बिहार राज्य के कर्नल गांव की किरण देवी ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया की उनको शौचालय की अनुदान राशि का भुक्तान नहीं हुआ है

साथियों, आये दिन हमें ऐसे खबरे सुनने को और देखने को मिलती कि फंलाने जगह सरकारी स्कुल की छत गिर गई या स्कुल की दिवार ढह गई। यहाँ तक कि आजकल स्कुल के क्षेत्र में लोग पशु भी बाँधने लगते है, अभी ऐसी ही खबर दैनिक भास्कर के रांची सस्करण में छपी। रांची के हरमू इलाके में जहाँ कुछ लोग वर्षो सेअपने दुधारू पशु को स्कुल से सटे दीवाल में बाँध रहे है और प्रशासन इस पर मौन है। ये हाल झारखण्ड की राजधानी रांची के एक सरकारी स्कुल का है , बाकि गाँव का हाल तो छोड़ ही दीजिये। क्या आपको पता है कि शिक्षा के अधिकार के नियम के तहत स्कुल में पीने का साफ़ पानी और शौचालय की बुनियादी सुविधा के अनिवार्य रूप से मुहैया करवाने की बात कही गयी है। और ये बेसिक सी चीज़े उपलब्ध करवाना सभी सरकारों का काम है। लेकिन जब 25 से 35 % स्कूलों का हाल ये हो तब किसे दोषी माना जाए ? सरकार को नेताओ को या खुद को कि हम नहीं पूछते??? बाक़ि हाल आप जान ही रहे है। तब तक, आप हमें बताइए कि ******आपके गाँव या क्षेत्र में सरकारी स्कूलों में शौचालय और पानी की व्यवस्था कैसी है ? ****** वहां के स्कुल कितने शिक्षक और शिक्षिका पढ़ाने आते है ? ****** साथ ही शिक्षा के मसले पर आपको किससे सवाल पूछने चाहिए ? और इसे कैसे बेहतर बनाया जा सकता है , ताकि हमारे देश का भविष्य आगे बढे।

किशनगंज के बहादुरगंज मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना अन्तर्गत बहादुरगंज नगर पंचायत के वार्ड संख्या-11 में अतहर इमाम साहब के घर से मुख्य सड़क तक नाला सह PCC सड़क निर्माण कार्य का विधायक अंजार नईमी ने शिलान्यास किया। शिलान्यास समारोह मे नगर पार्षद संजय भारती सहित प्रतिनिधि एवं बुद्धिजीवी लोग उपस्थित थे।_

विगत चार-पांच दिन से चल रही गुनौर नगर परिषद की सफाई कर्मचारियों की हड़ताल आज सफाई कर्मियों के बीच नगर के अध्यक्ष मलखान सिंह एवं भारती मजदूर संघ के अध्यक्ष जितेंद्र चौतेले जी एवं रवि मट्टू जी राकेश जी राहुल जी ज्ञानू जी ककरेहटी से सफाई यूनियन अध्यक्ष शैलेंद्र वाल्मीक जी अमानगंज से विकास नाहर जी अजय जी आशीष नाहर जी सनी जी एवं सफाई कर्मचारी के बीच बैठकर समस्या का समाधान निकाल और हड़ताल समाप्त कराई गई जिसमें अध्यक्ष महोदय ने सभी को आश्वासन दिया कि जो सुविधा मिलेगी आपको दी जाएगी और सभी को मिठाई खिलाकर पुनः कम पर जाने को कहा सभी लोग खुश होकर अपने कार्य में वापस चले गए और हड़ताल समाप्त कर दी

नगरनौसा प्रखंड के कछियामा पंचायत BDO प्रेम राज ने किया बैठक

नगरपरिषद जोगबनी में स्वच्छ भारत मिशन की नगरपरिषद द्वारा ही धज्जियां उड़ाई जा रही है नगरपरिषद के सफाई कर्मियों की उदासीनता से एक ओर जहां यत्र तत्र गंदगी का अंबार लगा है तो दूसरी ओर सड़क किनारे कचरा फेंके जा रहे हैं जिससे आने जाने वालों का चलना मुहाल बना है जाने पूरे मामले को

Transcript Unavailable.

धर्मगंज पंचायत के वार्ड नं 03 में बना उप स्वास्थ्य केन्द्र पड़ी नदारत नही है शौचालय पेयजल ना हीं साफ सफाई लोगों को हर रोज नहीं मिलता है लाभ

जलवायु की पुकार [श्रोताओं की सरगम] कार्यक्रम के अंतर्गत हम जानेंगे अलग अलग लोगों के योगदान के बारे में की कैसे पर्यावरण के समस्याओं का समाधान निकाला जा सके।

चेहराकलां प्रखंड अंतर्गत गोविंदपुर उप नहर शाखा में बड़ी संख्या में मरा हुआ मुर्गा में फेंक दिया गया है। जिसमें छोटे छोटे बच्चे नहर में स्नान करते हैं।मरा हुआ मुर्गा काफी दुर्गन्ध दे रही है।इस मामले वनपाल एवं स्थानीय लोगों ने पुष्टि करते हुए कहा कि मुर्गा फार्म मालिक द्वारा अचानक किसी प्रकार की बीमारी मुर्गा में फैलती है।तो काफी संख्या में मुर्गा मरने लगता है।नहर में पानी नहीं रहने की स्थिति में बोरा में रखकर बांधकर फेंकते थे।जो कुछ समय बाद दुर्गन्ध देता था। जैसे ही नहर में पानी आया है वैसे ही चोरी छिपे मरे हुए मुर्गों को फेंकते हैं।जो नहर के किनारे लगा है।