उत्तरप्रदेश राज्य के गाज़ीपुर ज़िला के दुल्लहपुर प्रखंड से सावित्री वर्मा ,गाज़ीपुर मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है कि लॉक डाउन के कारण उनका दुकान बंद है। खाने पीने की समस्या हो रही है। सहायता चाहिए

उत्तर प्रदेश राज्य के गाजीपुर जनपद जखनियां तहसील के दुल्लहपुर पुलिस को दो शातिर बाइक चोर को गिरफ्तार करने में बड़ी कामयाबी मिली हैं। पुलिस अधीक्षक गाजीपुर के कुशल निर्देशन पर अपराध तथा अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत उच्च अधिकारियों के कुशल पर्यवेक्षण में मुखविर की सूचना पर रात्रि गस्त के दौरान दो शातिर चोर को गिरफ्तार किया गया। जिनके पास से 5 अदद मोटरसाइकिल जिसमें 4 अदद इस्पेलेंडर प्लस व 1 अदद सुपर इस्पेलेंडर बरामद की गई। ऑडियो पर क्लिक कर सुनें पूरी ख़बर..

उत्तर प्रदेश राज्य के गाजीपुर जनपद जखनियां ब्लॉक के श्री महन्त रामाश्रय दास स्नातकोत्तर महाविद्यालय भुड़कुड़ा जखनियां गाजीपुर में चल रहीं आठवें राउण्ड की काउंटिंग में चौथी बार 670 वोट पाकर लगातार दुल्लहपुर के ग्रामप्रधान बनें हरियोम गुप्ता। जिसकी विस्तृत जानकारी के लिए व्यापार मण्डल अध्यक्ष राजेश कुमार गुप्ता से हुई खास वार्ता...ऑडियो क्लिक कर पूरी जानकारी सुनें .....

दूल्लहपुर क्षेत्र के ग्राम सभा जलालाबाद के विशुनपुरा में कोविड - 19 को देखते हुए शासन के निर्देशों का पालन करते हुए डॉ ० भीम राव अम्बेडकर जी का 130 वी जयंती बड़े ही धूम धाम से मनाई गई। ऑडियो क्लिक कर पूरी जानकारी सुने..

दुल्लहपुर गाजीपुर क्षेत्र के यूनियन बैंकों में इन दिनों कोरोनावायरस का प्रकोप बढ़ने लगा है ।जिसके वजह से बैंक के स्टाफ में कार्य करने में काफी बाधा उत्पन्न होने की स्थिति बनी हुई है ।अभी आपको बता दें कि जलालाबाद यूनियन बैंक में कैसियर रोबिन और एक स्टाफ राजन सहित पदुमपुर यूबीआई शाखा, बधुपुर के यूबीआई शाखा में कोरोनो संक्रमित होने की वजह से बैंक आज बंद रही। जिसके चलते दुल्लहपुर के यूबीआई में जलालाबाद, पदमपुर, बधुपुर के यू बी आई शाखा आज बंद रहने से वहीं दुल्लहपुर के यूबीआई शाखा खुलने से उपभोक्ताओं की काफी भीड़ लगी रही ।यहां के बैंक प्रबंधक पंकज कुमार से हुई वार्ता में बताया कि आज सबसे अधिक उपभोक्ताओं को पेमेंट करना पड़ा। जलालाबाद यूबीआई बैंक के प्रबंधक अनिल कुमार ने बताया कि बैंक में कोरोना सकर्मित होने की वजह से तथा कुछ स्टाफ में भी फीवर होने की वजह से आज बैंक का सैनिटाइज कराया गया। जिसके चलते बैंक आज बन्द रही।मंगलवार को बैंक में सिर्फ दो कर्मचारी बचे हुए हैं एक फील्ड अफसर और बैंक प्रबंधक वह भी बीमार है। दवा खाकर किसी तरह कार्य कर रहे हैं ।हालांकि सभी लोगों ने कोरोना जांच कराया है। वही जलालाबाद बैंक प्रबंधक अनिल कुमार ने बताया कि जलालाबाद शाखा में सबसे अधिक उपभोक्ताओं की भीड़ होती है और उपभोक्ता करोना वायरस को अनदेखा करते हुए सरकार की गाइड लाइनओ का पालन भी नहीं करते हैं और जबरदस्ती पेमेंट लेने देने में कभी-कभी बैंक कर्मियों से भी उलझ जाते हैं। हालांकि बैंक प्रबंधक ने सभी उपभोक्ताओं से अपील की है कि बहुत जरूरी हो तो पैसा बैंक में लेने आए और पूरी तरह से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए बैंक में लेनदेन करे।

गाजीपुर जनपद जखनियां तहसील क्षेत्र के दुल्लाहपुर बाजार में दृष्टि दी कंपटीशन एकेडमी टीवीएस एजेंसी के बगल में रामा फ्लैट के सामने दुल्लाहपुर गाजीपुर यू०पी० टेट शिक्षक भर्ती परीक्षा बैच के सभी छात्र छात्राओं ने कोचिंग बंद होने का ऐलान होते ही सरकार के फरमान के विरोध में दुल्लापुर बाजार दुल्लापुर स्टेशन व NH-67 गाजीपुर आजमगढ़ मार्ग पर हजारों की संख्या में मौन जुलूस निकालकर प्रदर्शन किए ऑडियो क्लिक कर पूरी जानकारी सुनें ...

उत्तर प्रदेश राज्य के गाजीपुर जनपद जखनियां तहसील क्षेत्र के दुल्लाहपुर बाजार में आज सुबह 8:00बजे करीब हजारों की संख्या में दृष्टि दी कंपटीशन एकेडमी टीवीएस एजेंसी के बगल में रामा फ्लैट के सामने दुल्लाहपुर गाजीपुर यू०पी० टेट शिक्षक भर्ती परीक्षा बैच के सभी छात्र छात्राओं ने कोचिंग बंद होने का ऐलान होते ही सरकार के फरमान के विरोध में दुल्लापुर बाजार दुल्लापुर स्टेशन व NH-67 गाजीपुर आजमगढ़ मार्ग पर हजारों की संख्या में मौन जुलूस निकालकर प्रदर्शन किए। जिनकी मांग है कि सरकार हमे कोई नियम बताए ,कोई टेस्ट करवाये, हम सब टेस्ट करवाने व नियमो को मानने को तैयार हैं और टीकाकरण में 18 की उम्र के छात्र-छात्राओं को भी शामिल करें। यदि 1मई को यदि कोचिंग संस्थानों को नहीं खोला जाता है तो हम इसका ज्ञापन उप जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल महोदय को देंगे। इस जुलूस में दृष्टि दी कंपटीशन एकेडमी के संचालक राकेश सर ,उमेश सर,चंद्रशेखर यादव ,रंगीला यादव, व सभी छात्र छात्राएं उपस्थित रहे ।

गाजीपुर। बरेसर थाना पुलिस द्वारा कोविड-19 का उल्लंघन किए जाने पर प्रत्याशी व उनके 10-15 समर्थकों के विरुद्ध संबंधित धाराओ में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। इससे प्रत्याशियों के साथ ही समर्थकों में हड़कंप मच गया है। आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक डा. ओमप्रकाश सिंह निर्देशन में जिला पुलिस अभियान चला रही है। अभियान के तहत बरेसर थाना पुलिस ने बीते 4 अप्रैल को क्षेत्र के हटवार मुरार निवासी प्रत्याशी रविंद्र यादव द्वारा माटा चट्टी के पास अपने 10-15 समर्थक के साथ बिना मास्क लगाए जनता को प्रलोभन देने के लिए खराब सोलर बैट्ररी को बदलवाते हुए वीडियो वायरल किए जाने की जांच की। घटना को सत्य पाते हुए दिनांक मंगलवार को प्रत्याशी रविन्द्र यादव सहित उनके 10-15 अज्ञात समर्थक के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया। पुलिस की इस कार्रवाई से अन्य प्रत्याशियों के साथ ही उनके समर्थकों में हड़कंप मच गया ।

दूल्लहपुर पुलिस विभाग को बड़ी कामयाबी मिली जो शातिर अपराधी व हिस्टी शीटर को अवैध तमंचे के साथ गिफ्तार किया गया। जिसके सम्बन्ध में थाना दूल्ल्हपुर मुक़दमा संख्या 68/21धारा 3/25 एक्ट कर पंजीकृत कर अभियुक्त को जेल भेज दिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त पर बाइक मुकदमे विभिन्न थानों में दर्ज है

उत्तर प्रदेश राज्य के गाजीपुर जनपद जखनियां तहसील के दुल्लहपुर पुलिस को उस वक्त बड़ी कामयाबी हासिल हुई जब 1 मार्च को देर रात 9:00 बजे एस.आइ मनोज तिवारी अपने हमराहियों के साथ मलेठी मोड़ पर चेकिंग अभियान चला रहे थे ,तभी क्षेत्र के सोनहड़ा गांव निवासी कृष्णकांत गिरी उर्फ कृष्णदेव उर्फ किसानु गिरी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। ऑडियो क्लिक कर पूरी जानकारी सुनें ....