चेहराकलां प्रखंड अंतर्गत गोविंदपुर उप नहर शाखा में बड़ी संख्या में मरा हुआ मुर्गा में फेंक दिया गया है। जिसमें छोटे छोटे बच्चे नहर में स्नान करते हैं।मरा हुआ मुर्गा काफी दुर्गन्ध दे रही है।इस मामले वनपाल एवं स्थानीय लोगों ने पुष्टि करते हुए कहा कि मुर्गा फार्म मालिक द्वारा अचानक किसी प्रकार की बीमारी मुर्गा में फैलती है।तो काफी संख्या में मुर्गा मरने लगता है।नहर में पानी नहीं रहने की स्थिति में बोरा में रखकर बांधकर फेंकते थे।जो कुछ समय बाद दुर्गन्ध देता था। जैसे ही नहर में पानी आया है वैसे ही चोरी छिपे मरे हुए मुर्गों को फेंकते हैं।जो नहर के किनारे लगा है।