किशनगंज जिले के टेढागाछ थाना क्षेत्र के धबेली के रहनेवाले मो. हमीद आलम के घर अज्ञात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। जहा गृहस्वामी और उनका परिवार अपने एक रिश्तेदार को देखने अस्पताल गया हुआ था, वही दूसरी और घर में सिर्फ गृहस्वामी की बुजुर्ग महिला थी। इधर मौके का फायदा उठाकर घर का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है।
सीतामढ़ी से दीपक पटेल आपको जानकारी अवगत कराते चले सरकारी नल जल का लाभ न मिलने से सुप्पी मोहनी मंडल पंचायत के ग्रामीण हो रहे हैं उदास
किशनगंज जिले के ठाकुरगंज थाना क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में बीते दिनों पर्व त्योहारो में शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न करवाने मानने को लेकर तथा बेहतर पुलिसिंग के लिए जिला पदाधिकारी तुषार सिंगला के हाथों ठाकुरगंज थाना अध्यक्ष सतीश कुमार हिमांशु को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया है।
किशनगंज जिलाधिकारी तुषार सिंगला ने ठाकुरगंज नगर पंचायत का किया भ्रमण, डीडीसी , एडीएम और जिला प्रशासन के तमाम पदाधिकारी रहे साथ, इस मौके पर नगर पंचायत ठाकुरगंज के मुख्य स्थल का दौरा कर विकास कार्यों का जायजा लिया। नगर पंचायत अध्यक्ष समेत स्थानीय पदाधिकारी से डीएम ने विकास योजनाओं की जानकारी ली और कई बिंदुओं पर आमजनों से फीडबैक भी लिया, विशेष शिविर में नगर पंचायत के कार्यों तथा आमजन से संबधित समस्याओं से रू ब रू हुए।
किशनगंज के हलीम चौक के पास ओवरब्रिज पर हुआ हादसा, भारी वाहन ने बाइक सवार को रौंदा, स्थानीय लोगों ने घायल व्यक्ति को अस्पताल में कराया भर्ती, बीआर 37 ए सी 1772 नंबर की बाइक से सफर कर रहा था युवक |
किशनगंज:- सांसद डॉ मोहम्मद जावेद आज़ाद के निर्देशानुसार आज पोठिया प्रखंड अंतर्गत डुबानोची पंचायत के आमबाड़ी गांव पहुँचकर अग्निपीड़ित परिवारों से मिलकर लोगो का हालचाल जाना और सांसद के तरफ से अग्निपीड़ित परिवारों के बीच राहत सामग्री, साड़ी, लुंगी कंबल दिया गया। पोठिया अंचल अधिकारी एवं सांसद प्रतिनिधि की उपस्थिति में अग्निपीड़ितों के बीच अनुदान का चेक भी वितरण किया गया और अन्य सरकारी मुआवजा के लिए अग्निपीड़ितों को जल्द से जल्द आवेदन करने को कहा गया।
किशनगंज जिले बहादुरगंज लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट मूड पर है। जिला प्रशासन के निर्देश पर नगर व प्रखंड प्रशासन लगातार छठ घाटों का निरीक्षण कर छठ घाटों पर समुचित व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं। आज अंचल अधिकारी अजय कुमार, नगर कार्यपालक पदाधिकारी अतिउरर्हमान, नगर पार्षद बन्टी सिन्हा, शितुल सिन्हा, संजय भारती, पार्षद प्रतिनिधि प्रिंस आजम, कनीय अभियंता मो शादान सहित कई लोगों ने संयुक्त रूप से नगर क्षेत्र स्थित सर्रा पुल छठ घाट, बेणी छठ घाट, शिवपुरी छठ घाट, सताल इस्तमरार छठ घाट, मिल्लतनगर छठ घाट, मोतीगंज बिरनियां छठ घाट सहित अन्य छठ घाटों का निरीक्षण किए। इस दौरान पूर्व पार्षद जीवन ठाकुर, विकास गुप्ता, रोहित झा सहित विभिन्न छठ पूजा सेवा समितियों के सदस्य उपस्थित थे।
किशनगंज: बीपीएससी द्वारा नवनियुक्त शिक्षको को माननीय मुख्यमंत्री बिहार के द्वारा नियुक्ति पत्र गांधी मैदान,पटना में प्रदान किया जाना है। इस कार्यक्रम का लाइव स्ट्रीमिंग द्वारा प्रसारण किशनगंज के शहीद अशफाक उल्ला खां स्टेडियम खगड़ा में किया जा रहा है। किशनगंज जिला के 1300 नवनियुक्त अध्यापक को जिला के प्रभारी मंत्री सह अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खां के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में नियुक्ति पत्र का वितरण किया जा रहा है। कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन हुआ। इस अवसर पर किशनगंज के प्रभारी मंत्री जमा खां, सांसद मो. जावेद समेत डीएम तुषार सिंगला , एसपी डॉ इनाम उल हक़ एक जिला प्रशासन व जिला शिक्षा के पदाधिकारी मौजूद है। सभी ने नव नियुक्त अध्यापक को संबोधित कर शुभकामनाएं दी है।
किशनगंज के बहादुरगंज मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना अन्तर्गत बहादुरगंज नगर पंचायत के वार्ड संख्या-11 में अतहर इमाम साहब के घर से मुख्य सड़क तक नाला सह PCC सड़क निर्माण कार्य का विधायक अंजार नईमी ने शिलान्यास किया। शिलान्यास समारोह मे नगर पार्षद संजय भारती सहित प्रतिनिधि एवं बुद्धिजीवी लोग उपस्थित थे।_
_किशनगंज : जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता 2023-24 का शुभारंभ शहीद अशफाक उल्ला खां स्टेडियम खगड़ा किशनगंज में जिलाधिकारी तुषार सिंगला और पुलिस अधीक्षक डॉ इनामुउल हक़ मैगनु व जिला प्रशासन के पदाधिकारियों के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया गया। उद्घाटन समारोह के बाद गुब्बारा गुच्छ व मशाल प्रदान कर डीएम ने एथलीट को सदा ऊंचाई की ओर बढ़ने का संदेश दिया। साथ ही, एथलेटिक्स खेल विधा अंतर्गत 100 मीटर दौड़ आयुवर्ग अंडर 14 बालिका को मेडल ट्रॉफी प्रमाण पत्र देकर डीएम और एसपी ने सम्मानित कर शुभकामनाएं दी।_