Transcript Unavailable.
बिहार राज्यु के सिवान जिला के दरौदा थाना क्षेत्र के दरौदा सिवान मुख्य मार्ग पर लीला साहब के पोखरा के पास ठोकर से टकराकर असंतुलित होकर एक बाइक चालक गिर गया घटना के संबंध में सूत्रों का कहना था कि बाइक चालक सिवान के तरफ से आ रहा था तभी लीला साहब की पोखरा के पास उसकी बाइक एक ठोकर से टकरा गई जिसके कारण बाइक चालक असंतुलित हो गया और रोड किनारे जा गीरा जा रहे राहगीरों की मदद से उसका इलाज स्थानीय अस्पताल में आ गया
बिहार राज्य के सिवान जिला के दरौदा प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर 0 वर्ष से लेकर 5 वर्ष के बच्चों को बीसीजी समेत अन्य रोग प्रतिरोधक क्षमता की टीका दी गई इस संबंध में स्वास्थ्य कर्मियों ने बताया कि समय-समय पर बच्चों को टीकाकरण कराते रहना चाहिए जिन बच्चों का समय-समय पर टीकाकरण होता है वह बच्चे स्वस्थ होते हैं तथा उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है
दरौदा प्रखंड क्षेत्र में सरस्वती पूजा के समापन के बाद बाल भोज का आयोजन किया गया प्रखंड क्षेत्र में कई जगहों पर मां सरस्वती की प्रतिमा के विसर्जन के बाद श्रद्धा सुमन के साथ कार्यक्रम के समापन किया गया तथा बाल भोज का आयोजन किया गया जहां आए हुए बालकों के बीच प्रसाद स्वरूप भोजन कराया गया
बिहार राज्य के सिवान जिला के दरौदा प्रखंड क्षेत्र में नीलगाय के आतंक से ग्रामीण परेशान देखे जा रहे हैं क्षेत्र के ग्रामीणों का कहना था कि आए दिन नील गायों के झुंड के झुंड आकर खेतों में लगे फसलों को चार कप्तान स्ट्रॉस को बर्बाद कर रही है जिसे काफी नुकसान हो रहा है ग्रामीणों का कहना था कि आए दिन नील गायों की झुंड रात में आकर खेतों में लगे फसलों को चढ़कर तहस-नहस को बर्बाद कर रही है उन्हें भगाया जाता है लेकिन पुनः वापस लौट कर आ जाती है काफी नुकसान हो रहा है
बिहार राज्य के सिवान जिला के दरौदा प्रखंड क्षेत्र की रुकुंडीपुर पंचायत में बंदरों के आतंक से ग्रामीण परेशान है इस क्षेत्र के ग्रामीणों का कहना था कि आए दिन बंदरों के झुंड के झुंड आकर घर के आस-पास लगाए गए पेड़ पौधे शाक सब्जी के पौधों को तोड़कर तहस-नहस का बर्बाद कर रहे जिसे काफी नुकसान हो रहा है वह ग्रामीणों का कहना था कि बंदरों द्वारा महिलाओं एवं बच्चों को देखते ही काटने के लिए दौड़ पड़ते हैं ग्रामीणों ने बताया कि बंदरों को भगाने को तो भगाया जाता है लेकिन पूरा झुंड के झुंड वापस आकर तहस-नहस कर बात कर रहे हैं जिसे काफी नुकसान हो रहा है
बिहार राज्य के सिवान जिला के दरौदा प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर महिलाओं का स्वास्थ्य संबंधी जांच किया गया स्वास्थ्य संबंधित जांच में एचआईवी ब्लड प्रेशर शुगर कोरोनावायरस सहित अन्य कई जांच की गई इस संबंध में स्वास्थ्य कर्मियों ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के अलग-अलग गांव से लगभग 20 दर्जन महिला आयोग का स्वास्थ्य संबंधित जांच की गई तथा उन्हें मुफ्त में दवा दिया गया
बिहार राज्य के सिवान जिला के दरौदा बदलते मौसम के बीच प्रखंड क्षेत्र के बच्चों व बुजुर्गों में सर्दी- खांसी व बुखार की बीमारी बढ़ गई है। इससे अस्पतालों में इस रोग के मरीजों की संख्या सामान्य से थोडी अधिक होने लगी है। स्वास्थ्य कर्मियों का कहना था कि ठंड के चलते प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रोगियों की संख्या सामान्य से कम थी। लेकिन अब जैसे-जैसे मौसम बदल रहा है, रोगियों व संख्या बढने लगी है
दरौदा प्रखंड क्षेत्र में मां शारदा का प्रतिमा का आज कई जगहों पर विसर्जन किया गया प्रखंड क्षेत्र में आज भी कई जगहों पर मां शारदा के प्रतिमा का विसर्जन सभा सुमन के साथ किया गया यहां श्रद्धालुओं द्वारा मां की पूजा अर्चना का नगर भ्रमण किया गया नगर भ्रमण करने के पश्चात मां शारदा की प्रतिमा का विसर्जन किया गया एक दूसरे को बुलाया गया मां शारदा का भजन नदियों में किया गया
दरौंदा प्रखंड के कोडारी कला पंचायत के दवन छपरा गांव में भानु प्रताप सिंह के द्वारा लगाया गया झोपड़ी मशरूम का निरीक्षण सहायक निदेशक उद्यान विभाग अभिजीत कुमार, इंजीनियर जिला कृषि कार्यालय सीवान आलोक कुमार, बीएचयू संजय सिंह, कृषि समन्वयक रामप्रीत गुप्ता, बीटीएम शरद सिंह, बघेल तथा संजय सिंह ने किया. निरीक्षण के दौरान मौजूद किसानों से सहायक उधान निदेशक अभिजीत कुमार ने बताया कि उधान विभाग के द्वारा किसानों के हित में बहुत सी योजनाएं चलाई जा रही है. सरकार भी शत प्रतिशत किसानों के हित में सोच रही है. किसानों उधान या कृषि संबंधित किसी भी योजना का लाभ लेना चाहते है तो वैसे लोगो का हम स्वागत करते है.