दिलीप पांडेय जी जिला जमुई से मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि बांका में इन दिनों निर्माण हेतु अल्ट्रा मेगा पावर प्लांट से 4000 मेगा वाट की विधुत की आपूर्ति की जाएगी,इस स्थापना को लेकर कार्य में तेजी हुई है। प्रशासन के द्वारा 24 सौ एक्कड़ से अधिक की जमीन उपलभ्ध करा दी गई है ,इसके लिए शीघ्र ही जमीन अधिग्रहण कार्य शुरू किया जायेगा।केंद्र सरकार ने इसके लिए प्रथम चरण में 500 करोड़ की राशि आबंटित की गई है। वहीँ बिहार मेगा पावर प्लांट टर्मिनेशन लिमिटेड की टीम स्थल का निरिक्षण कर कार्य की रिपोर्ट सौंप दी गई है। यहाँ उपाधित 4000 मेगा वाट की विधुत बिहार सहित चार राज्यों की आपूर्ति की जाएगी। इस प्लांट में प्रतेक दिन डेढ़ लाख की गिलन पानी व पानी के लिए गंगा नदी का सहारा लिया जायेगा। जबकि कोयला भागलपुर जिले के महगावां से आबंटित होगी ,इसके लिए सरकार से बात भी कर ली गई है। साथ ही पानी के लिए पड़ोसी जिला मुंगेर व भागलपुर गंगा नदी का सर्वे किया जा रहा है। इस जानकारी को पावर प्लांट के इंचार्ज ने दिया है ,उन्होंने बताया कि मेगा पवार प्लांट के लिए कोयला कॉल लीकेज आबंटित की गई है जबकि पानी की आपूर्ति गंगा नदी से होगी ,इसके लिए सर्वे शुरू हो गई है।

जमुई जिला से सूर्यकान्त जी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते हैं कि स्कूली बच्चों से छात्रवृति के नाम पर पैसा लिया गया है।स्कूल के हेडमास्टर द्वारा प्रत्येक छात्र से 250 रुपये प्रति छात्र करके लिया गया है जबकि छात्रवृति का लाभ स्कूली बच्चों को नहीं मिला है।साथ ही बच्चों से नामांकन शुल्क भी अधिक वसूला गया है जहाँ नामांकन शुल्क 150 रुपये है वहीं बच्चों से 450-500 रुपये करके लिया जा रहा है। वे कहते हैं कि सरकार द्वारा इतनी सुविधा दिए जाने के बाद भी शिक्षक मनमानी करते हैं।

जिला जमुई से रजनीश कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से मलेरिया क्या है,यह कैसे होता है और सामुदायिक रूप से लोग इससे कैसे बचाव कर सकते है इस विषय पर जिले के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉक्टर सैयद नौसाद अहमद जी से बातचीत किऐ जिसमे डॉक्टर ने बताया कि मलेरिया मादा एनोफ़िलीज़ के काटने से फैलता है।इससे बचने के लिए सामुदायिक रूप से बचने के लिए जिस जगह मच्छर जहां पनपता है उस स्थान पर किरासन तेल का छिड़काव करने से मच्छर के लारवा को खत्म किया जा सकता है। मच्छरदानी का प्रयोग करना चाहिए,कूड़ा-कचरा को कूड़ेदान में ही डालना चाहिए।

बिहार राज्य के जमुई जिला से अमित कुमार सविता जी मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि सिकंदरा के पूर्व विधायक के द्वारा आज के वर्तमान सांसद पर लगाए गए आरोप बेबुनियाद है।सांसद अपने क्षेत्र के भ्रमण के दौरान जन समस्याओं का समाधान और विकास का खांचा तैयार करने में जुटे हुए है।सांसद में झाझा क्षेत्र में केंद्रीय विद्यालय की स्थापना कर,इस क्षेत्र में कीर्तिमान स्थापित कर रहे है। साथ ही सांसद जमुई क्षेत्र में दूसरा केंद्रीय विद्यालय खुलवाने के लिए प्रयासरत है। सिकंदरा में शौचालय का निर्माण सांसद मद की राशि से की गयी है।वही जमुई के सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में प्रधानमंत्री विद्युत् योजना के तहत ट्रांसफर्मर लगा कर बिजली की भी व्यवस्था की जा रही है। सिकंदरा ज़िले से चोरी हुई भगवान् महावीर की 2600 साल पुरानी मूर्ति की भी सांसद के सहयोग से बरामद कर ली गयी। लेकिन ये सभी कार्य कुछ लोगो को अच्छा नहीं लग रहा है। और सांसद के ऊपर राजनीतिक से प्रेरित होकर आरोप लगाया जा रहा है।

बिहार राज्य के जमुई जिले से मोबाइल वाणी के संवाददाता रजनीश कुमार जी ने मोबाइल वाणी द्वारा मलेरिया विषय पर चलाए जा रहे अभियान के सम्बन्ध में समाज सेवी शिव शंकर जी से बात-चीत की। शिव शंकर जी ने बताया की मलेरिया एक जानलेवा बीमारी है जो मादा एनोफ़िलीज़ मच्छर के काटने से होता है।यदि सही समय पर इसका इलाज ना होने पर मस्तिष्क ज्वर का भी कारण होता है और अक्सर मौत होती है।इससे बचाव के लिए कूड़ा-कचरा का सही निष्पादन हो और कहीं अगर गड्ढे में पानी जमा हो तो उसकी सफाई करें कीटनाशक,केरोसिन और नीम के तेल का प्रयोग करें।

बिहार के जमुई से रजनीश कुमार सिंह जी मोबाइल वाणी के माध्यम से सामाजिक कार्यकर्त्ता छोटेलाल यादवजी से मलेरिया के सम्बन्ध में बात-चित कर रहे है जिसमे छोटे लाल जी ने बताया की मलेरिया एक मच्छरजनित रोग है जो मादा एनोफिलज मच्छर के काटने से होता है। मलेरिया से बचने के लिए मच्छर दानी का उपयोग करते रहना चाहिए और अपने घर के और घर के आस पास साफ़-सफाई रखे ताकि मच्छर पनप ना सकें।

Transcript Unavailable.

जिला जमुई से प्रखंड सिकंदरा से अमित कुमार जी मोबाइल वाणी के माध्यम से दीपक कुमार जी से बात मलेरिया अभियान के बारे में बात कर रहे है,जिसमे इन्होने कहा है कि मलेरिया होने पर बुखार आता है, बुखार जल्दी ठीक नहीं होता है। गन्दा पानी में मचछर पनपता है और इसी के कारण मलेरिया फैलता है। इसके बचाव के लिए वातावरण को साफ रखना चाहिए। नाली में छिड़काव करना चाहिए। सरकार की तरफ से कोई हल नहीं किया जाता , न ही कोई छिड़काव किया जाता है और न ही दवा दिया जाता है। इसलिए आदमी को खुद से ही करना होगा।

जमुई से दिलीप जी मोबाइल वाणी के कि जिले के नौहट्टा प्रखंड के हाई स्कूल के समीप बिजली के खंभे पर आईएसआईएस का पोस्टर चिपका मिला। इससे हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने पोस्टर जब्त कर लिया।

Transcript Unavailable.