जय माँ वस्त्रालय में बन्दर ने मचाया उत्पात
जखनियां तहसील का दुल्लापुर बाजार आए दिन होने वाली बिजली की समस्या से परेशान है 1 हफ्ते पहले 2 दिन विद्युत आपूर्ति ना होने से लोग अंधेरे में रह रहे थे परंतु विद्युत आपूर्ति बहाल होने के बाद लगभग 4 दिन से दुल्लापुर बाजार में लगा 400 केवीए का ट्रांसफार्मर खराब हो गया जिसकी शिकायत 16 10 2019 को संवाददाता ने एक्स ई एन गाजीपुर से मोबाइल नंबर 94 50 96 3534 पर की एक्सईएन द्वारा 17 अगस्त 2019 को ट्रांसफार्मर ठीक कराने की बात कही गई परंतु 17 10 2019 की शाम तक ट्रांसफार्मर बनाने की दिशा में कोई भी काम होता नजर नहीं आया
बाढ के कारण मगई नदी में धामूपुर के आस पास फसल हुई बर्बाद
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
अत्यधिक बारिश होने से एस एच 67 मऊ सरहद से बिरनो तक अत्यधिक उखड़ गई है सड़क पर पिचिंग में पढ़ने वाली छररी बिखरी पड़ी है सड़क पर आने और जाने वाले वाहन अपने साथ भारी मात्रा में धूल का गुबार लेकर आ रहे हैं जिससे पैदल व साइकिल व दोपहिया वाहन चालक काफी परेशान है अत्यधिक परेशानी तो सड़क के किनारे मकान बनाकर रहने वालों को हो रही है घर में बिस्तर से लेकर खाद्य वस्तुएं तक धूल और गर्दे से पटी पड़ी है वैसे तो गाजीपुर जिले में सड़कों का बुरा हाल है परंतु एस एच 67 पर उड़ने वाली धूल अन्य जगहों से अधिक है हालात यही रही तो धूल से बेहाल लोग कहीं स्वास के रोगी ना हो जाए और सरकार का प्रदूषण मिटाने का बहाना केवल स्लोगन ही बनकर न रह जाए।
Transcript Unavailable.
वर्षो से टपक रहा अस्पताल का छत दुल्लहपुर(गाजीपुर) स्वास्थ्य विभाग अपने कर्मचारियों को वर्षो से टपक रहे छत के नीने बैठकर काम करने को मजबूर कर रहा है। खुद चिकित्ससक भी पानी भरे कमरे में बैठकर मरीज देखने को विवश हैं । धर्मागतपुर स्थित प्राधमिक स्वा केन्द्र कई वर्षो से हल्के बरसात में भी चूने लगता है। जिससे अस्पताल के सभी कमरे प्रभावित हैं। किसी तरह चिकित्सक सहित स्टाफ बारिश में बैठकर किसी तरह मरीज देखते हैं । काफी समय से छत टपकने से अस्पताल धीरे धीरे जर्जर हो रहा है। छत टपकने की शिकायत भी कई वर्षो से विभाग से की जा रही है लेकिन विभाग कोई सुधि नहीं ले रहा है। पीएचसी के प्रभारी चिकित्साधिकारी डा अजय कुमार ने बताया कि हर माह अस्पताल टपकने की लिखित शिकायत विभाग को भेजा जाता है लेकिन इसकी मरम्मत नहीं करवायी जाती है।सभी कमरों में काफी शिलन लग चुका है जो स्वास्थ्य की द्रिष्टीकोण से ठीक नहीं है । भर्ती कक्ष स्टोर रूम लेबर रुम टीकाकरण कक्ष तथा दोनो चिकित्सकों का कक्ष बरसात होने पर पानी से भर जाता है । छत टपकने से सभी सिलिंग पंखे भी जल चुके हैं वायरिंग खराब होने का भी डर है। इसके साथ ही दो साल से अस्पताल का बाउन्ड्री वाल भी गिरा हुआ है जिससे परिसर में छुट्टा पशुओं का आना जान् लगा रहता है।यहां इलाज के लिए आने वाले मरीजों ने विभाग से अस्पताल के मरम्मत की मांग की है।
दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के गाजीपुर मऊ शरद के पास हरदासपुर गांव के सामने बाइक सवार उच्चको ने दवा लेकर घर लौट रहे हैं बाइक सवार बिरनो गांव निवासी प्रमिला सिंह अपने पुत्र आनंद सिंह के साथ घर लौट रही थी की हरदासपुर खुर्द गांव के सामने बाइक सवार उच्चको ने चलती बाइक से प्रमिला सिंह के गले में पड़ी सोने की चेन तथा साथ में जिउतिया भी शामिल थी झपट्टा मार कर ले उड़े संयोग बढ़िया था की बाइक सवार आनंद सिंह व प्रमिला सिंह की जान बच गई वरना गाड़ी का संतुलन बिगड़ने पर जान भी जा सकती थी इस बाबत जब एस ओ दुल्लहपुर से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि घटना हमारे क्षेत्र की नहीं है व हमारे संज्ञान में नहीं है।
बैंकों की 26 एवं 27 तारीख को होने वाली हड़ताल बैंक संगठन ने वापस ले ली है परंतु 28 और 29 तारीख को बैंक बंद रहेंगे आता अपनी आवश्यकताओं के अनुसार अगर आपको 28 और 29 तारीख में वित्तीय खर्च के लिए धन की आवश्यकता है तो श्रोताओं आप 26 और 27 तारीख को ही बैंकों से धन लेना सुनिश्चित करें क्योंकि 28 तारीख को चौथा शनिवार और 29 तारीख को रविवार है जिसके कारण इन 2 दिनों में बैंक बंद रहेंगे।