छठ महापर्व के मौके पर जमुई जिले के विभिन्न छठ घाटों पर विधि व्यवस्था संधारण सहित छठ घाटों पर महिला,पुरुष श्रद्धालुओं की सुविधा के मद्देनजर की जा रही तैयारियों में जिला प्रशासन द्वारा लगातार समीक्षा स्थल पर भ्रमण कर घाट पर तैयारियों का जायजा लिया जा रहा है। विस्तार पूर्वक खबर सुनने के लिए ऑडियो क्लिक करें
बंगाल की खाड़ी में उठा सितरंग चक्रवाती तूफान कमजोर पड़ गया है। इसके कारण इसका बिहार में कोई असर नहीं होगा। मौसम विभाग के मुताबिक राज्य के अधिकतर जिलों में बुधवार को आसमान साफ रहेगा। हवा में ठंडक बढ़ने के साथ ही तापमान में गिरावट होगी। विस्तार पूर्वक जानकारी को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें !
यदि आपके कानों तक छठ के गीत सुनाने लगे तो बस तैयार हो जाइए लोक आस्था का महापर्व छठ में शामिल होने के लिए। विस्तार पूर्वक खबरों को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
जमुई जिला आधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने केंद्र सरकार की गोबर धन योजना के तहत जमुई जिले के लक्ष्मीपुर प्रखंड के हरला ग्राम पंचायत के दोनहा गांव में सामुदायिक बायो गैस प्लांट का भूमि पूजन किया। विस्तार पूर्वक खबरों को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें ।
राज्य के 11 जिलों के 96 प्रखंडों के 937 पंचायतों के 7841 गांव सूखाग्रस्त घोषित कर दिये गये हैं। इन क्षेत्रों में 30 प्रतिशत से अधिक की बारिश में कमी और 70 प्रतिशत के कम क्षेत्र में फसल लगे हैं। कौन-कौन से जिलों को सूखाग्रस्त घोषित किया गया है उसकी सूची जानने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें !
बगैर हेलमेट वाहन चलाने वालों की 13 अक्टूबर से खैर नहीं होगी। अब हेलमेट नहीं लगाया तो 250 रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा। विस्तार पूर्वक खबरों को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें! धन्यवाद
जमुई में राशन वितरण में गोलमाल करने के अलावे लाभुकों के साथ मनमानी करना आठ पीडीएस दुकानदारों को भारी पड़ गया। डीएम अवनीश कुमार सिंह इन सभी दुकानदारों का लाइसेंस रद्द कर दिया है। विस्तारपूर्वक खबरों को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें!
भारत में स्तन कैंसर से पीड़ित महिलाओं की संख्या बढ़ती जा रही है! विस्तार पूर्वक खबरों को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें!
गिद्धौर प्रखंड भर के कुल 5 गांव में स्वंयसेवी संस्था राईस अगेंस्टस् हंगर इंडिया के द्वारा बुधवार को 123 लाचार वृद्ध, दिव्यांग एवं विधवा महिलाओं के बीच निः शुल्क पोषण युक्त खाद्य पदार्थ का वितरण किया गया. इस संबंध में राइस अगेंस्टस् हंगर इंडिया के वित्त और कार्यकारी व्यवस्थापक रंजीत राउल ने जानकारी देते हुए क्या कुछ बताया सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें!
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में सचिवालय के संवाद कक्ष में सर्वदलीय बैठक आहूत की गई , जिसमें बिहार में जातीय जनगणना कराए जाने का निर्णय लिया गया। अब बिहार में जाति जनगणना के जरिए हर लोगों की विस्तृत जानकारी ली जाएगी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने क्या कुछ कहा सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें !