ग्राम सभा में विकास के कार्यो पर चर्चा की गई। जे.पी राम ने बताया कि शासन के निर्देश के अनुसार विद्यालयों में कायाकल्प का कार्य करने के बाद ही ग्राम पंचायतों में विकास का कार्य किया जायेगा ! ऑडियो क्लिक कर पूरी जानकारी सुने !...................

ग्राम पंचायत जलालाबाद के वार्ड नंबर तीन व चार से बीडीसी पद के प्रत्याशी लल्लन राम 57 वोटों से चुनाव जीत गए। ऑडियो पर क्लिक कर सुनें लल्लन राम से हुई बातचीत..

Transcript Unavailable.