बिहार के मधुबनी जिला से टीएन ब्रह्मऋषि जी मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि मधुबनी के प्लस-टू वार्डसँग उच्च विद्यालय के शिक्षक हेमंत कुमार झा ने बताया कि बेटियों को बचाना अनिवार्य है साथ ही समाज के उत्थान के लिए यह पहली शर्त है क्योंकि पुरुष और नारी की समानता से ही समाज का कल्याण हो सकेगा। मध्यकाल में नारियों के प्रति भावनाओं में बदलाव हुई है ,शायद यही कारण है कि बेटियों को शुरू से ही कम प्राथमिक्ता मिली।
बिहार के मधुबनी जिला से टीएन ब्रह्मऋषि जी मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि मधुबनी के प्लस-टू वार्डसँग उच्च विद्यालय के शिक्षकगण ने बताया कि सरकार द्वारा चलाई जा रही बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान बहुत ही अच्छी योजना है। इन कुरीतियों के खिलाफ हमें आवाज़ उठानी चाहिए।
रामनरेश ठाकुर,जिला मधुबनी के साहरघाट से मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि मधवापुर प्रखंड में सर्व शिक्षा अभियान कागज़ पर ही चल रहा है।मधवापुर प्रखंड में सर्व शिक्षा अभियान के तहत पठन-पाठन के लिए न तो कोई भवन बना हुआ है और न ही शिक्षकों की बहाली की गई है।अभियान के तहत बच्चो के लिए किताबें आती है लेकिन समय से नहीं मिल पाती है।इस अभियान के तहत शौचालय तथा पेयजल की व्यवस्था की जाती है लेकिन छह महीने से अधिक नहीं चल पाता है।वही शिक्षकों द्वारा शौचालयों की साफ़-सफाई एवं पेयजल की मरम्मतों पर ध्यान नहीं दिया जाता है जबकि बच्चों के लिए यह सबसे मूल आवश्यकता है क्योकि जल ही जीवन है।वही छात्रों के-खेलने कूदने के लिए बहुत सारी सामग्री आती है लेकिन उस सामानों को शिक्षकों के बच्चों द्वारा खेला जाता है जिसकारण स्कूल के छात्रों को देखने के लिए भी नहीं मिल पाता है।इसलिए सरकार को सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत अलग से पठन-पाठन के लिए भवन बनानी चाहिए और शिक्षकों की बहाली करनी चाहिए।
बिहार राज्य के मधुबनी जिले से टी.एन ब्रम्हर्षि जी मोबाइल वाणी के माध्यम से मधुबनी जिले के प्राथमिक विद्यालय बकुआर स्थित स्कूल शिक्षिका रीता देवी जी से मलेरिया से सबंधित साक्षात्कार ले रहे है,जिसमे रीता जी बता रही है कि मलेरिया मादा एनोफिल्स मच्छरों के काटने से होती है और इससे लोगो को बुखार होता है।इससे बच्चे और बड़े दोनों प्रभावित होते है। मलेरिया का सबसे बड़ा कारण है कि बारिश के महीने में जगह-जगह पानी जम जाना और गंदगी का फैलना,इसके वजह से मलेरिया के मच्छर बहुत तेजी से पनपते है। इसके रोकथाम के लिए डी.डी.टी का छिड़काव करना चाहिए और रात में सोने के समय मच्छरदानी का उपयोग करना चाहिए।
बिहार राज्य के मधुबनी जिले से टी.एन ब्रम्हर्षि जी मोबाइल वाणी के माध्यम से मधुबनी जिले के प्राथमिक विद्यालय बकुआर स्थित स्कूल शिक्षिका धनानंदिनी कुमारी जी से मलेरिया से सबंधित साक्षात्कार ले रहे है,जिसमे धनानंदिनी जी बता रही है कि मलेरिया मच्छरों द्वारा काटी गयी एक संक्रमित बीमारी है,जो बच्चो और बड़ो में बहुत तेजी से फैलती है। इसके रोकथाम के लिए सरकार कई सारे उपाय कर रहे है। इसके तहत शौचालय बनवा रहे है और डी.डी.टी का छिड़काव करवा रहे है। समाज के लोग भी इस पर कुछ उपाय कर रहे। जैसे :- घर की सफाई,नाली की सफाई,कूड़े की सफाई आदि। जहां पानी ज्यादा जमा हुआ रहता है,वहां मच्छरों का पनपना शुरू होता है और उसके काटने से ही बीमारी फैलती है।
बिहार राज्य के मधुबनी जिले से टी.एन ब्रम्हर्षि जी मोबाइल वाणी के माध्यम से राजकीय विद्यालय बकुआर स्थित शिक्षक मुकेश जी से मलेरिया से सबंधित साक्षात्कार ले रहे है,जिसमे मुकेश जी बता रहे है कि सरकार द्वारा मलेरिया के रोकथाम के लिए किया गया प्रयास नाकाम है,क्योंकि शहरों एवं गाँवो में जल निकासी की उचित व्यवस्था नहीं है,जिसके कारण जगह-जगह पानी जमा हो जाता है और जमे हुए पानी में मच्छर बहुत तेजी से पनपते है,जिसके कारण बीमारी फैलती है।सरकार को समय-समय पर डी.डी.टी का छिड़काव करना चाहिए जिससे मच्छर ना पनप सके और समाज के लोगो को भी इसके लिए प्रयास करना चाहिए।जैसे -मच्छरदानी लगाना, लोशन लगाना और अगरबत्ती का इस्तेमाल करना आदि। अगर सरकार इस पर जोर दें तो मलेरिया जड़ से मिट सकती है।
बिहार राज्य के मधुबनी जिले से टी.एन ब्रम्हर्षि जी मोबाइल वाणी के माध्यम से मधुबनी जिले के प्राथमिक विद्यालय बकुआर स्थित स्कूल शिक्षिका माला कुमारी जी से मलेरिया से सबंधित साक्षात्कार ले रहे है,जिसमे माला जी बता रही है कि मलेरिया एक ऐसा संक्रमित बीमारी है,जिससे जान भी जा सकती है। इसलिए इससे मुक्त पाना बहुत जरुरी है, मलेरिया होने का एक मात्र कारण है मादा एनोफिलिस मच्छरों का काटना और ये मच्छर सिर्फ गंदगी के प्रभाव से पनपते है। इससे बचने के लिए सर्वप्रथम हमें गन्दगी से बचना होगा। इसके लिए सरकार ने प्राथमिक स्तर से लेकर देश स्तर तक साफ-सफाई का अभियान चलाया है,इसमें हमे भागीदारी निभाकर गंदगी से मुक्त होना जरुरी है।सरकार के द्वारा कीटनाशक दवाई का छिड़काव करना चाहिए और साफ-सफाई भी करवाना चाहिए।
जिला मधुबनी से टी.एन ब्रम्हर्षि जी मोबाइल वाणी के माध्यम से मधुबनी जिले के सदर अस्पताल स्थित ए.एन.एम. स्कूल में प्रशिक्षु प्रज्ञा प्रिया से मलेरिया सम्बन्धी साक्षात्कार ले रहे है,जिसमे प्रज्ञा जी बता रही है कि मलेरिया एक संक्रमण बीमारी है, साथ ही यह मनुष्य के लिए बहुत ही हानिकारक बीमारी है।यह मादा एनोफिलिस मच्छरों के काटने से फैलती है। गड्ढे में पानी जम जाने से मच्छरों का प्रकोप बढ़ जाता है। यह बीमारी दूषित भोजन से और गंदे पानी पिने से भी फैलता है। इसके लिए दवाई उपलब्ध है,जिसका नाम है क्विनीन। मलेरिया दो तरह के और तीन स्टेज में होते है, पहला होता है,कोल्ड स्टेज,इसमें रोगी का बुखार 15 मिनट तक रहता है,दूसरा होता है हॉट स्टेज,इसमें रोगी का बुखार थोड़ा-थोड़ा उतरने लगता है और उन्हें कमजोरी लगती है और तीसरा है स्वेटिंग स्टेज, इस स्टेज में रोगी का बुखार छूट जाने के बाद,उन्हें पसीना आने लगता है। इस पर सरकार को ध्यान देने की आवश्यकता है।बारिश के पानी का उचित निकासी के लिए उन्हें प्रबंध करना चाहिए और मध्यान्न भोजन में भी ध्यान देना चाहिए। साथ ही अस्पताल में मलेरिया के लिए दवाई का उपलब्ध करवाया जाये और समय-समय पर डी.डी.टी का छिड़काव भी करवाया जाये।
जिला मधुबनी से टी.एन ब्रम्हर्षि जी मोबाइल वाणी के माध्यम से मधुबनी जिले के सदर अस्पताल स्थित ए.एन.एम. स्कूल में प्रशिक्षु जूही कर्ण से मलेरिया सम्बन्धी साक्षात्कार ले रहे है,जिसमे जूही जी बता रही है कि मलेरिया मच्छरजनित रोग है,यह मादा एनोफिलिस मच्छर के काटने से फैलता है। मलेरिया का लक्षण है कपकपी के साथ बुखार आना। इससे बचने के लिए हमे मच्छरदानी का उपयोग करना चाहिए,गढ्ढे में पानी जाना होने नहीं देना चाहिए, जहाँ-जहाँ जल जमाव की स्थिति है,वहा सरकार को कीटनाशक दवा का छिड़काव करना चाहिए।मलेरिया बीमारी होने पर क्लोरोक्विन नामक दवा का उपयोग करना चाहिए। सरकार स्वच्छता के लिए शौचालय बनवाने पर जोर दिए है,इसलिए लोगो को भी स्वच्छता का बारे में जानना चाहिए।
बिहार के मधुबनी जिला से तेजनारायण ब्रम्हर्षि जी मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि मधुबनी के एन एम स्कूल की प्रशिक्षु सपना कुमारी जी मधुबनी सदर अस्पताल से ,मलेरिया के बारे में बताती की मलेरिया पलज़्मोडियम जीवाणु के द्वारा संक्रमण से फैलता है और मलेरिया मादा एनाफ्लीज़ मच्छर के काटने से भी फैलता है।मलेरिया रोग दूषित पानी और दूषित वातावरण से फैलता है।सोते समय मछरदानी नहीं लगाने और घरों के आस -पास फैली गन्दगी से मलेरिया रोग होता है। इसलिए मलेरिया से बचने के लिए सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करना चाहिए साथ ही घर के आस पास साफ सफाई रखनी चाहिए एवं अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाने चाहिए। मलेरिया रोग जल जमाओ से भी हो सकता है इसलिए डीटीडी छिड़काव करना चाहिए।