गाज़ीपुर ।लखीमपुर खीरी में हिंसा के बाद उत्तर प्रदेश के अन्य जिलों में भी शांति-व्यवस्था की चुनौती बढ़ती जा रही है। लखनऊ और सीतापुर में बढ़ती राजनीतिक सरगर्मियों के बीच पुलिस प्रशासन की निगाहें अब कई अन्य संवेदनशील जिलों पर टिकी हैं। खुफिया तंत्र को सक्रिय किए जाने के साथ ही कई जिलों में अतिरिक्त सतर्कता बरते जाने के दिश-निर्देश दिए गए हैं। खासकर सात अक्टूबर से शुरू हो रही नवरात्रि और 15 अक्टूबर को दशहरा की शांति-व्यवस्था किसी अग्निपरीक्षा से कम नहीं होगी। यही वजह है कि इस बाद दुर्गापूजा, रामनवमी व दशहरा की सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर कड़े बंदोबस्त किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। इस दौरान 183 कंपनी पीएसी व पांच कंपनी केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल की तैनाती होगी। इसे लेकर डीजीपी मुख्यालय स्तर से कई कड़े निर्देश भी जारी किए गए हैं। उत्तर प्रदेश के एडीजी कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार ने कहा कि दुर्गा पूजा, राम नवमी व दशहरा की सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर कड़े बंदोबस्त किए जा रहे हैं। कहीं भी अफवाह फैलाने अथवा गड़बड़ी करने वालों से पुलिस पूरी सख्ती से निपटेगी। संवेदनशील स्थलों पर अतिरिक्त पुलिस और पीएसी मुस्तैद की जाएगी। इस दौरान पांच कंपनी केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल भी अलग-अलग स्थानों पर तैनात रहेगा। इंटरनेट मीडिया की निगरानी के कड़े निर्देश दिए गए हैं।

जखनियां तहसील के खुदाबख्शपुर गांव में चक्रवर्ती तूफान के चलते दो बिजली के पोल टूट के गिर गए। जिससे सैकड़ों घरों में अंधेरा छाया हुआ है ।ग्रामीणों ने जब इसकी शिकायत बिजली विभाग से की बिजली विभाग के कर्मचारियों ने ₹4000 की डिमांड कर दी ।जिसके बाद बिजली विभाग को पैसे देने के लिए ग्रामीणों ने अपने चंदा लगाने की चर्चा की लेकिन आज 4 दिन बीत गए आज तक बिजली पोल नहीं लग पाया। जबकि शासन का निर्देश है कि टूटे हुए बिजली पोल या ट्रांसफार्मर, जर्जर तार टूटे हुए को यथाशीघ्र बदला जाए। लेकिन विभाग की लापरवाही के चलते ग्रामीणों को ऐसी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

पिछले कई दिनों से हो रही तेज बारिश के चलते कल शाम को सुनील कुशवाहा का पुराना मकान जो जर्जर हो चुका था शाम को हुई आंधी और तूफान के कारण यह गिर गया जिसमें कोई दुर्घटना नहीं हुई है जबकि घर में रखे हुए कई सामान नुकसान हो गए हैं

उत्तर प्रदेश राज्य के गाजीपुर जनपद सहित कई जिले में पुलिस विभाग के तबादलों का सिलसिला जारी है। यूपी सरकार ने चार जिलों के पुलिस अधीक्षक समेत सात आइपीएस अधिकारियों के तबादले भी किए हैं प्राप्त जानकारी के अनुसार गाजीपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और भदोही, औरैया व बदायूँ के पुलिस अधीक्षक को इधर से उधर किया गया है। तबादला किए गए सभी अधिकारियों को अपनी नवीन तैनाती स्थल पर अतिशीघ्र ज्वाइन करने के आदेश भी दे दिए गए हैं। डीजीपी मुख्यालय से जारी तबादला सूची के अनुसार संकल्प शर्मा को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूं के पद से हटाकर कानपुर कमिश्नरेट में पुलिस उपायुक्त बनाकर भेजा गया है। डॉ. ओपी सिंह को पुलिस अधीक्षक गाजीपुर के पद से हटाकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूं बनाया गया है। भदोही के पुलिस अधीक्षक राम बदन सिंह को पुलिस अधीक्षक गाजीपुर बनाया गया है। अपर पुलिस उपायुक्त कानपुर कमिश्नरेट अनिल कुमार (द्वितीय) को भदोही का पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार अपर्णा गौतम को पुलिस अधीक्षक औरैया के पद से हटाकर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय पुलिस महानिदेशक बनाया गया है। अभिषेक वर्मा को पुलिस अधीक्षक मुख्यालय पुलिस महानिदेशक के पद से हटाकर पुलिस अधीक्षक औरैया बनाया गया है। वहीं पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआइजी) धर्मेंद्र सिंह को रेलवे से हटाकर पुलिस उपमहानिरीक्षक रूल्स एंड मैन्युअल लखनऊ भेजा गया है ऑडिओ क्लिक कर पूरी जानकारी सुनें ..........

उत्तर प्रदेश राज्य के गाजीपुर जनपद प्रधानाचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान गाजीपुर ने बताया है कि दिनांक 16 सितम्बर, 2021 के क्रम मे दिनांक 04 अक्टूबर, 2021 को राजकीय आई0टी0आई0 परिसर गाजीपुर मे प्रातः 10.30 बजे से सायं 03.30 बजे तक अप्रेन्टिश मेले का आयोजन किया जा रहा है। विभिन्न व्यवसायों मे आई0टी0आई0 उत्तीर्ण अभ्यर्थी वेब पोर्टल ं apprenticeshipindia.org  पर पंजीयन कराते हुए अपने मूल प्रमाण-पत्र ,फोटो, आधार कार्ड एवं अप्रेन्टिश पंजीयन की छाया प्रति के साथ अप्रेन्टिश मेले मे दिनांक 04 अक्टूबर, 2021 को प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें। बिना पंजीयन अभ्यर्थी मेले मे प्रतिभाग नही करेंगे। शासन द्वारा जारी कोविड-19 निर्देशों का पालन करना अनिवार्य होगा ऑडिओ क्लिक कर पूरी जानकारी सुनें ...........................

उत्तर प्रदेश राज्य के गाजीपुर जनपद जिला रोजगार सहायता अधिकारी गाजीपुर  ए0के0प्रजापति ने बताया कि  जिला सेवायोजन कार्यालय, गाजीपुर के तत्वाधान में राजकीय, औद्योगिक प्रषिक्षण संस्थान, गाजीपुर में आज दिनांक 28.09.2021 को रोजगार मेला का आयोजन किया गया। जिसमें प्रतिभागी कम्पनियॉं जी0 4 एस0 सिक्योर सलुशन इण्डिया, एक्जेन्ट एक्वा प्रा0लि0 तथा  भारतीय जीवन बीमा निगम, गाजीपुर द्वारा सुरक्षा गार्ड, सेल्स एक्जीक्यूटिव, हेल्पर, बीमा अभिकर्ता आदि पदों पर चयन किया गया। मेले में लगभग 350 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया, जिसमें से विभिन्न पदों पर कुल 105 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। सेवायोजन कार्यालय के सभी कर्मचारी उपस्थित रहें ऑडिओ क्लिक कर पूरी जानकारी सुनें .......................

उत्तर प्रदेश राज्य के गाजीपुर जनपद में जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग, गाजीपुर द्वारा विकास खण्ड स्तरीय खुली ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता दिनांक 26.09.2021 को प्रातः 10.00 बजे विकास खण्डः-सैदपुर के केदार नरायण कृृृषक इण्टर कालेज, उचौरी के मैदान में आयोजित किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन श्री हीरा सिंह यादव, ब्लाक प्रमुख, सैदपुर द्वारा फीता काट कर किया गया, खेल का संचालन क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी श्री संजीव पाण्डेय वि0ख0 सैदपुर द्वारा किया गया, प्रतियोगिता में एथलेटिक्स, वालीबाल, भारोत्तोलन, कबड््डी, कुश्ती के विजयी खिलाड़ियों को प्रणाण-पत्र एवं पुरस्कार का वितरण किया गया। बालक वर्ग 100 मी0 दौड में गोलू प्रथम, अजीत चौहान, द्वितीय, रवि चौहान, तृृतीय, 200 मी0 में चन्दन कुमार प्रथम, अविनाश कुमार,.द्वितीय, श्रवण पाण्डेय तृृतीय, 400 मी0 दौड़ में मनीष यादव प्रथम, दिलीप यादव द्वितीय, शुभम यादव तृृतीय, 800 मी0 में सचिन कुमार प्रथम, 1500 मी दौड में वृृजेश यादव प्रथम ,कबड््डी प्रतियोगिता में ग्राम सभा कोटिसा प्रथम व द्वितीय भैरोपुर इस कार्यक्रम में  .सिद्धार्थ कुशवाहा, योगेन्द्र राम, रामअवध, देवसरन यादव का विशेष सहयोग रहा।            अंत में समापन श्री कुंवर बहादुर कुशवाहा ग्राम प्रधान, उचौरी द्वारा किया गया । श्री संजीव पाण्डेय, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी, विकास खण्ड-सैदपुर, गाजीपुर द्वारा सम्बोधन में आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रथम विजेता खिलाड़ी दिनांक 18-10-2021 व 19-10-2021 को नेहरु स्टेडियम, गोराबाजार, गाजीपुर में जनपद स्तरीय ग्रमीण खेलकूद प्र्रतियोगिता में भाग लेगें ऑडिओ क्लिक कर पूरी जानकारी सुनें .....................

उत्तर प्रदेश राज्य के गाजीपुर जनपद जिला रोजगार सहायता अधिकारी ए0के0 प्रजापति ने बताया है कि निदेशक, प्रशिक्षण एवं सेवायोजन, उत्तर प्रदेश, लखनऊ के निर्देशानुसार जिला सेवायोजन कार्यालय, गाजीपुर द्वारा रोजगार मेला दिनांक- 28.09.2021 प्रातः11.00 बजे से आयोजित किया जायेगा। इस मेले में विभिन्न  कम्पनियाँ/नियोजक प्रतिभाग करंेगे। प्रतिभागी कम्पनियांे में मुख्य रूप से जी0 4 एस0 सिक्योर सलुशन इण्डिया, अंशिमा इण्टरप्राइजेज, एक्जेन्ट एक्वा प्रा0लि0 तथा लाइफ प्योर द्वारा सुरक्षा गार्ड, सेल्स एक्जीक्यूटिव, मशीन आपरेटर, हेल्पर, कम्प्यूटर आपरेटर आदि पदों पर चयन किया जायेगा। नियोजक/कम्पनियों द्वारा अपने रिक्तियों सम्बन्धी समस्त विवरण विभागीय वेबसाइट पोर्टल-sewayojan.up.nic.in  पर प्रदर्शित कर दिया गया है। अभ्यर्थी सेवायोजन पोर्टल पर अपना पंजीयन कराकर इच्छुक कम्पनियों में अपनी शैक्षिक योग्यता के अनुसार उक्त सेवायोजन पोर्टल पर अपना आवेदन कर राजकीय, आई0टी0 आई़0, परिसर, तुलसीपुर, गाजीपुर मंे  प्रातः-11.00 बजे आधार कार्ड एवं समस्त शैक्षिक योग्यता के मूल प्रमाण- पत्रों/छाया प्रति के साथ एवं मास्क लगाकर प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें,  इस सम्बन्ध में कोई मार्ग व्यय देय नहीं होगा। विस्तृत जानकारी हेतु जिला सेवायोजन कार्यालय में भी सम्पर्क कर सकते हैं ऑडियो क्लिक कर पूरी जानकारी सुनो ..........................

उत्तर प्रदेश राज्य के गाजीपुर जनपद जखनियां तहसील क्षेत्र के दुल्लापुर थाना क्षेत्र के हरदासपुर खुर्द गांव में बीती रात को अज्ञात चोरों ने घर में घुस कर आभूषण सहित कीमती सामान चुरा ले गए ,वहीं जब पीड़िता उर्मिला देवी को पता चला तो सुध बुध खो बैठी घर में पूरा सामान बिखरा पड़ा था ,जरूरी व कीमती सारे सामान चोर छोटे बड़े कई बक्सों के कब्जों को तोड़ कर चुरा ले गये थे उर्मिला देवी के रोने बिलखने पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई वहीं मौजूद लोगों ने बताया कि महज कुच्छ दिन पहले ही पड़ोस के रहने वाले गुड्डू राजभर के भी घर चोरी हुई थी जहाँ से कीमती आभूषण सहित नगदी,और कीमती सामान चोर चुरा ले गए थे जिसकी सूचना भी पुलिस को दी गई थी लेकिन आज तक पता नहीं चला,बगल के ही कुच्छ दूर पर कालीप्रसाद जायसवाल के घर भी चोरों ने हाथ साफ किया था ,मेन मार्केट हरदासपुर खुर्द कोल्डस्टोर चट्टी पर दो गुमती का ताला तोड़ा गया था जिसमे रमाशंकर पान वाले कि गुमती का ताला तोड़ कर कीमती सामान सहित नगदी चोर चुरा ले गए थे लेकिन किसी भी चोरी का आज तक पता नहीं चल पाया जिन चोरों के आतंक से क्षेत्र के आम जन सहित दुकानदार भी भयभीत हैं की न जाने कब कौन अगला शिकार होगा

उत्तरप्रदेश राज्य के गाज़ीपुर ज़िला से प्रमोद वर्मा ,गाज़ीपुर मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि जलालाबाद प्राथमिक विद्यालय पर आज टीकाकरण कैंप का आयोजन हुआ। जिसमें हजारों की संख्या में लोग सुबह से ही लाइन लगाकर खड़े रहे और शाम तक उन्हें टीका नहीं लग सका। टीका की कमी के कारण सभी लोगों को टीका नहीं लग पाया ,जिससे लोगों को काफ़ी निराशा हुई।