_किशनगंज पुलिस द्वारा बैंगलोर के व्यवसायी से थोक कीमत पर लीची, चावल, एवम गरम मसाला उपलब्ध कराने का झांसा देकर आवेदक से 4,50,000/ रूपये की ठगी के मामले में 2,50,500/ रूपये ठग से कराया गया रिकवर।_

किशनगंज के दिघलबैंक: धनतोला पंचायत भवन में अंचल कार्यालय दिघलबैंक के तरफ से राजस्व से संबंधित शिविर का आयोजन किया गया। आयोजित शिविर में जमा बंदी में किसी प्रकार का दिक्कत होना, इस तरह के मामले को लेकर दर्जनों रैयतों का समस्याओं का हल किया गया। साथ ही शिविर के दौरान सैकडों परिमार्जन,जमा बंदी में आधार शिडिंग सहित लाखों रुपये का लगान का रसीद कांटा गया। मौके पर सीओ मोहम्मद अबुनसर,आरओ रजनीश चन्द्र रॉय सहित अन्य कर्मी मौजूद थे।_

_*किशनगंज:* अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर महिला एवं बाल विकास निगम किशनगंज के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम बालिकाओं के साइकिल रैली को उप विकास आयुक्त स्पर्श गुप्ता के द्वारा समाहरणालय परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत अंतराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन किशनगंज के द्वारा आयोजित साइकिल रैली में प्रभारी डीएम - सह - उप विकास आयुक्त किशनगंज के साथ जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी /आईसीडीएस - सह- नोडल पदाधिकारी, महिला एवं बाल विकास निगम, अनुमंडल पदाधिकारी - सह- जिला परियोजना प्रबंधक, महिला एवं बाल विकास निगम,जिला मिशन समन्वयक, लैंगिक विशेषज्ञ उपस्थित रहे।अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर साइकिल रैली में बालिका उच्च विद्यालय किशनगंज की छात्राओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया। साइकिल रैली के बाद छात्राओं के साथ संवाद आयोजित किया गया, जिसमे महिलाओं के सुरक्षा, संरक्षा एवं सशक्तिकरण पर चर्चा की गई। बेटी बचाओ - बेटी पढ़ाओ, कम उम्र में शादी न करने, दहेज प्रथा खत्म करने,महिला सशक्तिकरण, आदि हेतु बालिकाओं /महिलाओं को प्रेरित किया गया।_

किशनगंज डीएम तुषार सिंगला ने पदभार ग्रहण के बाद बहादुरगंज प्रखंड के लौचा पंचायत क्षेत्र का दौरा किया है। अपने दौरे के दौरान डीएम ने बैसा के बोचागाड़ी और जफर चौक इलाके का जायजा लिया है। इस इलाके में कनकई नदी कटाव का निरीक्षण किया है। इस मौके पर एडीएम (आपदा) को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। बैसा मिडिल स्कूल में जनसंवाद कार्यक्रम के बाद तुषार सिंगला ने इस इलाके का दौरा किया है। इस दौरान स्थानीय प्रतिनिधि साथ रहे।

किशनगंज में गांधी जयंती के मौके पर एसएसबी ने चलाया सिविक एक्शन कार्यक्रम, नेपाल सीमा पर मौजूद धुलवाखाड़ी, केलाडांगी और परियाल के लिए एसएसबी ने खोला खजाना, इस मौके पर गांव में मेडिकल कैंप, जागरुकता कार्यक्रम, लाइटिंग और आरओ का वितरण किया गया है। इस दौरान फ्री हेल्थ कैंप में 500 से अधिक लोगों ने सुविधा का लाभ उठाया, वहीं गांव के स्कूल में नशा मुक्ति और हेल्थ अवेरनेस को लेकर बच्चों के बीच जागरुकता कार्यक्रम चलाया गया। दोनों गांव में एसएसबी 72वीं बटालियन के तरफ से सोलर, कंप्यूटर और वायर प्यूरिफायर सिस्टम लगाए गए, इसके अलावा बच्चों में स्पोर्ट्स किट्स का वितरण किया गया।

ठाकुरगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के एंबुलेंस चालक व एंबुलेंस टेक्नीशियन विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार।

किशनगंज के खगड़ा में सम्राट अशोक भवन में पीपिंग सेरेमनी आयोजित कर सभी नए पुलिस इंस्पेक्टरों को स्टार बैच लगा कर सौगात दी गई है। इस मौके पर पूर्णिया रेंज के आईजी सुरेश प्रसाद चौधरी और एसपी डॉ इनाम उल हक मेगनू ने सभी पुलिस इंस्पेक्टरों को बधाई और शुभकामनाएं दी है। कार्यक्रम में डीएसपी एपीएस चौहान, गौतम कुमार और राजन कुमार भी मौजूद रहे।

बहादुरगंज अंतर्गत झांसी रानी चौक से प्रखंड सह अंचल कार्यालय को जोड़नेवाली थाना रोड की स्थिति बदहाल बनी हुई है। जानकारी के अनुसार बहादुरगंज का थाना रोड प्रखंड सह अंचल कार्यालय सहित नगर कार्यालय, मनरेगा, कृषि विभाग को जोड़ता है। 2008 में सड़क का हुआ था निर्माण किया गया था।

किशनगंज- जिले के सभी सरकारी स्कूलों में अर्द्ध वार्षिक परीक्षा आरंभ,कक्षा आठवीं तक स्कूली बच्चों का अर्द्ध वार्षिक परीक्षा हुई शुरू,आदर्श मध्य विद्यालय तुलसिया में परीक्षा देते स्कूली बच्चे।

किशनगंज जिले के टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत धवेली पंचायत स्थित कमाती एवं लोधाबाड़ी में मरम्मती व बिजली के अभाव में स्टेट बोरिंग बंद रहने से अब किसानों को सिंचाई में परेशानी हो रही है। डीजल के लगातार बढ़ रहे दाम की वजह से पंपसेट से सिंचाई करना घाटे का सौदा साबित हो रहा है। सिंचाई के लिए प्रखंड भर के किसान मौसम या फिर पंपसेट पर निर्भर हैं |