सुगौली प्रखंड कार्यालय में बीडीओ ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर कर्मियों को अवश्य मतदान करने कि दिलाई शपथ।

सुगौली के संस्थानों में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर कर्मियों ने ली अवश्य मतदान करने की शपथ।

सुगौली के श्रीपुर में मशरूम उत्पादन के प्रशिक्षण को लेकर कृषक विकास समिति,मोतिहारी ने की बैठक।

सुगौली प्रखंड में प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी के पद पर नाजिश परवीन ने दिया योगदान.

सरस्वती पूजा और गणतंत्र दिवस को लेकर सुगौली थाना परिसर में शांति समिति की हुई बैठक।

सुगौली के गोड़ीगांवा से जिला मध निषेध की टीम ने 2 लीटर देशी चलाई के साथ बाइक सवार कारोबारी को किया गिरफ्तार।

सुगौली शहर से होकर गुजरने वाली राष्ट्रीय उच्च पथ 527 डी का निर्माण कार्य 30 जनवरी तक होगा पूरा,निर्माण कार्य तेजी पर।

राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही प्राकृतिक आपदा सुरक्षा सप्ताह के दौरान टीम ने विद्यालयों में छात्रों को बताया सुरक्षा के उपाय।

सुगौली थाना में लगा जनता दरबार,5 मामले सुनवाई के लिए आये।3 का हाँथोहाँथ किया गया निबटारा।

सुगौली पुलिस ने गस्ती के दौरान 8 लीटर देशी शराब के साथ एक कारोबारी को किया गिरफ्तार, भेजा गया जेल.