जमुई जिले के अघहरा ग्राम से दिलीप पांडेय जी मोबाइल वाणी के माध्यम से मोबाइल वाणी के खबर का असर बताते हुए कहते है की 40 वर्षो से जमुई जिले के अघहरा ग्राम में एक ट्रांसफॉर्मर जो 100 K.V का था ,ग्राम में बिजली उपभोक्ताओं की संख्या 200 होने की वजह से कम पॉवर के ट्रांसफार्मर के कारण लोगो को कम वोल्टेज की समस्या का सामना करना पड़ता था, इससे संबंधित खबर 27/09/2016 को मोबाइल वाणी पर प्रसारित किया गया और प्रसारित होने के बाद अघहरा ग्राम में कार्यकारी अभियंता सुबोध कुमार और सहायक अभियंता एस.एन. उपाध्याय के माध्यम से अघहरा ग्रामवासियो के लिए 200 K.V. का ट्रांसफॉर्मर दिया गया।

Transcript Unavailable.

जमुई जिले के अघहरा पंचायत से दिलीप पांडेय जी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि जमुई प्रखंड के गाँवो में मनरेगा योजना में गड़बड़ियॉ थी, जिस व्यक्ति का नाम कार्ड में था वह व्यक्ति काम ना करके कोई और करता था, जिसे लेकर मोबाइल वाणी द्वारा इस समस्या को प्रसारित करने के बाद इसका असर देखने को मिला और मनरेगा में काम कर रहे वैसे लाभुको को जिन्होंने ने वास्तव में काम किया था उनको अब सही तरीके से पैसा मिल रहा है, आज मोबाइल वाणी का असर और भी विकास योजनाओ में देखने को मिल रहा है और इसके माध्यम से ये समस्या दूर हुई है।

जमुई अघहरा से दिलीप पांडेय जी ने मोबाइल वाणी को बताया कि अघहरा में स्थित अस्पताल में प्रसव के दौरान 1400 रुपये मरीज के परिवार से लिया जा रहा था जिसे उन्होंने एक महीना पूर्व मोबाइल वाणी पर रिकॉर्ड करवाया था। मोबाइल वाणी पर प्रसारित होने के बाद अब अस्पातल में प्रसव के दौरान होने वाले खर्चे को पूरी तरह से निशुल्क कर दिया गया है।साथ ही अघहरा बरमोटा पंचायत में इंद्रा आवास योजना के लिए बीपीएल सूची में जोड़ा गया है।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.