उत्तर प्रदेश राज्य के गाजीपुर जनपद दुल्लाहपुर थाना क्षेत्र के दुल्लाहपुर मार्केट के 'आदर्श मोबाईल रिपेयरिंग सेंटर' में आग लगने से दुकान की सभी सामान जलकर राख हो गई। दुकान के ही सहारे चलता था परिवार। ऑडियो पर क्लिक कर सुनें पूरी जानकारी.....

गाजीपुर, 30 अक्टूबर 2020 शासन के अथक प्रयासों से जनपद को ट्रामा सेंटर के रूप में एक नायाब तोहफा मिला है, जिसका लोकार्पण शुक्रवार को बलिया के सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त और मोहमदाबाद की विधायक अलका राय के द्वारा किया गया। इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी सहित तमाम अधिकारी और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बलिया के सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने इस ट्रामा सेंटर का नामकरण अष्ठ शहीद स्वर्गीय शिवपूजन राय के नाम पर करने की संस्तुति भी किया। साथ ही उन्होंने सांसद फंड निधि से दिए गए 30 लाख रूपये जो वेंटिलेटर के लिए दिये गये थे, उन्होंने तत्काल उस वेंटीलेटर को इस ट्रामा सेंटर में लगाए जाने का निर्देश मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दिया। साथ ही उन्होंने बताया कि यह ट्रामा सेंटर सिर्फ दिखावे के लिए नहीं होगा बल्कि बहुत जल्दी यह अपने अमली रूप में भी आ जाएगा। कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि और विधायक अलका राय ने कहा कि सबके सहयोग से यह कार्य संभव हो पाया है । यह ट्रामा सेंटर बलिया से और बनारस के बीच गंभीर मरीजों और दुर्घटनाग्रस्त मरीजों के लिए मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने बताया कि कोविड-19 के चलते क्षेत्रीय लोगों से कुछ दूरियां बन गई थी लेकिन इस दौरान कार्यकर्ताओं ने आमजन से परस्पर संबंध बनाए रखा गया, क्योंकि कोविड-19 होने के बाद डॉक्टरों की सलाह पर तीन से चार महीने तक लोगों से दूरी बनाने की मजबूरी रही। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदाबाद के अधीक्षक डॉ. आशीष राय ने बताया कि ट्रामा सेंटर का फरवरी मार्च के महीने में ही लोकार्पण होना था लेकिन कोविड-19 के चलते नहीं हो पाया। इस ट्रामा सेंटर के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा आरो प्लांट और फ्रिज की सौगात दी गयी है ताकि बहूपयोगी दवा और इंजेक्शन फ्रिज के अभाव में खराब न हो सके। उन्होंने बताया कि इस ट्रामा सेंटर में इमरजेंसी सेवा के साथ ही प्रसव सेवा का भी शुभारंभ किया जाएगा। साथ ही मरीजों के लिए एक्स-रे और सीटी स्कैन की सुविधा भी जल्दी शुरू कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि कोविड-19 पॉज़िटिव के उपचार के लिए मोहम्मदाबाद में एल-1 हॉस्पिटल बनाया गया था जिसमें करीब 350 मरीजों का इलाज किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व नगर अध्यक्ष भाजपा तेज बहादुर यादव ने किया। संचालन पूर्व नगर अध्यक्ष भाजपा मोहम्मदाबाद राम जी गिरी ने किया । कार्यक्रम में एसडीएम राजेश गुप्ता, क्षेत्राधिकारी विनय गौतम, एसीएमओ डॉ उमेश कुमार, ट्रामा सेंटर के इंजीनियर अजीत चौधरी, बीपीएम संजीव कुमार, डॉ वीरेंद्र कुमार, राघवेंद्र सिंह मौजूद रहे। वहीं मंच पर भाजपा नेता दिनेश वर्मा, वीरेंद्र राय, विजय शंकर राय भी मौजूद रहे।

जखनिया तहसील के धर्मागतपुर (चौबरा) निवासी रामप्रवेश तिवारी को दिव्यांगता के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन के लिए राष्ट्रीय कार्यकारिणी टीम द्वारा  प्रदेश उपाध्यक्ष के लिए चुना गया है। साथ ही गाजीपुर जनपद के एक अन्य कुशलपाल सिंह को भी प्रदेश कार्यकारिणी के लिए   मंडल कार्यकारिणी में  अनिल कुमार तथा रेवती रमण यादव को जिला कार्यकारिणी के लिए चुना गया है। राम प्रवेश तिवारी ने बताया कि जनपद गाजीपुर समावेशी शिक्षा के मामले में प्रदेश में अग्रणी भूमिका निभाने वाले जनपदों में गिना जाता है। दिव्यांग बच्चों की शिक्षा से संबन्धित विशेष शिक्षक संगठन ने अपने विस्तार में सभी को स्थान देकर जनपद का मान बढाया व दिव्यांगता के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन को सम्मानित किया है। इसकी जानकारी विशेष शिक्षक राम प्रवेश तिवारी ने दी

उत्तर प्रदेश राज्य के गाजीपुर जनपद जखनियां तहसील दुल्लाहपुर थाना क्षेत्र हरदासपुर कला ग्रामसभा में पिछले दिनों आई बाढ़ की वजह से कई घर पानी से जलमग्न हो गए थे जिनकी फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई घरो में पानी घुस गया था फसल बर्बाद हो गई थी जिसके बाद अधिकारियों ने आस्वासन दिया कि उनकी जो फसल बर्बाद हुई हैं उसका मुवाबजा उनकों मिलेगा गा लेकिन गाँव वालों का कहना हैं कि आज तक कोई मुवाबजा नहीं मिला न सरकारी योजनाओं का लाभ विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो क्लिक कर पूरी जानकारी सुनें ........

आज जखनिया विकासखंड के जलालाबाद ग्राम सभा में डिजिटल एंपावरमेंट फाउंडेशन और नोकिया के सौजन्य से किसान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें कृषि सहायक विकास अधिकारी जखनिया राधेश्याम यादव बीटीएम जखनिया बलवंत कुमार द्वारा किसानों को जैविक खेती पराली न जलाए जाने के संबंध में विस्तृत जानकारी दी और कृषि में आ रही समस्याओं पर भी विचार विमर्श किया गया इसमें गांव के ही 30 किसानों को उन्नत किस्म के बीज व कैलेंडर आदि वितरित किया गया इस कार्यक्रम में सेटर कोऑर्डिनेटर कालीचरण जी प्रमोद वर्मा दीपक जी का सहयोग रहा l

आइए सीधे जोड़ते हैं जिला उद्यान अधिकारी डॉ शैलेंद्र दुबे जी से और जाते हैं कुछ महत्वपूर्ण जानकारी

गाजीपुर। नंदगंज थाना क्षेत्र के बबुरा गांव में ग्रामीणों ने उस वक्त हंगामा शुरू कर दिया जब एक ट्रैक्टर से कुचलकर 5 वर्षीय मासूम की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि घर के बाहर खेल रहे 5वर्षीय बालक की मिट्टी लदे ट्रैक्टर की चपेट में आने से मौत हो गई। आक्रोशित ग्रामीणों ने ट्रैक्टर में आग लगा दी। सूचना मिलते ही भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुच कर लोगो को समझाने बुझाने में जुटी रही। थानाध्यक्ष नंदगंज ने बताया कि ट्रैक्टर से कुचलकर एक बच्चे की मौत हुई है। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने दो ट्रैक्टरों को आग के हवाले कर दिया है।

दुल्लहपुर गाजीपुर।1965 के भारत पाकिस्तान युद्ध के पासा पलटने वाले परमवीर चक्र विजेता शहीद वीर अब्दुल हमीद की शहादत दिवस 10सितंबर को मनाया जाता है।लेकिन इस वैश्विक महामारी में शहीद के परिजनों में ना ही कोई उत्साह है ना ही कोई अधिकारियों के आने की खबर है।जबकि पिछले शहादतों में तमाम राजनैतिक हस्तियां ,फिल्मी दुनिया के निर्देशकों सहित सेना के पूर्व जनरल विपिन रावत तक शिरकत कर चुके है।शहादत दिवस पर तमाम सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होता था । इसमें क्षेत्रीय जनता खूब उत्साह होता था।शहादत दिवस से 15 दिन पूर्व से प्रशासनिक अधिकारी व परिजनों में कार्यकम को लेकर बैनर होडिग्स ,साफ सफाई सहित तमाम तैयारी होती थी।शहीद पार्क चमकाने में कर्मचारी को कोर कसर नहीं छोड़ते थे।पार्क में रखा पैटर्न टैंक को नेस्तनाबूद कर देना वाला आर सी एल गन के जीप के पहिये की हवा निकल गए ।तथा धूल माटी से पट गया।शहीद के प्रतिमा की छतरी आज तक नही लगी।पूर्व में कैबिनेट मंत्री शिवपाल यादव के ने पार्क के बगल में शहीद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का शुभारंभ आज तक नही हो पाया ।सबसे बड़ी उम्मीदें क्षेत्र के नौजवानों की थी जो जनरल विपिन रावत ने अपने संबोधन में युवाओं के जोश की हौसला अफजाई की थी तथा आश्वासन दिए कि स्पेशल सेना में भर्ती कराई जाएंगी।सबसे दुःखद स्थिति तब हुई जब शहीद की पत्नी रसूलन बीबी भी दुनिया से विदा हो गयी ।उनकी कई उम्मीदों पर पानी फिर गया।रसूलन बीबी अपने जीवन काल मे शहीद दिवस पर प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति ,मुख्यमंत्री सहित देश के नामी गिरामी हस्तियों को निमंत्रण पत्र देकर आमांत्रित करती थी।और जनपद के लिए तमाम सुविधाओ के लिए मांग करती रही है।फिलहाल रसूलन बीबी के न होना भी लोगों को अखर रहा है।दुल्लहपुर के शहीद के पैतृक गाँव धामूपुर गांव के शहीद पार्क में जखनिया एडीओ पंचायत फैज अहमद ने दर्जनो सफाई कर्मचारी लगाकर सफाई व रँगाई पुताई का कार्य कराई जा रही हैं।जबकि पीडब्ल्यूडी से शहीद के प्रतिमा पर छतरी लगाया जा रहा है अधूरा कार्य कराया जा रहा है। शहीद वीर अब्दुल हमीद के छोटे बेटे जुनैद आलम ने कहा कि हर वर्ष शहादत दिवस धूमधाम से मनाया जाता रहा ।लेकिन वैश्विक महामारी कोरोना के चलते 10सितंबर को शहीद वीर अब्दुल हमीद के 55वा शहादत दिवस पर कोई विशेष आयोजन नही है।लेकिन जिले के जिलाधिकारी ओमप्रकाश आर्य व पुलिस अधीक्षक सहित अन्य लोग माल्यार्पण का कार्यक्रम आयोजित की जाएगी।मम्मी रसूलन बीबी ने समाज के विकास के लिए तमाम मांग रखी लेकिन कुछ मांगे म्यूजियम सेंटर,स्पेशल सेना भर्ती,अस्पताल का शुभारंभ सहित कई महत्वपूर्ण मांगे अधूरी रह गई।

जखनियां ब्लाक के दुल्लहपुर निवासी तेतरी देवी को जनवरी से लेकर आजतक राशन नही उपलब्ध हुआ,राशन और निरस्त राशनकार्ड को सही कराने के लिए दर दर की ठोकर खा रही बुजुर्ग महिला सुने खास वार्ता

दुल्लहपुर गाजीपुर क्षेत्र के रतनपुर भड़वा गांव में जमीनी विवाद में हुई मारपीट में एक कि मौत कई घायल में नामजद आरोपियों की दुल्लहपुर से हुआ गिरफ्तारी ।उपनिरीक्षक मनोज तिवारी ने बताया कि 29अगस्त को शाम भीटे की जमीन को लेकर एक पक्षों के लोगों ने विपक्षी के घर पर हमला बोलकर लाठी डंडे से पीटकर दर्जनो लोगो को घायल कर दिया था।घायलों को सदर अस्पताल भर्ती कराया गया था।जिसमे बुजुर्ग व्यक्ति चंद्रभान यादव की ईलाज के दौरान दो दिन बाद मौत हो गयी थी। जिसमे 2लोगो को पहले ही जेल भेज जा चुका है।जिसमे नामजद आरोपी बाप बेटा सहित 5 लोग केशव यादव, रामदरश यादव, रामअवध यादव, रामशीष यादव, विजय को पुलिस ने दुल्लहपुर से गिरफ्तार कर धारा 147,323,325,504,506,452,308,304 के तहत जेल भेजा गया।