Transcript Unavailable.

जिला पूर्वी चम्पारण,से परशुराम पंडित ने बिहार मोबाईल वाणी के माध्यम से कहते है की इनके यहाँ सड़क और बिजली नहीं है जिसके कारण यहाँ के लोगो को काफी परेशानियो का सामना करना पड़ रहा है। इसलिए सारे ग्रामीणो ने आपस में विचार करके कहते है की इस लोकसभा चुनाव में तीनो पंचायत के लोगो ने आपस यह निर्णय लिये है की रोड और बिजली नहीं तो वोट नहीं। यहाँ के लोग चाहते है की सरकार यहाँ आये और खुद निरिक्षण करे नहीं तो यहाँ के लोग वोट नहीं देंगे और यहाँ पे कोई भी कार्यकरम होगा तो उसका भी बहिष्कार करेंगे।यहाँ पे वोट मांगने तो सभी कोई आते है लेकिन सड़क और बिजली की सुविधा कोई नहीं देता है।

Transcript Unavailable.

पूर्वीचंपारण से लालू पासवान जी बिहार मोबाइल वाणी के द्वारा बताते है की उनके गाँव में बच्चो को टीकाकरण बहुत कम दिया जाता है यहाँ के महिला सही प्रकार से काम नहीं करते है।प्राथमिक स्वस्थ केंद्र भी यहाँ से 3 km की दुरी पर स्थित है,जिससे काफी परेशानी होती है। इस गाँव में ज्यादातर झोपड़ी है और यहाँ का रोड भी ख़राब है।

Transcript Unavailable.

जिला पूर्वी चम्पारण,से संगीता देवी ने महिलाओ से सम्बंधित एक गीत प्रस्तुत किया।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.