22 बोतल शराब के साथ डिलीवरी ब्वाय विक्की को लाइन मोहल्ला से किया गिरफ्तार |
किशनगंज के खगड़ा में सम्राट अशोक भवन में पीपिंग सेरेमनी आयोजित कर सभी नए पुलिस इंस्पेक्टरों को स्टार बैच लगा कर सौगात दी गई है। इस मौके पर पूर्णिया रेंज के आईजी सुरेश प्रसाद चौधरी और एसपी डॉ इनाम उल हक मेगनू ने सभी पुलिस इंस्पेक्टरों को बधाई और शुभकामनाएं दी है। कार्यक्रम में डीएसपी एपीएस चौहान, गौतम कुमार और राजन कुमार भी मौजूद रहे।
बिहार में कोचिंग संचालन को लेकर गाइडलाइन, शिक्षा विभाग ने नए सिरे से आदेश जारी किया, सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक क्लास पर रोक, प्राइवेट कोचिंग संस्थानों के लिए दिशा निर्देश जारी
किशनगंज जिले के दिघलबैंक प्रखण्ड के कोइमारी टप्पू ब्लॉक चौक के समीप महेंद्रा सीमांचल ऑटो मोटिव जॉन का हुआ शुभारंभ, इस अवसर पर कोइमारी टप्पू ब्लॉक चौक के समीप एक कार्यक्रम आयोजित कर शोहरूम का शुभारंभ किया गया,इस दौरान तारिक आलम ने बताया कि यहां महेंद्रा कंपनी के ई रिक्शा,पिकअप,टोटो,चार चक्का वाहन सहित अन्य गाड़ी नगद के साथ साथ फिनांस में उपलब्ध है।कार्यक्रम में शिक्षक सहदेव गणेश,तारिक आलम,अरशद आलम सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।
किशनगंज:- जगत निर्माता विश्व शिल्पकार भगवान श्री विश्वकर्मा पूजा जिलेभर में बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है। श्री विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर कई जगहों पर प्रतिमा स्थापित कर विधिवत पूजन कर महाप्रसाद का भोग लगाया जा रहा है तो वहीं लोग अपने अपने घरों में मिठाई का भोग लगाकर बाबा विश्वकर्मा की पूजा अर्चना करते दिखे।
विकास कार्य को और भी बेहतर तरीके से लागू करने को लेकर
कई मामले का मौके पर हुआ निष्पादन
एसएसबी के आला अधिकारियों ने किशनगंज का दो दिवसीय दौरा किया और भारत नेपाल सीमा क्षेत्र का मुआयना किया, सीमांत मुख्यालय स. सी. बल सिलीगुड़ी के महानिरीक्षक सुधीर कुमार और रानीडांगा स. सी. बल मुख्यालय के उप महानिरीक्षक मनजीत सिंह पड्डा ने दिघलबैंक एरिया में चेक पोस्ट पर तैनात जवानों के साथ की मुलाकात।
किशनगंज में जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन 16 सितंबर से होगा, कला, संस्कृति के क्षेत्र रुचि रखने वाले प्रतिभागी डॉ कलाम कृषि कॉलेज के ऑडिटोरियम में दे सकेंगे परफार्मेंस, उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों को राज्यस्तरीय उत्सव में जौहर दिखाने का मिलेगा मौका।
मोबाइल वाणी को शेयर करें खबर को जरूर भेजें आगे