उत्तर प्रदेश राज्य के गाजीपुर जनपद में दिनांक 24/ 10 /2021 को समय करीब 10.55am थाना जंगीपुर जनपद गाजीपुर अंतर्गत जितेंद्र यादव पुत्र शकलू यादव उम्र लगभग 28 वर्ष निवासी करकापुर थाना जंगीपुर नामक व्यक्ति को अज्ञात हमलावरों द्वारा कनपटी पर सटाकर गोली मार दी गई। पुलिस द्वारा घायल को अस्पताल भेजा गया जहां डॉक्टर द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया। मौके का निरीक्षण द्वारा अब तक की छानबीन से यह तथ्य प्रकाश में आया है कि मृतक जितेंद्र यादव का अपनी पत्नी से पिछले महीने अलगाव हो गया है जिससे शादी 2018 में हुई थी। इस शादी के टूटने से मृतक का साला अरविंद यादव पुत्र संतु यादव ग्राम सेमरा थाना कोतवाली बहुत नाराज था और उसे जान से मारने की धमकी भी दी थी। मृतक के बड़े भाई ने मृतक के साले अरविंद यादव व उसके परिवार के सदस्यों के नाम हत्या करने के संबंध में तहरीर दी है। पंचायतनामा कर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पुलिस अपराधियों की धरपकड़ के लिए संभावित स्थानों पर दबिश दे रही हैं। कानून व्यवस्था संबंधित कोई भी समस्या उत्पन्न नहीं है ऑडियो क्लिक कर पूरी जानकारी सुनें ...........

माननीय राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशों के अनुपालन में आज दिनांक 22.10.2021 को अफीम एवं क्षारोद कारखाना, गाजीपुर में आजादी का अमृत महोत्सव” अभियान के अन्तर्गत कारखानों और कार्य स्थलों पर कानूनी सहायता जागरूकता शिविर में सुश्री कामायनी दूबे, पूर्णकालिक सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, गाजीपुर द्वारा प्रतिभाग किया गया। इस अवसर पर श्री ओ0पी0 राय, आईआरएस, मैंनेजर।श्री बी0एन0 कुमार, अधीक्षक श्री ओ0पी0 श्रीवास्तव, ए0ओ0 श्री विनय पाण्डेय, ए0सी0ए0ओ0 श्री रवि रंजन उपस्थित थे। जिसमें कारखाना और कार्य स्थल पर कानूनी सहायता जागरूकता शिविर के माध्यम से जागरूक किया गया “आजादी का अमृत महोत्सव” अभियान के अन्तर्गत विधिक सहायता जागरूकता शिविर यूनियन ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान, गाजीपुर में सुश्री कामायनी दूबे, पूर्णकालिक सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, गाजीपुर द्वारा प्रतिभाग किया गया। इस अवसर पर श्रीमती नेहा राय, महिला कल्याण अधिकारी श्रीमती काजल सिंह, बाल कल्याण संरक्षण श्रीमती आयुषी सिंह, डी0पी0ओ0 श्रीमती अंजू कुशवाहा, महिला मिशन शक्ति श्री राजकुमार पालिवाल, मण्डलीय सलाहाकार, बाल संरक्षण यूनीसेफ द्वारा उपस्थित लोगो को जागरूक किया गया तथा शक्ति मिशन के अन्तर्गत जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत थाना मोहम्मदाबाद के अन्तर्गत कस्बा मोहम्मदाबाद में थाना प्रभारी, मोहम्मदाबाद।थाना कर्मचारीगण।थाना में उपस्थित लोग को शक्ति मिशन के बारे में अवगत कराया गया ऑडियो क्लिक कर पूरी जानकारी सुने..........................

उत्तर प्रदेश राज्य के गाजीपुर जनपद में आपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है पुलिस पिछले कई घटनाओं का खुलासा भी कर दी हैं लेकिन अपराधी क्षेत्र में जगह-जगह नई घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं इसी कड़ी में गुरुवार की रात बरेसर थाना क्षेत्र के दिलशादपुर गांव के पास बाइक सवार बदमाशों ने तमंचा की नोंक पर कारोबारी से बाइक, नकदी और मोबाइल लूट की वारदात को अंजाम दिया। सूचना पर पहुंची एसपी ने पीड़ित से घटना के संबंध में जानकारी ली। एसओ को शीघ्र बदमाशों की गिरफ्तारी का निर्देश दिया जानकारी के अनुसार दिलशादपुर गांव निवासी जुगनू शर्मा की सदर कोतवाली क्षेत्र के लंका पर स्लाइ़डर की दुकान है। रोज की तरह गुरुवार की देर शाम दुकान बंद कर बाइक से घर लौट रहा था ऑडिओ क्लिक कर पूरी जानकारी सुनें .............

उत्तर प्रदेश राज्य के जलालाबाद से शेष नाथ पासवान, गाजीपुर मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते हैं कि वे नोएडा के एक कम्पनी में काम करते हैं और ई श्रमिक कार्ड बनवाना चाहते हैं, तो नोएडा में ई श्रमिक कार्ड कहाँ बनेगा इसकी जानकारी माँग रहे हैं।

उत्तर प्रदेश राज्य के गाजीपुर जनपद में आज शाम 4:00 बजे जमानिया थाना क्षेत्र अंतर्गत चक मेदिनि गांव में झगड़ा हुआ है जिसमें एक व्यक्ति, जिसका नाम केदार यादव, उम्र 60 वर्ष की मृत्यु हो गई है। सूचना मिलने पर मैं मय फोर्स चकमेदिनि गांव पहुंचा में पुलिस अधीक्षक महोदय पहुँचे जहाँ पूछताछ करने पर पता चला कि मृतक केदार यादव का पुत्र सुनील यादव कल बेटावर में मेला देखने गया था जहां उन्हीं के गांव के आकाश राय और रूद्र राय भी मेला देखने गए थे। मेले में सुनील यादव का कंधा इनसे टकरा जाने के कारण इनका आपस में कहासुनी हो गई थी। इसी बात को लेकर आकाश राय और रूद्र राय आज सुनील यादव के घर पर चढ़कर मारपीट करने लगे। सुनील यादव को पिटता देख इनके पिता केदार यादव सुनील को बचाने गए जिसमें उन्हें भी चोट आ गई। परिवार वाले सर्वप्रथम इन्हें गाजीपुर के एक प्राइवेट अस्पताल में ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें सरकारी अस्पताल ले जाने के लिए कहा। अस्पताल ले जाने के बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिवार वाले इन्हें घर ले आए और पुलिस को सूचना दी। इस मामले में संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। शीघ्र ही अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा ऑडियो क्लिक कर पूरी जानकारी सुनें .....…...........

उत्तर प्रदेश राज्य के गाजीपुर जनपद करमाजीत पुर गांव के पास मंगलवार की भोर में ड्यूटी से घर जा रहे होमगार्ड के ऊपर जर्जर बिजली का तार टूटकर गिर गया। इससे गंभीर रुप से झुलसने पर उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहूची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया प्राप्त जानकारी के अनुसार करमाजीतपुर निवासी रामजन्म यादव (42 ) करंडा थाना में होमगार्ड था। वह भोर में ड्यूटी समाप्त कर साइकिल से घर जा रहा था।करमाजीतपुर गांव के नजदीक पहुचा ही था अचानक पोल से बिजली का तार टूटकर उसके ऊपर गिर गया। करेंट की चपेट में आने वह छटपटाने लगा। भोर में टहल रहे लोगों ने देखा तो दौड़कर वहा पहुचे और किसी तरह खींचकर उसे तार से बाहर निकाले। गंभीर हालत में उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल ले गये जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया।मौत की खबर मिलते ही घर मे कोहराम मच गया पत्नी श्यामप्यारी देवी का रो रोकर बेहोश हो जा रही थी। इस संबंध में रजादी चौकी प्रभारी सुरेन्द्र नाथ सिंह ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।इस मामले में मृतक के पुत्र विकास ने घटना की तहरीर थाना में दी जिसके बाद विभागीय कार्यवाही में पुलिस जुटी गई ऑडिओ क्लिक कर पूरी जानकारी सुनें .........

कई दशकों से चली आ रही अति प्राचीन श्री आदर्श रामलीला समिति जिसमें प्रति वर्ष रामलीला का मंचन किया जाता है इस रामलीला में गांव के हिंदू मुस्लिम सभी मिल जुलकर हिस्सा लेते हैं इस रामलीला समिति द्वारा सीता विवाह का कार्यक्रम रखा गया जिसमें सभी लोगों ने खूब सहयोग किया इसी क्रम में आसमां खातून पत्नी मुर्तुजा अंसारी जिन्होंने श्री राम दरबार की फोटो भेंट की साथ ही साथ 5001 रुपये का सहयोग भी दिया जिसे यह सिद्ध होता है कि यहां सभी लोग आपसी भाईचारे का संबंध रखते हैं और ऐसा होना भी चाहिए

Transcript Unavailable.

विरनो- रविवार की शाम मरदह जलालाबाद सड़क स्थित बगही चट्टी पर दुर्गा पूजा पर्व पर बच्चे स्वेच्छा से लोगों से चंदा मांग रहे थे कि. पनसेरवा के तरफ बाइक से जा रहे हेडकांस्टेबल रमेश सरोज व एक अज्ञात कांस्टेबल मौके पर रुककर बच्चों को गाली देने लगे कुछ बच्चे तो पुलिस का नाम सुनकर भाग गये लेकिन दो बच्चों को डंडे बरसाने लगे। जिससे श्लोक गुप्ता व गौतम कुमार को काफी चोटें आई हैं। घटना की जानकारी होने पर परिजन श्लोक गुप्ता के पिता राधेश्याम गुप्ता ने थाने में तहरीर दी। थानाध्यक्ष ने दोनों सिपाहियों की कड़ी फटकार लगाते हुए कारवाही करने की चेतावनी दी। बताते चलें कि इसके पहले रमेश सरोज दीवान ने महेंगवां निवासी एक युवक को भद्दी-भद्दी गालियां दी थी। जिसका आडियो किल्फ़ तेजी से वायरल हुआ था। फिर भी इनके अंदर कोई बदलाव नहीं आया। पूछे लाने पर कासिमाबाद सीओ ने बताया कि घटना की जानकारी हुई है। जांच कराकर दोषी सिपाहियों के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।

उत्तर प्रदेश राज्य के गाजीपुर जनपद जखनियां तहसील में अध्यात्म जगत में तीर्थस्थल का रूप ले चुके सिद्धपीठ हथियाराम मठ में शारदीय नवरात्र महोत्सव के पहले दिन गुरुवार को वैदिक मंत्रोच्चार के बीच हवन पूजन हुआ। वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर स्वामी भवानी नन्दन यति जी महाराज ने कलश स्थापित कर हवन पूजन का शुभारंभ किया। कोरोना प्रोटोकॉल के तहत श्रद्धालुओं ने यज्ञ मंडप की परिक्रमा किया, तो गुरु महाराज का चरण वन्दना करके आशीर्वाद प्राप्त किया। सिद्धपीठ हथियाराम के पीठाधिपति महामंडलेश्वर स्वामी भवानी नन्दन यति जी महाराज के संरक्षकत्व में नवरात्र पर्यंत चलने वाले इस वृहद अनुष्ठान में पुण्य लाभ की कामना के साथ शिष्य श्रद्धालुओं की भीड़ जुट रही है। लगभग सात सौ वर्ष प्राचीन सिद्धपीठ हथियाराम मठ स्थित मां सिद्धिदात्री और बुढ़िया माता के दरबार में हाजिरी लगाने के लिए देश के कोने-कोने से शिष्य-श्रद्धालु पहुंचकर श्रद्धा भाव से देवी माता और पीठाधिपति महामंडलेश्वर भवानीनन्दन यति के चरणों में श्रद्धानवत हो रहे हैं। हरिहरात्मक पूजन के उपरांत प्रवचन करते हुए स्वामी भवानी नन्दन यति ने देवी दुर्गा की आराधना को सर्वदा फलदायक बताते हुए जनता से पूजा-पाठ और संत समागम से जुड़ने का आह्वान किया ऑडिओ क्लिक कर पूरी जानकारी सुनें ..........