Transcript Unavailable.
खुटे पर जल जीवन मिसन अमृत जल जीवन मिशन योजना कूडे में तब्दील होते नजर आ रही है अधूरे काम के कारण अब करोड़ों रुपए के नल कनेक्शन जानवरो को बाधने के काम आ रहे है।
श्रोता मोबाइल वाणी के माध्यम से जनना चाहती हैं कि ऑनलाइन बिजनेस कैसे करें ?
इ श्रम कार्ड वालो के लिऐ बड़ी खुशखबरी बदल गया नया नियम सभी को जानना है जरूरी। आइए जानते है नया नियम कोन सा लागू हुआ है । उ
Transcript Unavailable.
आदिवासियो ने शपथ लेकर लगाया नारा - जो जमीन सरकारी है वो जमीन हमारी है बड़वानी जिले की पलसूद तहसील के, गांव उपला में 15 नवंबर, बिरसा मुंडा जी की ,जयंती व ,4 नवंबर ,टंट्या भील, के शहादत दिवस के उपलक्ष में , समाजिक आदरांजलि ,सलामी कार्यक्रम का अयोजन ,शहिद बिरजू नायक की, जन्म भूमि व कर्म भूमि स्थल, के पास किया गया ! मिशन बिरसा बिर्गेट ,मध्यभारत ने ,क्रांतिकारियों को, समाजिक सलामी, व समाजिक ,सेनिको का शिक्षा, व दीक्षा देकर समाजिक कार्य, करने की शपथ दिलाई ! अयोजन में ,प्रमुखता से नारे भी गूंजे! इसमें अनुशासन, एकता व, जागरूकता का संदेश दीया गया! जो जमीन सरकारी है वो जमीन हमारी है ! बच्चे बच्चे को सीखाना है!आदिवासियो को बचाना है! सरकार देश की चालक है !आदिवासी देश के मालिक हैं ! जैसे नारे लगाए गए! वन संशोधन विधेयक ,पारित होने से ,आदिवासी की जमीन छीनने का ,सड़यंत्र बताकर, इसका पुरजोर विरोध किया! शहीद बिरजू नायक की, समाधि स्थल पर ,विधिवत पूजन कर ,कार्यक्रम की शुरुवात की गई! पहली बार ,आदिवासी समाज का , वेचारिक व अनुशासन में ,कार्यक्रम किया गया! इसमें हजारों की संख्या में ,आदिवासी समाज के, प्रशिक्षित वैचारिक सैनिक (केडर) ने ,अपनी जागरूकता , एकता ,अनुशासन का ,परिचय दिया! पथ संचालन अनिल सस्तिया ने किया ! कार्यक्रम की पस्तवाना, पांचीलाल बर्डे ने रखी! प्रमुख रूप से, जयसिंग डुडवे, कलम अवाया, राजेश अछालिया, सतीश पेंदाम आदि उपस्थित केडर को मार्गदर्शन किया!
Transcript Unavailable.
बिहार के शेखपुरा जिले के बरबीघा थाना क्षेत्र के शेरपर मोहल्ले से हैं , जहां बदलैन के जमीन को दबंगों ने अपना बताकर जबरदस्ती कब्जा करने का मामला प्रकाश में आया है । इस बात की जानकारी देते हुए पीड़ित शेर पर मोहल्ला निवासी कृष्णनंदन सिंह ने बताया कि लगभग 30 वर्ष पहले दोनों के बीच बदलैन हुआ था । इसके बाद गांव के ही रवि शंकर सिंह, दीपू सिंह , धनंजय सिंह आदि मिलकर हमारे जमीन को ब जबरदस्ती कब्जा करने में लगे हुए हैं जिसको लेकर हम कई बार को को आवेदन दे चुके हैं,ये लोग अपराधी किस्म का लोग है जो कभी भी जान लें सकते हैं, सीओ को आवेदन देने के बाद भी काम नहीं कर रहा है पूरे प्रकरण पर एसपी कार्तिकेय शर्मा से न्याय की गुहार पीड़ित ने लगाया है ।
बिहार राज्य के कुंदर पंचायत के तारी पहाड़पुर उत्क्रमित मध्य विद्यालय में बच्चों को लाइनबद्ध तरीके से बैठकर पोषण युक्त भोजन परोसा जा रहा है और सभी बच्चे एवं बच्चियां हाथ धोकर भोजन को ग्रहण कर रही है। रसोइया द्वारा साफ सफाई के साथ इस भोजन का निर्माण किया गया है और छात्र-छात्र इसे ग्रहण कर रही है छात्र-छात्राओं को विद्यालय से ही खाली व्यवस्था कराया गया है और उसी थाली में वह भोजन कर रही है इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाध्यपी का महोदय स्वयं खड़ा होकर देख रही है
