Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
बिहार में शिक्षक भर्ती का दूसरा चरण साल के अंत तक आयेगी 1 लाख से अधिक वेकेंसी
टमाटर पर महंगाई कोई समस्या नहीं
प्रखंड क्षेत्र में अवैध रूप से कीटनाशक,बीज एवं उर्वरक बेचने को लेकर अनुमंडल कृषि पदाधिकारी महुआ की टीम ने कटहरा चौक पर छापेमारी करते हुए दुकान को सील कर दिया है। दुकानदार शेरपुर जलाल गांव निवासी स्व दहाउर भगत के पुत्र अवधेश भगत मौके से हुआ फरार। इस मामले में अनुमंडल कृषि पदाधिकारी रवि रंजन कुमार ने कृषि विभाग द्वारा जीरो टॉलरेंस नीति के अनुपालन की जांच में पहुंचे थे। जहां उर्वरक की दुकान में कीटनाशक एवं बीज की बिक्री अवैध रूप से करने को लेकर प्राथमिकी दर्ज गोरौल थाना में किया गया है। दर्ज प्राथमिकी में लिखा है कि कृषि विभाग के निर्देशानुसार उर्वरक की दुकानों में उर्वरक ,खाद बीज एवं कीटनाशक सहित अन्य बिन्दुओं पर दुकानदार द्वारा कृषि विभाग के निर्धारित मापदंडों पर दुकान का संचालन किया जा रहा है या नहीं। जांच टीम में पहुंचे अनुमंडल कृषि पदाधिकारी रवि रंजन कुमार, प्रखंड कृषि पदाधिकारी कृष्ण मुरारी सिन्हा, कृषि समन्वयक राणा सुशील प्रताप सिंह, सुनील कुमार गिरि, सुनील कुमार राम, रवि भूषण प्रसाद , किसान सलाहकार महेन्द्र प्रसाद आदि ने शुक्रवार को हरपुर अड़रा, कटहरा चौक स्थित एक उर्वरक बिक्रेता की दुकान की जांच में पहुंचे। विभिन्न पहलुओं पर जांच करते हुए सील कर दिया।इस मामले में अनुमंडल कृषि पदाधिकारी रवि रंजन कुमार ने बताया कि शेरपुर जलाल गांव निवासी अवधेश भगत द्वारा बिना अनुज्ञप्ति के दुकान का संचालन किया जा रहा था।नौ पृष्ठों की जब्ति सूची के साथ संबंधित थाना में उर्वरक नियंत्रक आदेश 1985 एवं बीज अधिनियम ,1986 एवं वस्तु अधिनियम 1955 के त सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई।
Transcript Unavailable.
पूरे एक महीने दो दिन बाद आज 14 अगस्त आशा कार्यकर्ताओं के संघर्ष की सफलता को आशा कार्यकर्ताओं ने आज विजय दिवस के रुप में मनाया हैं। बिहार राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में आम समुदाय को स्वास्थ्य सुविधा के लाभ दिलाने वाली अहम कड़ी आशा कार्यकर्ताओं का सरकार से जारी लंबा लंबा गतिरोध आज बिहार सरकार के उपमुख्यमंत्री सह स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव द्वारा सभी कार्यकर्ताओं को 2500 रुपया प्रतिमाह मानदेय के घोषणा के साथ हीं खत्म हो गया है। इससे स्वास्थ्य विभाग राहत महसूस करेगा, इन कार्यकर्ताओं के हड़ताल पर रहने से संस्थागत प्रसव एवम टीकाकरण में राज्य सरकार को काफी परेशानी का सामना करना पर रहा था। इस लंबे संघर्ष के बाद आज आशा कार्यकर्ताओं का प्रतिनिधि मंडल के साथ उपमुख्यमंत्री की बैठक हुई थी जिसके बाद यह घोषणा की गई और इस निर्णय का स्वागत करते हुए बिहार राज्य आशा कार्यकर्त्ता एवम आशा फैसिलिटेटर संघ ने हड़ताल समाप्ति का ऐलान कर दिया और अब सभी कर्मी गन अपने कार्य पर जल्द हीं वापस होंगे। उपमुख्यमंत्री की ओर से जारी बयान में कहा गया कि राज्य सरकार राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अलावा आशा कार्यकर्ताओं का मानदेय बढ़ाकर ₹2500 करेगी साथी राज्य सरकार कर्मचारियों के अन्य मांगों पर भी केंद्र से बातचीत करेगी इस बढ़ोतरी से राज्य सरकार के खजाने पर प्रतिवर्ष 180 करोड रुपए का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा वहीं समस्तीपुर में संघ की जिलामंत्री सुनीता प्रसाद ने कहा कि यह हमारे लिए बड़ी जीत है सरकार ने हमारी प्रमुख मांगों को स्वीकार कर लिया है इसमें उनकी सेवाओं के लिए पारितोषिक के बजाय मानदेय शब्द के उपयोग की मांग में शामिल है।
चेहराकलां प्रखंड अंतर्गत गोविंदपुर उप नहर शाखा में बड़ी संख्या में मरा हुआ मुर्गा में फेंक दिया गया है। जिसमें छोटे छोटे बच्चे नहर में स्नान करते हैं।मरा हुआ मुर्गा काफी दुर्गन्ध दे रही है।इस मामले वनपाल एवं स्थानीय लोगों ने पुष्टि करते हुए कहा कि मुर्गा फार्म मालिक द्वारा अचानक किसी प्रकार की बीमारी मुर्गा में फैलती है।तो काफी संख्या में मुर्गा मरने लगता है।नहर में पानी नहीं रहने की स्थिति में बोरा में रखकर बांधकर फेंकते थे।जो कुछ समय बाद दुर्गन्ध देता था। जैसे ही नहर में पानी आया है वैसे ही चोरी छिपे मरे हुए मुर्गों को फेंकते हैं।जो नहर के किनारे लगा है।
बिहार राज्य से ममता कुशवाहा ने मोबाईल वाणी के माध्यम से बताया कि आज वार्ड क्रमांक 10 पवन कॉलोनी में पेड़ लगया गया। बरसात के मौसम में पेड़ लगाने से वो निश्चित रूप से बड़े हो जायेंगे। मौसम में परिवर्तन आएगा और प्रदुषण से भी बचाव होगा। इन बातों का ध्यान रख कर बड़े मात्रा में पेड़ लगाए गए.
नमस्कार आदाब श्रोताओं, मोबाइल वाणी आपके लिए लेकर आया है रोजगार समाचार। यह नौकरी उन लोगों के लिए है जो इंडियन पोस्ट द्वारा निकाली गई ग्रामीण डाक सेवक पदों पर वेतनमान Rs.12,000 - 24,470/- पर कार्य करने के लिए इच्छुक है । इन पदों के लिए कुल 30041 रिक्तियां निकाली गयी है। इन पदों के लिए वैसे उम्मीदवार आवेदन कर सकते है जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त विद्यालय से मेट्रिक परीक्षा उत्तीर्ण किया हो। इन पदों पर आवेदन करने के लिए अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष रखी गई है । आवेदनकर्ताओं का चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा। इन पदों पर आवेदन करने के लिए आवेदन शुल्क :सामान्य और ओ.बी.सी वर्ग के लिए 100/- रुपए, एससी - एसटी, विकलांग के उम्मीदवारों और महिला उम्मीदवारों के लिए निःशुल्क रखा गया है। यदि आप के पास मांगी गयी सारी योग्यताएं है तो आप अपना आवेदन आधिकारिक वेबसाइट https://indiapostgdsonline.gov.in/ पर ऑनलाइन कर सकते है। याद रखिये आवेदन पत्र 23 अगस्त 2023 तक ही स्वीकार किये जायेंगे। तो साथियों,अगर आपको यह जानकारी लाभदायक लगी तो मोबाइल वाणी एप्प पर लाइक बटन दबाये साथ ही फ़ोन पर सुनने वाले श्रोता 5 दबाकर इसे पसंद कर सकते है। नंबर 5 दबाकर यह जानकारी आप अपने दोस्तों के साथ बाँट भी सकते हैं। धन्यवाद !