दोस्तों गाजीपुर मोबाइल वाणी पर प्रसारित खबर बारिश से धुल गई सड़कें उड़ रहा धूल का गुबार ने अधिकारियों को स्वत संज्ञान लेते हुए कुछ दूर तक जैसे कि दुल्लापुर रेलवे गेट से चौहान मार्केट तक बने हुए बड़े-बड़े गड्ढों को पटवा दिया गया परंतु दुल्लापुर रेलवे गेट से मऊ गाजीपुर सरहद तक बने गड्ढों को अपने हाल पर छोड़ दिया गया

हमारे श्रोता प्रमोद वर्मा ग़ाज़ीपुर मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि कुछ दिनों पहले गाजीपुर मोबाइल वाली पर उन्होंने एक खबर प्रसारित की थी जिसमें उन्होंने लोगों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के बारे में विस्तृत से जानकारी दी थी और यह भी बताया था कि ऑनलाइन आवेदन तथा फॉर्म का स्टेटस कैसे चेक करें जलालाबाद ग्राम सभा के रहने वाले कई लोगों ने इस खबर को सुना और उससे काफी प्रभावित हुए और उन्होंने ऑनलाइन आवेदन भी भर लिया है साथ ही वहा रहने वालें लोग जो इस खबर को सुनकर प्रभावित हुवे है, वे सभी मोबाइल वाणी को धन्यवाद भी क्र रहे हैं।

उत्तरप्रदेश राज्य के गाज़ीपुर ज़िला से राजू राजभर ,गाज़ीपुर मोबाइल वाणी के माध्यम से उस अविष्कारक का नाम जानना चाहते हैं जिन्होंने मोबाइल का अविष्कार किया था।

दोस्तों विकासखंड जखनिया में दुल्लापुर क्षेत्र जहां के इंडेन गैस उपभोक्ता अत्यधिक परेशान नजर आ रहे हैं स्थितियां है की रात्रि के 3:00 बजे से ही उपभोक्ता गैस एजेंसियों पर कतारों में खड़े होकर अपने बारी की प्रतीक्षा करते नजर आ रहे हैं

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि गाजीपुर में गेहूं चना मटर एवं मशहूर बीजों का प्रदर्शन कराया जाना है जिसका विकास खंड वार लक्ष्य के सापेक्ष बीजों की आपूर्ति की जा रही है गाजीपुर में चना आरएसजी 974 मटर दंतेवाड़ा मसूर के यल 230 एवं गेहूं एचडी 2967 की प्रजाति उपलब्ध है किसानों से अनुरोध किया कि गेहूं प्रजाति एचडी 2967 अधिक से अधिक मात्रा गोदामों से प्राप्त कर अनुदान का लाभ उठाएं एक किसान को अधिकतम 2 हेक्टेयर की सीमा तक 2 कुंतल बीज पर अनुदान अनुमन्य होगा बताया कि निवेश केंद्रों से क्रय करने में अगर कोई समस्या हो तो मोबाइल नंबर 94 53 73 19 19 पर अवगत कराएं

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में प्रत्येक जिले में 351 जोड़ों का विवाह 14 नवंबर को कराया जाना है यह जानकारी जिला समाज कल्याण अधिकारी जितेंद्र मोहन शुक्ला ने दी है उन्होंने बताया कि योजना से संबंधित पात्र इच्छुक व्यक्ति अपने विकास खंडों नगर पंचायत नगर पालिका परिषद में अपना आवेदन संबंधित कार्यालयों में जमा करें जिससे उपरोक्त तिथि को उपरोक्त कार्य संपन्न किया जा सके

गाजीपुर सिटी रेलवे स्टेशन एवं शाहबाज कुली के बीच बलिया मार्ग सड़क की खुदाई होने के कारण 20 अक्टूबर को सुबह 6:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक पूर्णतया बंद रहेगा

Transcript Unavailable.