सुगौली के छपवा के सुगांव में बन रहे बायपास NH में रोड़ क्रासिंग पर अंडर ब्रीज़ बनाने को लेकर ग्रामीणों ने निर्माण कार्य किया बाधित, पहुंची पुलिस।
सुगौली के सेंट्रल बैंक में गणतंत्र दिवस का झंडा नहीं फहराने का मामला पकड़ने लगा तूल, भाकपा माले ने की कार्रवाई की मांग। कार्रवाई नहीं होने पर विरोध में जुलुस निकालने और पुतला दहन की दिया चेतावनी।
सुगौली थाना में लगा जनता दरबार,सुनवाई के लिए आये आधा दर्जन मामलों में 5 का हुआ निबटारा।
सुगौली सीएचसी में आरबीएसके की टीम ने दर्जनों बच्चों की स्वास्थ्य जाँच कर दी दवा।
सुगौली में थाना चौक स्थित गाँधी आश्रम में स्वतंत्रता सेनानी की 84 वर्षीय पत्नी ने फहराया तिरंगा,दिया झंडे को सलामी।
सुगौली में पुरे शान से लहराया 74 वें गणतंत्र दिवस का तिरंगा।
सुगौली के सेन्ट्रल बैंक में नहीं फहराया गया गणतंत्र दिवस का झंडा। ब्रांच में दिन भर लटका रहा ताला।
सुगौली पुलिस ने शराब कांड में दर्ज केस के चार नामजद लोगों को गिरफ्तार कर भेजा न्यायिक हिरासत में।
सुगौली में शांतिपूर्वक संपन्न हुआ माँ सरस्वती की पूजा।
सुगौली के भटहा में आपसी विवाद में हुई मारपीट में हुए कई घायल,मामले में हुए केस में दो आरोपितों को पुलिस ने गिफरतार कर भेजा न्यायिक हिरासत में।