Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

संग्रामपुर प्रखण्ड के गण्डक दियारा क्षेत्र में करीब आठ हजार एकड़ में तरबूज की खेती कर सैकड़ों किसान अच्छी कमाई कर जीवन संवार रहे हैं। गर्मी बढ़ने के साथ ही इनकी डिमांड भी बढ़ गयी है। प्रखंड क्षेत्र के इजरा, संग्रामपुर विन्दटोली, पूछरिया, भवानीपुर, मंगलापुर, डुमरिया आदि दियरा क्षेते में तारबूज फसल की उपज अच्छी हो रही है। पूरे प्रखण्ड से सबसे अधिक व्यपारी संग्रामपुर विन्दटोली घाट के नदी किनारे लग रहे मंडी में पहुंच रहे हैं। किसान पारस मुखिया ने बताया कि संग्रामपुर विन्दटोली घाट से प्रतिदिन पांच लाख का व्यापार होता है। वह पूछरिया, भवानीपुर, डुमरिया आदि जगहों से मिलाकर दस लाख का कारोबार है। पारस मुखिया ने बताया कि अधपक्का तरबूज कलकत्ता,यूपी के देवरिया व दिल्ली के आजाद मार्केट तक सप्लाई हो रहा है। पूछरिया के किसान प्रह्लाद यादव, भिखारी महतो, चमन महतो, ध्रुव महतो, राकेश सहनी आदि ने बताया कि इस वर्ष तरबूज की फसल अच्छी उपज हुई है। दो वर्ष तो कोरोना के कारण खेती प्रभावित हुआ था जिससे कर्ज बढ़ गया था । तरबूज बेतिया, मुजफ्फरपुर, रक्सौल, गोपालगंज, मोतिहारी सहित कई जगहों के बाजारों में पहुंचता है। किसानों ने बताया कि प्रति कठ्ठा पांच से सात क्विंटल व प्रति एकड़ 85 से 100 क्विंटल उपज हो रहा है।नदी के उच्च क्षेत्र में उपज बहुत कम है जबकि निचले क्षेत्र में उपज अच्छा हुआ है।

सेहत और स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए मोटा अनाज का अधिक से अधिक सेवन करें।

बिहार राज्य के पूर्वी चंपारण के केसरिया के निकट कैथवलिया में बन रहे विराट रामायण मंदिर के निर्माण पर महावीर मंदिर न्यास 80 करोड़ रुपए खर्च करेगा। वहीं सीतामढ़ी के पुनौराधाम मेंह जानकी जन्म स्थान मंदिर के निर्माण के लिए 10 करोड़ की राशि न्यास की ओर से खर्च की जाएगी। महावर मंदिर न्यास के वित्तीय वर्ष 2023-24 के बजट में इसका प्रावधान किया गया है। वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए महावीर मंदिर न्यास का 331 करोड़ रुपये का बजट बुधवार को पारित हुआ है। इसमें केसरिया और पुनौराधाम स्थित मंदिर निर्माण के अलावा कोईलवर के निकट सकरडी में पटना-आरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर भी मंदिर निर्माण के लिए 1 करोड़ रुपये खर्च करने का प्रावधान किया गया है।

मोतिहारी के अगरवा मोहल्ला निवासी अधिवक्ता अविनाश कुमार पर हुए जानलेवा हमले व एसिड अटैक मामले में मुफस्सिल थाना पुलिस द्वारा दर्ज किए गए फर्द बयान के आधार पर नगर थाने में दो पड़ोसियों पर एफआईआर दर्ज की गई है। दर्ज एफआईआर में अधिवक्ता अविनाश कुमार ने बताया है कि वे अपने घर के बगल में दीवाल जोड़वा रहे थे तभी पड़ोसी सत्येंद्र कुमार उर्फ सोनू तथा उसकी पत्नी चंचल कुमारी ने अपने छत व खिड़की से ईंट-पत्थर से हमला कर दिया। शरीर पर बोतल से एसिड फेंका जिससे उनके शरीर मे जलन होने लगी। परिजन उन्हें तुरंत बरियारपुर बनकट स्थित एक निजी अस्पताल में लेकर गए, जहां उनका इलाज चल रहा है। मुफस्सिल थाना पुलिस ने अधिवक्ता का बयान दर्ज किया, जिसके आधार पर नगर थाने में एफआईआर दर्ज की गई है।

चकिया अनुमंडल मुख्यालय स्थित शिवदेनी राम अयोध्या प्रसाद महाविद्यालय के सेमिनार हॉल में मंगलवार को यूजीसी चेतना लेक्चर सिरीज के अंतर्गत आईक्यूएसी द्वारा मिशन लाइफ विषय पर संचालित वेबिनार का आयोजन किया गया। इस वेबिनार का आयोजन आइक्यूएसी कोऑर्डिनेटर प्रो गीतांजलि व आइक्यूएसी नोडल ऑफिसर प्रो अभ्येंद्र प्रसाद के द्वारा किया गया। मिशन लाइफ में कैसे पर्यावरण के अनुकूल अपनी जीवनशैली बनाएं। मिशन लाइफ को लाइफ स्टाइल फार एनवायरमेंट के तौर पर भी जाना जाता है। पर्यावरण के लिए जीवन शैली पर जोर दिया गया है कि पर्यावरण को हम बचाएंगे, तभी हम भी आगे बच पाएंगे। वेबीनार में प्रो रणजीत कुमार दिनकर, प्रो संतोष आनंद, प्रो सुमन लाल राय, प्रो विवेक मिश्रा, प्रो रामाकांत पांडे, प्रो अमर कृष्णा, प्रो दीपक कुमार रजक, प्रो कृति कुमार, प्रो शशि भूषण कुमार, प्रो दिगंबर झा सहित अन्य शिक्षक मौजूद थे।

पूर्वी चंपारण जिले के अनुमंडलीय अस्पताल, पीएचसी, एपीएचसी व आयुष्मान भारत के तहत मरीजों के इलाज के लिये किये गए रजिस्ट्रेशन में जमा राशि का पूरा ब्यौरा राज्य स्वास्थ्य समिति ने सीएस से मांगा है। इसे एक सप्ताह में देने का निर्देश दिया है। जानकारी के अनुसार विधान सभा में पूर्व मंत्री विनोदानंद झा ने इस बात की जानकारी मांगी है। साथ ही कितने स्वास्थ्य केंद्र उप केंद्र और अतरिक्त स्वास्थ्य केंद्र पर रोगी कल्याण समिति का गठन किया गया है। इसकी भी जानकारी मांगी है। बताते हैं कि सरकारी अस्पताल में इलाज कराने आये मरीजों को रजिस्ट्रेशन 10 रुपये देकर करना पड़ता है। यह राशि रोगी कल्याण समिति में जमा होती है। इस राशि का खर्च विशेष परिस्थिति में मरीज के इलाज से अस्पताल में आकस्मिक समय पर कमिटी की बैठक में लिया जाता है । बताया जाता है कि रोगी कल्याण समिति में कितनी राशि आयी और कितना किस मद में खर्च हुई इसको आज तक गुप्त रखा गया है। चाहे सदर अस्पताल का मामला हो या प्राथमिक चिकित्सा केंद्र सहित अनुमंडलीय अस्पताल से लेकर स्वास्थ्य केंद्र तक इसके हिसाब का खुलासा नहीं होता है और न ही ऑडिट किया जाता है। बताते है कि विधानसभा में उठाये गए प्रश्न का जवाब राज्य स्वास्थ्य समिति के निदेशक ने सीएस से मांग की है। इस पत्र की प्रप्ति के बाद सीएस कार्यालय से सभी सम्बंधित अधिकारी को भेज दिया गया है। इस पत्र से विभाग में हड़कम्प मच गया है क्योंकि इसमें बहुत अनियमितता होने की बात बताई जा रही है। राज्य स्वास्थ्य समिति ने अस्पताल में देखे गए मरीजों की बीमारी की रिपोर्ट भी नहीं भेजे जाने पर राज्य स्वास्थ्य समिति ने नाराजगी जताई है। साथ ही हर महीने इसकी रिपॉर्ट भेजने का निर्देश दिया है। इसको लेकर सीएस ने सभी प्रभारियों को इस निर्देश का पालन करने को कहा है। इस सम्बंध में सीएस डॉ अंजनी कुमार ने बताया कि रोगी कल्याण समिति में जमा राशि को राज्य स्वास्थ्य समिति को भेजने का निर्देश दिया गया है।

चंपारण विकास संघर्ष मोर्चा के माध्यम से महात्मा गांधी केंद्रीय विवि की समस्याओं के समाधान को लेकर पहल शुरू की जा रही है। इसको लेकर मोर्चा की महत्वपूर्ण बैठक अध्यक्ष राय सुंदरदेव शर्मा की अध्यक्षता में स्थानीय राय हरिशंकर शर्मा सभागार में हुई। इसमें सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर डीएम, सीएम व केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय से संपर्क कर विवि की समस्याओं से संबंधित ज्ञापन देने का निर्णय लिया गया। इसके लिए चार कमिटियों का गठन किया गया है।जिसमें ज्ञापन तैयार करने, मुख्यमंत्री, सांसद व डीएम से मिलने के साथ-साथ विधानसभा व विधान परिषद में इस मुद्दे को उठाने के लिए संपर्क करने के लिए कार्य किया जाएगा। मुख्य प्रवक्ता के रूप में अरुण कुमार तिवारी के नाम को प्रस्तावित किया गया। संचालन प्रधान महासचिव अमरेंद्र सिंह व धन्यवाद ज्ञापनअजहर हुसैन अंसारी ने किया। बैठक में कैप्टेन अब्दुल हमीद, डॉ. खुर्शीद अजीज, प्रो. अखिलेश सिंह, देवप्रिय मुखर्जी, शिव कुमार यादव, संगीता चित्रांश, वशील अहदम खां थे।

बजरंग दल कार्यकर्ता व कश्मीर के राजौरी में हुई हत्या के विरोध में मंगलवार को विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने शहर में विरोध प्रदर्शन मार्च निकाला। साथ ही इस संबंध में ज्ञापन राष्ट्रपति को भेजा गया। मौके पर अधिवक्ता अशोक श्रीवास्तव, राहुल सिंह, अंकित श्रीवास्तव, सचिन कुमार, मोहित वर्मा, धर्मेन्द्र ठाकुर, हरिश्चंद्र उपाध्याय आदि थे।