विद्यापतिनगर प्रखंड में दिन प्रतिदिन बढ़ रही ठंड को देखते हुए अंचल प्रशासन ने प्रखंड में छह स्थानों पर अलाव की व्यवस्था कराई है। शाम होते ही सभी स्थानों पर अलाव जलवाकर लोगों को सर्दी से निजात दिलाने का कार्य किया गया। दूसरी ओर विद्यापतिधाम मंदिर की ओर से 1 जनवरी से मंदिर परिसर में हर रोज अलाव जलवाया जा रहा हैं।बता दें पिछले तीन दिनों से अचानक बढ़ी ठंड को देखकर प्रशासन सख्त हो गया है।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
विद्यापतिनगर चीन और कोरिया में कोविड-19 के बेतहाशा मामलों की बढ़ोतरी के बाद भारत में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है। राष्ट्रीय स्तर से चली सतर्कता मुहिम के तहत अब जिले और प्रखंड स्तर पर भी स्वास्थ्य विभाग कोरोना से निपटने को तैयारियों में जुट गया है। बिहार के गया और दरभंगा में कोरोना पोजेटिव मरीज को देखते हुए विद्यापतिनगर पीएचसी में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों द्वारा सभी व्यवस्थाएं जल्द चाक-चौबंद करने के निर्देश जारी कर दिए हैं। जिनमें अस्पतालों में बिस्तर उपलब्धता ऑक्सीजन सिलेंडर की उपलब्धता ऑक्सीजन प्लांटस को पूरी तरह से चुस्त-दुरुस्त करने सहित अन्य एहतियाती कदम शामिल है।
विद्यापति स्मारक चौक स्थित बाजार में दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक एवं नाबार्ड द्वारा वित्तीय डिजिटल साक्षरता अभियान के तहत जागरूकता अभियान चलाया गया। जिला से आये हुए बैंक सलाहकार मिलाल रंजन ने लोगों से वित्तीय लेनदेन करने को ले जागरूक किया। उन्होंने डिजिटल वित्तीय साक्षरता के तहत लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि लेनदेन करने को ले डिजिटल माध्यम से लेनदेन में लोगों को सहूलियत मिलेगी। उन्होंने लोगों से बैंक द्वारा लिए गए ऋण को समय अवधि पर जमा कर कर्ज अदायगी से मुक्त हो सकेगा।
विद्यापतिनगर प्रखंड के मनियारपुर कांचा व गढ़सिसई पंचायत में रबी मौसम में फसलों की उत्पादकता बढ़ाने को लेकर कृषि विभाग व आत्मा के संयुक्त तत्वाधान में रबी किसान चौपाल में नुक्कड़ नाटक का आयोजन हुआ। पटना के कलाकारों ने अपने अभिनय से प्राकृतिक खेती, जैविक खेती व सूक्ष्म सिंचाई के बारे में जागरूक किया। रबी किसान चौपाल में फसल गीत, किसान जागरूकता गीत के साथ साथ कठपुतली नृत्य का भी आनंद ग्रामवासियों ने उठाया। बोल जमूरे बोल नुक्कड़ नाटक में पराली (पुआल) फसल अवशेष को जलाने से मना किया गया।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
बढ़ते प्रदूषण और जलवायु परिवर्तन को देखते हुए बिहार सरकार कई योजनाएं चला रही है। इसी क्रम में अब तक विद्यापतिनगर प्रखंड अंतर्गत बाजिदपुर पंचायत में 9 हजार पौधे लगाए जा चुके हैं। वित्तीय वर्ष 2022-23 में मनरेगा योजना के तहत ग्रामीण विकास विभाग ने दो करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है। जिसमें 1 करोड़ 50 लाख काष्ठ पौधे और 50 लाख फलदार पौधे शामिल हैं। इस योजना के तहत ग्रामीण कार्य विभाग की सड़कों के किनारे वृक्षारोपण, जल सरंक्षण/संचयन संरचनाओं के किनारे फोकस किया जा रहा हैं। अगर कोई इस योजना का आप लाभ लेना चाहता है तो स्थानीय मुखिया या वार्ड सदस्य से संपर्क कर सकता है। इस योजना का लाभ उठाने के लिए आपके पास 200 पौधों के लिए भूमि उपलब्ध होना चाहिए। अगर आपके पास इतनी जमीन नहीं है तो दो-तीन परिवारों को एक इकाई यानी 200 पौधे लगाए जाने का प्रावधान मनरेगा योजना में किया गया है, ताकि छोटे किसान भी इस योजना का लाभ उठा सके। हालांकि इस योजना का लाभ सरकारी नौकरी करने वाले लोगों को नहीं मिलेगा।निजी जमीन पर लगाए गए पौधे की सुरक्षा के लिए गेबियन के साथ सिंचाई के लिए चापाकल या ट्राली से पटवन की सुविधा भी प्रदान की जाती है। निजी भूमि के मामले में यदि दो इकाई के क्लस्टर 200 मीटर की दूरी के अंदर उपलब्ध हो तो, उन दो इकाइयों के लिए एक चापाकल का प्रावधान किया जा सकता है। वहीं अगर निजी भूमि पर क्लस्टर की अनुपलब्धता की स्थिति में एक इकाई पर भी एक चापाकल का प्रावधान है। यही नहीं, निजी भूमि पर लगाए गए पौधे की देख रेख के लिए वृक्षारोपण वर्ष से अगले पांच वर्ष तक प्रतिमाह 8 दिन की मजदूरी मनरेगा योजना से दिया जाएगा।
समस्तीपुर के DM योगेंद्र सिंह ने की जिला उद्योग केंद्र में होने वाले कैंप की तैयारी की समीक्षा डीएम योगेन्द्र सिंह ने 3 नवंबर को उद्योग विभाग के तत्वावधान में जिला उद्योग केंद्र में होने वाले कैंप की तैयारी की समीक्षा की। इस क्रम में उन्होंने पीएमईजीपी, पीएमईएफई, मुख्यमंत्री उद्यमी योजना, उधम रजिस्ट्रीकरण, स्टार्टअप योजना आदि की जानकारी ली।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना अंतर्गत ₹500000 तक का निशुल्क इलाज प्रतिवर्ष, प्रति पात्र लाभार्थी परिवार लाभ ले सकते हैं।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
सबसे पहले ई-श्रम पोर्टल की ऑफिशियल वेबसाइट eshram.gov.in पर जाएं। इसके होम पेज पर जाकर रजिस्टर ऑन ई-श्रम Register on E-shram के ऑप्शन पर क्लिक करें। यहां रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जायेगा, इस पेज पर अपना आधार कार्ड से लिंक्ड मोबाइल नंबर, कैप्चा कोर्ड, ईपीएफओ और ईएसआईसी मेंबर स्टेटस दर्ज करें।