Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

प्रखंड अगहरा जिला जमुई से देव पांडेय जी कहते है की न्यूज़ एक्सप्रेस मोबाइल वाणी के शुक्रगुजार है , जीतनी प्रसंसा की जाये न्यूज़ एक्सप्रेस मोबाइल वाणी का उतना कम है। इन्होंने 16-7-2016 को बोले थे की वृद्धा पेंशन अगहरा बरुवाट्टा पंचायत को नहीं दिया गया था। जो 8-10-2016 बुधवार को विकलांग को पेंशन दिया गया 12-8-2016 शुक्रवार को दिया जाएगा , वृद्धा पेंशन जमुई ब्लॉक् में बी.डी.ओ. द्वारा आठ महीने में बतीस सौ रूपए दिया गया है।इससे विकलांगो में ख़ुशी की माहौल है और इसी तरह से मोबाइल वाणी को बिहार जिले में प्रचार-प्रसार किया जाये क्योंकि पिछड़े गाँव की विकाश हो सके। अगर आप भी हमसे इस तरह की जानकारी साझा करना चाहते है तो मिस्ड कॉल दे हमारे निशुल्क नंबर 08800984861 पर

जोय्ति कुमारी जिला जमुई से कहती है की क्यों लक्ष्य से भटक गई शिक्षा। आज आजादी के छः दर्शक बीत चुके है तो वर्तमान हालत को देखते हुए गाँधी जी की बातों की चर्चा अप्रसंगीत सी प्रतिक हो रही है। शिक्षा की मौजूदा दुर्दशा को देखते हुए सकता है की अगवत का आधा सफर तय किया जा चूका है एक दौर ऐसा था की हिंदुस्तान के विद्यालयों में यह सिखाया जाता था की बच्चे सुबह उठते ही माता-पिता के चरण स्पर्श करे वही अब हाई -हेल्लो के पश्चमी संस्कृति से सरोवार इंडिया के स्कूलों में शिक्षा के मामले में इन कुछ वर्षो में लंबा सफर तय किया है। दोस्तों अगर आप भी इस तरह की जानकारी हमारे साथ बांटना चाहते है,तो मिस्ड कॉल दे हमारे निःशुल्क नंबर 08800984861 पर।

रजनी कुमार सिंह,जमुई से मोबाइल वाणी के माध्यम से बताना चाहते है की सरकारी विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने का दावा सरकार द्वारा किया जाता है लेकिन विद्यालय में पढ़ा रहे अधिकांश शिक्षक अशिक्षित है। पिछले डेढ़ दशक में विद्यालयों में नियुक्त शिक्षक की दक्षता गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को सवाले के घेरे में खड़ा कर देती है ,अधिकांश शिक्षको को फर्जी प्रमाण पत्रो के आधार पर नियुक्त की गयी क्योकि जिन शिक्षको को खुद ज्ञान की कमी हो वो बच्चो को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा क्या देगी। गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की कमी के कारण लोग अपने बच्चे को निजी स्कूल में भेज रहे है,शिक्षा के अधिकार कानून का पालन पूरी तरह नहीं हो पा रहा है. विद्यालयों में बच्चो के लिए चलाये जा रहे योजनाये पदाधिकारियो एवम शिक्षको के लिए अतिरिक्त आय का साधन माना जाता है।

जोय्ति कुमारी जिला जमुई से कहती है की देश के नदियों का अस्तित्व खतरे में। केंद्रीय प्रदुषण मंत्री के रिपोर्ट के मुताबिक देश की चार सौ पेतालिश नदियों में से दो सौ पछत्तर नदियां प्रदूषित है। कश्मीर से कन्याकुमारी और गुजरात से यशवंत तक देश के हर कोने में नदियां प्रदूषण से दबी जा रही हैं। ऐसे में लगता है सरकार की नदी जोरो परियोजना भी निरस्त साबित होगी क्योंकि नदियां अब स्वतंत्र रूप से ना प्रवाहित हो पा रही है और ना ही उनमे जल धारण करने की क्षमता भी शेष है। ऐसे में साल के अधिकतर महीने में नदियां में पानी की जगह रेत ही रेट दिखाई पड़ते है। दोस्तों अगर आप भी इस तरह की कोई जानकारी मोबाइल वाणी के साथ बाँटना चाहते हैं ,तो मिस्ड कॉल करें हमारा निःशुल्क नंबर -08800984861 पर।

सिमतल्ला से बीरेंद्र कुमार जी बता रहे है की पिछले दो दिनों से सिमतल्ला में बिजली नहीं है ,इस बरसात के मौसम में लोग अपने घर से बहार नहीं निकलते है क्योंकि बिजली न होने से अँधेरे में सांप बिछुओ का डर लगा रहता है ,और इस बरसात के मौसम में मछरो का भी प्रकोप बहुत जायद रहता है ऊपर से बिजली भी नहीं रहती ,खास कर विद्यार्थियों को जायद परेशानी हो रही है ,इसलिए उपभोक्ताओं ने बिजली विभाग से नियमित बिजली की मांग की है। तो दोस्तों अगर आप भी हमसे इस तरह की जानकारी साझा करना चाहते है तो मिस्ड कॉल दे हमारे निषुल्क नंबर 08800984861 पर

जिला जमुई से ज्योति कुमारी जी कहती है मूल्यों से ही बनेगा विकाश की मार्ग। आज के वैज्ञानिक युग में लगातार प्रगति कर रहा है किन्तु विकाश की अवधि दौड़ में मानवता और समस्ता तथा परोपकारिता का निशांत अभाव है। विकाश के नाम पर आज भी मकान,सस्ते टेलीविजन तथा अन्य भौतिक सुबिधाओ के बाबजूद लोगो में असंतोष और आत्महत्या की प्रव्रिति बढ़ी है। नसे प्रियोग जिंदगी को तबाह कर रहा है तथा इसके ग्रिफ्त में स्कूली बच्चे आ रहे है। जो नैतिकता की अभाव की वज़ह से है। दोस्तों अगर आप भी इस तरह की कोई जानकारी साझा करना चाहते है तो मिस्ड कॉल दे हमारे निशुल्क नंबर 08800984861 पर।

जिला जमुई से अमित कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है की सिकंदर प्रखंड में डाक्यूवा समिति के द्वारा देवघर के समीप जिलेबिया मोड़ के पास कावरिया सिविर का आयोजन किया जाएगा।समिति के सक्रिय परिष्ठ प्रवीण मिश्रा ने बताया की सिकंदर डाक्यूवा समिति के द्वारा करीब 5 साल से लगातार कावरियो के सेवा हेतु सिविर लगाया जाता है। प्रत्येक वर्ष की भाति इस वर्ष भी 24 जुलाई को डाक्यूवा समिति के द्वारा सभी कावरियो के लिए गर्म पानी,सरबत,निम्बू पानी,फल के साथ साथ सभी कावरियो के लिए ठहरने का भी व्यवस्था किया गया है।

जिला जमुई से चन्द्रशेखर आजाद जी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है की जमुई जिले में 24 उच्च विद्यालय में इंटरपास हेडमास्टर है पदस्थापित ,11 विद्यालयों के प्रधानाध्यापक पद पर काबिज है प्रखंड नियोजित शिक्षक, छह में मैट्रिक प्रशिक्षित शिक्षक है प्रधानाध्यापक। चौकने की बात यह है की जहां पे हेडमास्टर इंटरपास हो तो कैसे कर सकते बेहतर और कुशल शिक्षा की अास. सरकारी स्कूलों में बेहतर शिक्षा की बात तो की जाती है पर कमजोर पृष्ठभूमि वाले शिक्षकों और हेडमास्टरों से बाल विद्यालयो में गुणवत्तपूर्ण शिक्षा की बता करना बेमानी लगती है सरकार के निर्णय के आलोक में हर पंचायत में एक उच्च विद्यालय की स्वीकृति तो दे दी गयी पर इन उत्क्रमित विद्यालयो में ना तो नियमित हेडमास्टर की न्युक्ति की गयी ना ही आधारभूत संरचना का विकास ही किया गया नतीजतन मध्य विद्यालयों के प्रधानाध्यापक प्रभारी प्राचार्य बन गए ,किसी तरह माध्यमिक शिक्षा की औपचारिकताएं पूरी की जा रही है।