उत्तर प्रदेश राज्य के गाजीपुर ज़िला के जखनियां तहसील के दुल्लहपुर थाना क्षेत्र से उपेन्दर कुमार ने गाज़ीपुर मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि विथरिया मोड़ पर सुपर स्प्लेंडर और जेसीबी के बीच टक्कर में दो व्यक्तियों की मौत हो गई और एक की हालात गंभीर है।

उत्तरप्रदेश राज्य के गाज़ीपुर ज़िला से रमेश सोनी ने गाज़ीपुर मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि दुल्लहपुर स्थानीय  थाना क्षेत्र के बखरा गांव में शुक्रवार को उज्वला कंपनी का प्रचारक बता बर्तन साफ करने पहुंचे दो व्यक्तियों ने गांव के ही शिवमूरत तिवारी के परिवार का पांच लाख का सोने का आभूषण ले कर चंपत हो गए। इस घटना की लिखित सूचना शिवमूरत तिवारी ने दुल्लहपुर थाने पर दी।ऑडियो पर क्लिक कर सुनें पूरी ख़बर..

नमस्कार आप सुन रहे हैं गाजीपुर मोबाइल वाणी मैं हूँ संवाददाता उपेंद्र कुमार उत्तर प्रदेश राज्य के गाजीपुर जनपद जखनियां तहसील के 90 ग्राम पंचायतों के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर पूरी गहमागहमी मची हुई है। कई दिग्गज प्रत्याशियों ने एड़ी चोटी लगाकर अपने पक्ष में आरक्षण करने की प्रयास भी और सफल साबित हुई चट्टी चौराहों पर चाय की दुकानों पर एक वर्ग विशेष के आरक्षण देने के नाम पर जहां सरकार को गिरते हुए नजर आ रहे थे।

उत्तर प्रदेश राज्य के गाजीपुर,जखनिया के दुल्लापुर से रमेश सोनी और इनके साथ राम परमेश पाण्डेय गाजीपुर मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते हैं कि गाँव के लिए एक ऐसे मुखिया का चयन किया जाए जो नेक छवि का हो और लोगों को साथ लेकर चले। कई बार यह देखने एवम सुनने को मिलता है कि सरकार द्वारा इंदिरा आवास योजना का लाभ लिखित रूप में किसी और का नाम लिखा होता है लेकिन गाँव में आ कर किसी अन्य का नाम लिख कर दूसरे को मिल जाता है।

उत्तरप्रदेश राज्य के गाज़ीपुर ज़िला के जखनियाँ प्रखंड से उपेंद्र कुमार ने ग़ाज़ीपुर मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि दुल्लहपुर के जलालाबाद थाना क्षेत्र में सुल्तानपुर गांव निवासी चंवरशेखर यादव ट्रैन की चपेट में आने से मौके पर मौत हो गई। चोरा चोरी ट्रैन चालक द्वारा सूचना प्राप्त करने के बाद थाना अध्यक्ष ने शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ऑडियो पर क्लिक कर सुने पूरी ख़बर...

गाज़ीपुर मोबाइल वाणी सुन रहे श्रोताओं को उपेंद्र कुमार का नमस्कार श्रोताओं इस वक़्त मैं मौजूद हूँ गाज़ीपुर जनपद के दुल्लहपुर बाज़ार में और यहाँ पे फ़ूड विभाग से फ़ास्ट ट्राई होगा कर और तमाम दूकानदार यहाँ उपस्थित है आइये इसकी विस्तृत जानकारी के लिए हम महोदय से बात करते है गाज़ीपुर मोबाइल वाणी में आपका स्वागत है सबसे पहले आप अपना परिचय देते हुए इस प्रशिक्षण के बारे में पूरी जानकारी दे मेरा नाम श्री राम यादव मैं खाद्य सुरक्षा अधिकारी जखनिया यहाँ पे यहाँ पे व्यापारी बंधुओ को बुला के फ़ास्ट ट्रैक की ट्रेनिंग दी जा रही है जो एफएसएसआइ द्वारा चलाई जा रही है इसमें व्यापारियों को हमलोग ये बता रहे है ऑनलाइन ट्रेनिंग होगी जो कोरोना के कारण नहीं हो पाई इसमें व्यापारियों को ये ट्रेनिंग दिया की कैसे आपको अपना फ़ूड का व्यवसाय संचालित करना है कैसे आपको फ़ूड हैंडलिंग करनी है कैसे रखरखाव करना है मतलब फ़ूड की सारी जानकारी आपलोगों को मोबाइल के माध्यम से अभी आपको कनेक्ट कर के दिया जाएगा ये एफएसआई का प्रोग्राम है हमारा लक्ष्य ये है कि हम हमारे जितने व्यापारी है सब को हमलोग प्रशिक्षित कर दें जिससे वो बड़े सुचारु रूप से अपना फ़ूड का बिज़नेस संचालित कर सके मार्केट में जो तेल आ रहे है काफी नुकसान देह माना जाता है इसको क्यों बिक्री की जाती है क्यों ज्यादा लोग इस्तेमाल करते है इस स्थिति में क्या करना है हमारे यहाँ जो भी एफएसआई द्वारा जो भी चीज़े जो गवर्नमेंट द्वारा जो भी एप्रूव्ड है वही चीज़े बिक्री के लिए दी जाती है वही चीज़ों की बिक्री की जाती है जो समान गलत बिकता है तो समय समय पर हमलोग अपना रैड और ये छापेमारी की करवाई कर के ऐसे लोगों पर कार्यवाई करते है यदि कही गलत समान बिक रहा है तो आपलोग हमको सूचित कर सकते है हम ज़िला स्तर पर टीम बना के डीओ महोदय के द्वारा करवाई की जाती है पर पाम आयल की भी सबसे ज्यादा खपत होती है पूरे मार्केट में जो भी समाने बिक रही है जो खाने पिने का है पाम आयल भी बिक रहा है तो इस पे कोई क्यों नहीं लगाम लगाया जा रहा है रोक लगाया जा रहा है देखिये अगर इसके बारे में जो है पाम आयल जो गलत है या सही है जो हमारे एक्ट के अनुसार है उसी की बिक्री का वो देते है अगर ऐसा कही गलत अगर आपको गलत मिल रहा हो तो बताइये जो हमारे एक्ट के अनुसार है जो एप्रूव्ड है वही बिकने के लिए वो है आमजन या फिर दुकानदार कैसे जानेगा कि ये गलत है या फिर एप्रूव्ड है देखिये इसी लिए हमेशा हमलोग पैकेज पैकजिंग एंड लेबलिंग पे सबका ध्यान फोकस करते है आप कोई भी सामान खरीदिए उससे पहले उसका लाइसेंस नंबर देखिये लाइसेंस नंबर एफएसएसआई का है की नहीं है तो इसके बाद उसका बैच नंबर देखिये बेस्ट बिफोर देखिये ये चीज़ हमलोग हमेशा जागरूक करते रहते है आपलोग इन चीज़ों को देख कर ही पैकेट बंद समान खरीदे और कितने व्यापारियों का रजिस्ट्रेशन हुआ है अभी तो रजिस्ट्रेशन करवाई चल रही है लगभग 50 का लक्ष्य देखा जाए कितना हो जाता है ये सभी व्यापारियों को हमलोग करवाएगे अगली जानकारी अगली अपडेट जल्दी लेकर हाज़िर होंगे तब तक के लिए धन्यवाद

गाजीपुर मोबाइल वाणी खबर विशेष ,बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने अपने 65वें जन्मदिन पर आज बड़ी घोषणा की। मायावती ने मीडिया को संबोधित किया और कहा कि बसपा उत्तर प्रदेश के साथ ही उत्तराखंड में अकेले चुनाव लड़ेगी। पार्टी 2022 में किसी के साथ भी गठबंधन नहीं करेगी और उत्तर प्रदेश में अपने दम पर अपनी सरकार बनाएगी। बहुजन समाज पार्टी अध्यक्ष मायावती ने कहा कि उत्तर प्रदेश और उत्तराखण्ड में होने वाले विधानसभा के आम चुनाव में बसपा बिहार की तरह किसी भी दल से गठबंधन न करके अपने दम पर चुनाव लड़कर अपनी सरकार बनाएगी। बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता एक बार फिर 2022 के विधानसभा चुनाव में 2007 की तरह ही सरकार बनाने का काम करें। साथ ही अन्य राज्यों में भी बसपा का जनाधार बढ़ाए। उनके लिए जन्म दिन का यही सबसे बड़ा तोहफा होगा। बसपा सुप्रीमो मायावती ने आज अपने जन्म दिन के अवसर पर कहा मेरी पार्टी गरीबों और दलितों के हितों के लिए काम करती है। लेकिन कुछ राजनीतिक दल हमें बांटना चाहते हैं। विपक्ष हमेशा कुच्रक्र रचा करता है। उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं से कहा कि वह भटके नहीं और विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट जाए। उन्होंने कहा कि बसपा ने कभी अपनी विचारधारा से समझौता नहीं किया और कुर्सी तक छोडऩे का काम किया है। मायावती ने केन्द्र सरकार से आग्रह किया कि वह किसानों के हित में कृषि के तीनों कानून वापस लेने का काम करें। केन्द्र सरकार किसानों की मांगों को मान लेना चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि 16 जनवरी से कोरोना का टीकाकरण शुरू हो। केंद्र सरकार से अनुरोध है कोराना वैक्सीकरण का काम फ्री में हो यदि केंद्र ऐसा काम नहीं करती तो फिर अन्य प्रदेश की सरकारें वैक्सीनेशन का काम फ्री में करे। मायावती ने कहा कि बसपा सरकार बनने पर यूपी में फ्री में टीकाकरण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के कारण मेरे कार्यकर्ता बेहद सादगी से मेरा जन्म दिन मना रहे हैं। उन सभी का आभार व्यक्त करती हूं। इस अवसर पर उन्होंने हर बर्थडे के अवसर पर स्वलिखित पुस्तक के हिन्दी और अंग्रेजी संस्करण का विमोचन किया। इसके साथ ही पार्टी के हर कार्यकर्ता से सकारात्मक उर्जा के साथ काम करने को कहा है।

जखनिया तहसील के हुरमुजपुर वृंदावन में बुजुर्गों व दुव्यांगों को ऊनि साल ,कम्बल व छड़ी देकर सम्मान बढ़ाये। हुरमुजपुर के ग्राम सभा वृंदावन में जिला पंचायत सदस्य रमेश यादव उर्फ गुड्डू यादव एवं बबलू भैया ने फूल वालों के साथ बुजुर्गों गरीब दिव्यांग अध्यापकों रिटायर फौजी को ऊनि साल कंबल छड़ी दे कर सम्मानित किया।आयोजकर्ता जिला पंचायत सदस्य रमेश यादव ने बताया कि 300 दिव्यांगों , 600 गरीब असहाय एवं तीन सौ वरिष्ठ बुजुर्गों को सम्मान करके पूरे क्षेत्र में सराहनीय कार्य किए गए हैं। ऐसे समाजिक कार्यकर्ता बबलू यादव समाज की रीढ़ है। समाजसेवी बबलू यादव ने कहा कि मैं एक सामाजिक कार्यकर्ता से पहले एक देशभक्त हूं मैं समय-समय पर गरीब एवं असहाय की मदद करता रहता हूं यहां की जनता मेरे भगवान की तरह है ।मेरे तन में जब तक जान रहेगी तब तक मैं असहाय बुजुर्गों एवं पीड़ित परिवारों का सेवा करता रहूंगा । इस कार्यक्रम में विनोद यादव ,अवधेश सिंह, रामकृत यादव आदि लोगों उपस्थित रहे।

मकर संक्रान्ति (मकर संक्रांति) भारत का प्रमुख पर्व है। मकर संक्रांति (संक्रान्ति) पूरे भारत और नेपाल में किसी न किसी रूप में मनाया जाता है। पौष मास में जब सूर्य मकर राशि पर आता है तभी इस पर्व को मनाया जाता है। ... मकर संक्रान्ति पर्व को कहीं-कहीं उत्तरायणी भी कहते हैं, यह भ्रान्ति है कि उत्तरायण भी इसी दिन होता है।

गाजीपुर नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल के जरिए जिलें में करोड़ो की छात्रवृति के घोटाले का मामला सामने आया है। शिक्षा माफियाओं ने सत्र 2018-19 में सैकड़ो कालेजों के नाम पर स्कॉलरशिप का आवेदन कर धनराशि उतार ली है। दरअसल, इस घोटाले की जांच के लिए टीम गठित की गई है। लेकिन अभी तक किसी कालेज संचालक के खिलाफ कारवाई की गई है। जांच टीम सबूत जुटाने में लगी हुई है। भारत सरकार की महात्वाकांक्षी योजना नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल के जरिए जिले में 2018-19 में करोड़ो की छात्रवृति एक दूसरे कालेज से शिक्षा जगत के जालसाजो ने हड़प लिया है। उन कालेजों को इसकी जानकारी भी नहीं हो पाई। हालांकि, डीएम एवं सीडीओ छात्रवृति घोटाले को लेकर काफी सख्ती के साथ जांच कराने में लगे हुए है।  सीडीओ की अध्यक्षता वाली गठित जांच टीम इस फर्जीवाड़े के तह तक जाकर पर्दाफाश करने में जुटी हुई है। जांच टीम ने 32 कालेजों को नोटिस भेजकर जवाब भी मांग चुकी है। लेकिन वह चालबाज शिक्षा माफिया को पकड़ नहीं पा रही है। बैक फे्रंचाइजी भी इस कारनामें में शामिल? गाजीपुर। शिक्षा माफियाओं का नेटवर्क खासकर बिरनो, मरदह , मनिहारी सदर,  नंदगंज मुहम्मदाबाद और कासिमाबाद क्षेत्रों  में फैला हुआ है। यह इस क्षेत्रों के सैकड़ो स्कूलों को अपना निशाना बनाए हुए है। जालसाज इसमें बैंक फ्रेचाइजी के माध्यम से खाता खोल क फर्जीवाड़ा किए है। इस फर्जीवाड़े में रिश्तेदारों से लेकर सगे संबंधियों के बेंकों खातो का उपयोग किया गया है। 1विभाग से मिला पासवर्ड गाजीपुर। नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल के जरिए छात्रवृति की करीब 24 स्कीम है। जिसमें विकलांग, अल्पसंख्यक वर्ग , आर्थिक रूप से गरीब सभी वर्गो सहित आदि लोगों को इस स्कीम के तहत धनराशि दी जाती है। सूत्रों के मुताबिक अल्पसंख्यक विभाग से इन जालसाजों ने पासवर्ड लिया है। जिसके आधार पर यह फर्जी छात्रों की संख्या दिखाकर बड़े स्तर पर घोटाला किए है। यह जालसाज बिना संबंधित स्कूलों की जानकारी दिए ही धोखाधड़ी से इनका पासर्वड लेकर फर्जी संख्या दिखा कर शासन को प्रस्तावित सूची भेज दिए थे। जिसमें यह चिन्हित कम्प्यूटर सेंटरो का सहारा लेते है।