ओएलएक्स ऐप पर आईफोन बेचने के झांसा में पड़े दो युवकों को पिस्टल का भय दिखाकर 72 हजार रुपये छीन लिये। उसके बाद हाथ में पिस्तौल थमाकर वीडियो बना लिया व धमकी दी कि अधिक होशियारी करोगे तो वायरल कर देंगे। पुलिस के सहयोग से इसमें शामिल तीन बदमाशों को दबोच लिया गया। बदमाशों के पास से 30 हजार नगद, तीन सेलफोन व बाइक बरामद की गयी है। मुफस्सिल एसएचओ अवनीश कुमार ने बताया कि छह बदमाशों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गयी है। पूछताछ के बाद तीनों बदमाशों को न्यायिक हिरासत भेजे गये। पश्चिम चम्पारण जिले के नौतन थाने के परसौनी गांव के कृष्णा ऋषि पाण्डेय ने आवेदन में कहा है कि ओएलएक्स ऐप पर आईफोन बिक्री का मैसेज आया। सम्पर्क किया तो बेयालिस हजार रुपये लेकर 16 अप्रैल को छतौनी के कमेटी चौक पर बुलाया गया। श्री पाण्डेय अपने साथी विवेक कुमार के साथ कमेटी चौक पहुंचकर फ ोन किया तो बताया गया कि भुवन मालती कॉलेज के समीप आईये। वहां दोनों पहुंचे तो एक बाइक पर सवार दो युवकों ने बगीचा में बुलाकर ले गया। वहां पहले से पांच लोग थे। वहां बिक्री वाले आईफोन दिखाने को बोला।
राज्य भर के आंगनबाड़ी केंद्रों को डिजिटल किया जाएगा। इसके लिए सूबे के एक लाख 12 हजार आंगनबाड़ी सेविकाओं को यूजर आईडी और पासवर्ड दिया जाएगा। सभी सेविकाओं को ऑनलाइन आवेदन भरने व डेटा संग्रह करने का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। सेविकाएं सभी तरह के आवेदनों को कंप्यूटर पर रखेंगी और डेटा तैयार करेंगी। आंगनबाड़ी केंद्र डिजिटल होने के बाद हर तरह के आवेदन का संग्रह कंप्यूटर पर हो सकेगा। गर्भवती महिलाओं को पोषण समय से मिल सकेगा। पहली या दूसरी बार मां बनने पर प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का लाभ सीधा मिल सकेगा। सेविकाएं खुद लॉग-इन करेंगी और सभी आवेदन को ऑनलाइन अपलोड करेंगी। महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा मास्टर ट्रेनर तैयार किया जाएगा। इसके लिए 26 अप्रैल से नई दिल्ली में प्रशिक्षण होगा। आईसीडीएस के निदेशक कौशल किशोर ने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्रों में अभी सारा काम मैनुअल होता था, लेकिन अब सारा काम डिजिटल किया जाएगा। इसके लिए सेविकाओं को यूजर आईडी और पासवर्ड दिया जाएगा।
जिले में 22-23 अप्रैल को मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश का पूर्वानुमान है। इस दौरान आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताते हुए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। हल्की बारिश की संभावना को देखते हुए किसानों से तैयार गेहूं व मक्का फसल की कटनी व दौनी कर सुरक्षित स्थान पर भंडारित करने की सलाह दी गयी है। मौसम वैज्ञानिक डॉ. नेहा पारीक ने बताया कि जिले में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना है। इस अवधि में 10 से 12 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से पछिया हवा चलने का अनुमान है।
जिले के छतौनी थाना क्षेत्र के बरियारपुर में आरबी कोल्ड स्टोरेज में गुरुवार रात 11 बजे जोरदार धमाके के साथ आमोनिया गैस का रिसाव होने से हड़कंप मच गया। कोल्ड स्टोरेज के कर्मचारी को घुटन होने लगी और वे भागने लगे। थोड़ी देर में ही गैस का फैलाव आसपास के आवासीय घरों तक हो गया। घर में सोये लोगों की अचानक सांस फूलने लगी। आंखों में जलन होने पर कई लोग शोर मचाते हुए घरों से बाहर निकल गए। एक व्यक्ति को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। करीब ढाई घंटे तक अफरातफरी का माहौल रहा। अग्निशमन दल के सहयोग से रिसाव को काबू किया जा सका। सदर एसडीओ श्रेष्ठ अनुपम, इंस्पेक्टर विजय कुमार, मुफस्सिल एसएचओ अवनीश कुमार आदि मौके पर पहुंच गये। ढाई घंटे बाद रिसाव को बंद किया जा सका। कोल्ड स्टोरेज के मैनेजर मुन्ना आलम ने बताया कि मशीन के एक पार्ट्स का गैस किट कट गया था। वहीं एसडीओ ने बताया कि रिसाव पर काबू पा लिया गया है।
पहाड़पुर के पश्चिमी सिसवा पंचायत के पैक्स अध्यक्ष संजीव कुमार सिंह उर्फ टुन्नी सिंह से दस लाख रुपये रंगदारी मांगी गयी है। रंगदारी नहीं देने पर एके 47 से हत्या की धमकी दी गयी है। रंगदारी वीडियो कॉल कर मांगी गयी। पैक्स अध्यक्ष के बयान पर नगर थाने में बीस अप्रैल को एफआईआर दर्ज की गयी है। पुलिस वैज्ञानिक तरीके से पड़ताल कर र ही है। पैक्स अध्यक्ष श्री सिंह ने आवेदन में कहा है कि उनके अगरवा मोहल्ले स्थित डेरा के मोबाइल नम्बर पर 16 अप्रैल को वीडियो कॉल किया गया। वीडियो कॉल करने वाला अपना चेहरा छिपाया था। पत्नी रंजना सिंह को धमकी देते हुये बोला कि पति से रंगदारी की राशि भेजवा दो नहीं तो हत्या कर दी जायेगी। उसके बाद नॉर्मल कॉल कर भी रंगदारी मांगी गयी। इसके पूर्व वर्ष 2021 में भी उनसे रंगदारी मांगी गयी थी।
चांद शुक्रवार को देखा गया। इसके साथ ही शनिवारको ईद का त्योहार मनाया जाएगा। इसको लेकर शहर के बाजारों में खरीदारों की भीड़ उमड़ पड़ी है। भीड़ से संध्या समय बाजार में जाम सा नजारा रहा। अदा की गयी अलविदा की नमाज मेन रोड स्थित जामा मस्जिद में अलविदा के नमाज अदा की गयी। इस दौरान मीना बाजार मुख्य पथ में हजारों की संख्या में मुस्लिम समाज के लोगों ने नमाज अदा की। नमाज को लेकर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये थे। मुख्य पथ में वाहनों का परिचालन रोक दिया गया था। ईद की तैयारी पूरी ईद की तैयारी शुरू हो गयी। ईद को लेकर परिवार के बड़ों से लेकर बच्चों तक में एक गजब का उत्साह दिखने लगा है । दुकानों में टोपियों,सुरमा,इत्र तथा रेडिमेड वस्त्रत्तें की खरीदारी करने के लिए ग्राहकों की भीड़ दुकानों पर लगने लगी थी । सभी लोग अपने- अपने तरीके से ईद मनाने की तैयारियों में जुटे हुए थे । नमाजी टोपी व इत्र की डिमांड ज्यादा ईद को लेकर इत्र और टोपी की भी कई वैरायटी बाजार में बिक रही है। प्रमुख इत्र में मजमूआ, जनैतुल, फिरदोस, मुशक तथा आईस ब्लू जैसी कंपनियों के इत्र ग्राहकों के लिए उपलब्ध हैं। बाजार में ग्राहकों के लिए इत्र पचास रुपये से लेकर तीन सौ रुपये तक उपलब्ध है। सुरमा की भी डिमांड बढ़ी सुरमा की मांग को देखते हुए दुकानदारों ने कई वेरायटी बाजार में उतारा है। सुरमा बाजार में दस रुपया से लेकर पचास रुपया तक बिक रही है। ईद को लेकर नगर सहित जिले की दुकानों पर नमाजी टोपियां एक से बढ़कर एक आकर्षक आयटमों में उपलब्ध है । नमाज के समय सिर ढंका होना चाहिए । इसके लिए लोग नमाजी टोपी पचास रुपये पीस से लेकर दो सौ रुपये पीस की दर से खरीदारी कर रहे हैं ।
त्योहार को लेकर मजिस्ट्रेट हुए तैनात ईद उल फितर पर्व के अवसर पर विधि व्यवस्था संधारण को लेकर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गयी है। इसके अलावा पुलिस अधिकारी व पुलिस बलों की तैनाती की गयी है। पर्व के अवसर पर विशेष चौकसी बरतने का निर्देश दिया गया है। सभी थानों में सांप्रदायिक गुंडा रजिस्टर अपडेट करने का निर्देश दिया गया है। विधि व्यवस्था के संपूर्ण प्रभार में संबंधित अनुमंडल के एसडीओ व डीएसपी रहेंगे। इसको लेकर डीएम व एसपी ने संयुक्त रूप से आदेश जारी किया है। ईद उल फितर पर्व के अवसर पर विधि व्यवस्था की मॉनिटरिंग वरीय अधिकारी करेंगे। इसको लेकर अनुमंडलवार वरीय अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है। के लिए डीडीसी समीर सौरभ, सिकरहना अनुमंडल के लिए अपर समाहर्त्ता पवन कुमार सिन्हा ,चकिया अनुमंडल के लिए डीटीओ प्रमोद कुमार, पकड़ीदयाल अनुमंडल के लिए अपर समाहर्त्ता लोक शिकायत निवारण राजकिशोर लाल,रक्सौल अनुमंडल के लिए जिला भूअर्जन पदाधिकारी गणेश कुमार व अरेराज अनुमंडल के लिए डीएसओ पीके झा की प्रतिनियुक्ति की गयी है। पर्व के अवसर कार्यरत रहेगा नियंत्रण कक्ष पर्व के मद्देनजर जिला नियंत्रण कक्ष कार्यरत रहेगा। इसको लेकर 06252-242418 दूरभाष नंबर जारी किया गया है। जिला नियंत्रण कक्ष के प्रभार में जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के सहायक निदेशक शशिभूषण तिवारी रहेंगे। नियंत्रण कक्ष मेंम पर्याप्त संख्या में मजिस्ट्रेट,6 पुलिस अधिकारी, 4-16 सशस्त्र बल व 5-20 लाठी बलों के अलावा एक सेक्शन अश्रु गैस दस्ता र्स्पोटिंग के साथ उपलब्ध रहेगा। इस नियंत्रण कक्ष में तैनात अधिकारी पुलिस बलों के वाहन के साथ तैयार रखेंगे। ताकि सूचना मिलने पर रवाना किया जा सके। जिला नियंत्रण कक्ष में अग्निशामक दस्ता व एंबुलेंस सहित मेडिकल टीम उपलब्ध रहेगी। इसके अलावा सभी अनुमंडल में नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। डीएम व एसपी ने जारी किया आदेश डीएम सौरभ जोरवाल व एसपी कांतेश मिश्र ने पर्व के मद्देनजर संयुक्त आदेश जारी किया है। अधिकारीद्वय के द्वारा निर्देशों का हर हाल में अनुपालन का आदेश दिया गया है।
शराब कांड का मुख्य धंधेबाज घटना के एक सप्ताह बाद भी पुलिस की पकड़ से बाहर है। उत्पाद विभाग व जिला पुलिस की अलग-अलग टीम घटना के बाद से ही दिन रात छापेमारी कर रही है, मगर मुख्य धंधेबाज अभी भी फरार है। उत्पाद विभाग के करीब तीस पदाधिकारी व दो सौ से अधिक जवानों की अलग-अलग टीम लगातार विभिन्न जगहों पर छापेमारी कर रही है, मगर छोटे-छोटे शराब धंधेबाजों व पियक्कड़ों के आलावा किसी बड़े शराब धंधेबाज को अभी तक नहीं पकड़ पायी है। हालांकि पुलिस मुख्य धंधेबाज की पहचान का दावा कर रही है, मगर जांच प्रभावित होने के चलते उसके नाम का खुलासा करने से परहेज कर रही है। 13 अप्रैल की रात हरसिद्धि थाना के मठलोहियार भक्ताहाँ टोला गांव में पिता-पुत्र की संदिग्ध स्थिति में मौत हुई। 14 अप्रैल की सुबह परिजनों व ग्रामीणों ने शराब पीने से मौत होने की आशंका जताई, मगर प्रशासन डायरिया से मौत बताता रहा। 14 अप्रैल देर शाम तक पहाड़पुर, हरसिद्धि, तुरकौलिया, सुगौली व रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के दो दर्जन से अधिक लोग बीमार पड़े जिन्हें विभिन्न निजी व सरकारी अस्पतालों में भर्ती कराया गया। देर रात तक करीब डेढ़ दर्जन लोगों की मौत हो चुकी थी। अभी भी करीब डेढ़ दर्जन से अधिक लोगों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। 13 अप्रैल की रात जिले के हरसिद्धि थाना क्षेत्र में पिता-पुत्र की संदिग्ध मौत हुई थी। जिसके बाद से मौत का सिलसिला शुरू हुआ और अबतक मृतकों की संख्या 45 तक पहुंच चुकी है। हालांकि सरकार संदिग्ध मौत को अब जहरीली शराब से हुई मौत मान चुकी है। मगर, घटना के एक सप्ताह बाद भी उत्पाद विभाग या जिला पुलिस मुख्य शराब धंधेबाज को पकड़ पाने में विफल रही है।
शराब कांड की दहशत से लक्ष्मीपुर में बीमार लोगो के परिजन काफी सशंकित हैं। उन्हे आगे भी अनहोनी की डर सता रहा है। ग्रामीण इलाके में कुछ लोग कह कर भय बना दिए हैं कि शराब का कुप्रभाव आगे भी रहता है। सभी बीमार इलाज कराकर घर लौट आए हैं। बीमार गरीब तबके के सभी मजदूर वर्ग के हैं। मजदूरी करने पर ही उनके घर का चूल्हा जलता है। बीमार होने से वे कमजोर हो गए हैं। उन्हे आर्थिक मदद की जरूरत है। ताकि जबतक मजदूरी करने नहीं जाते हैं ,तबातक उनके बच्चे के खाने की चिंता है। सामाजिक कार्यकर्ता किरण राम ने मांग किया है कि बीमार होने के बाद जो अस्पताल से घर आए हैं, उन्हे भी आर्थिक मदद दिया जाय। अस्पताल से आने वाले में रविंद्र राम, उमेश राम, रामेश्वर साह, विनोद पासवान, प्रमोद प्रसाद, संजय साह, ओम कुमार शामिल हैं।
ईद का त्योहार जैसे- जैसे नजदीक आ रहा है, वैसे ही नगर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों के बाजारों तक खरीदारों की चहल-पहल बढ गयी है। ईद को लेकर मुस्लिम समुदाय के घरों में तैयारी अंतिम रूप में पहुंच चुकी है । सभी रोजेदार बेसब्री से ईद की प्रतीक्षा कर रहे हैं ।बाजारों में लोग एक से बढ़कर एक लजीज सेवईयों,नमाजी टोपियों ,इत्र व सुरमा की खूब खरीदारी कर रहे हैं । ईद पर्व को लेकर सेवई की दुकानें सज गयी हैं और ईद को लेकर खरीदारी भी शुरू हो चुकी है। ईद की मिठास हर कोई लजीज सेवईयो से पूरा करना चाहता है। जिसके लिए बाजार में लच्छा सेवई की कई आयटम मौजूद हैं । वैसे बाजार में कोलकाता की सेेवई की ज्यादा मांग है। इसके अलावे ईद को लेकर बाजार में शुद्ध घी के सेवई भी उतारे गए हैं। जो चार सौ रुपये प्रति किलो तक बिक रही है। हल्दीराम का लच्छा दो सौ रुपये से लेकर साढे चार सौ रुपये तक बिक रहे हैं। । मेन रोड स्थित एक सेवई दुकानदार ने बताया कि सेवई की कई वैरायटी उपलब्ध है पर महिलाएं ज्यादातर हाथ से बनी सेवईयों को अधिक पसंद कर रही हैं।