पीपराकोठी के मुख्य चौराहा के जिओ टावर के समीप एक कबाड़ के गोदाम में अचानक आग लगने से लाखों रुपए की संपत्ति जलकर राख गई। उक्त कबाड़ का गोदाम बरकुरवा गांव निवासी अशोक जायसवाल का बताया गया है। हालांकि आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया। घटना के संबंध में बताया जाता है कि उक्त कबाड़ के गोदाम में अचानक आग लग गई। जहां अत्यधिक मात्रा में प्लास्टिक होने के कारण आग विकराल रूप ले लिया। स्थानीय लोग अपने स्तर से व अग्निशमन दल के छोटी वाहन के सहारे आग को बुझाने का प्रयास करते रहे परंतु आग पर कोई नियंत्रण नहीं हुआ। इसी बीच स्थानीय एसएसबी कैम्प से वाहन के साथ एसएसबी जवानों ने आकर आग पर काबू पाया। वही घटना के घंटो बाद जिला मुख्यालय से अग्निशमन विभाग की टीम बड़ी वाहन के साथ मौके पर पहुंच कर आग को नियंत्रित किया। इस घटना में कबाड़ में खरीदे गए बाइक, एल्युमिनियम, लोहा, प्लास्टिक सहित लाखों की क्षति बताई जाती है।

पीपराकोठी नवोदय विद्यालय में वार्षिकोत्सव के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने कला का प्रदर्शन किया। व अद्भुत अभिनय से उपस्थित आगंतुकों को मंत्रमुग्ध किया। इससे पूर्व मुख्य अतिथि महात्मा गांधी समेकित कृषि अनुसंधान संस्थान के निदेशक डॉ. केजी मंडल, पूर्व प्राचार्य जेएन प्रसाद, प्राचार्य एस त्यागराजन व पंसस रितज कुमार गुप्ता ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। मुख्य अतिथि ने कहा कि बच्चें देश के भविष्य हैं, यही भारत को दुनिया के शिखर पर पहुंचायेगे। नवोदय विद्यालय शिक्षा का बुनियाद गढ़ता है। लक्ष्य बनाकर अपनी पढ़ाई करें। मेहनत करने वालों को एक न एक दिन मंजिल जरूर मिलती है।  कार्यक्रम में आये अतिथियों का स्वागत विद्यालय के बच्चों ने अपने स्वागत गान के साथ पुष्प गुच्छ देकर किया गया। वही प्राचार्य एस त्यागराजन ने विद्यालय का प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए कहा कि छात्र-छात्राओं का भविष्य तभी उज्ज्वल होगा जब सभी शिक्षक व शिक्षिकाएं उनमें बेहतर संस्कार व उच्च ज्ञान को समाहित करेंगे। कार्यक्रम की शुरुआत बच्चों ने सरस्वती वंदना से किया। वहीं बच्चों के ग्रुप ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति कर उपस्थित लोगों के दिल को जीतते हुए खूब तालियां बटोरी। कार्यक्रम के सफलता में पीके मिश्रा, विक्रम पंडित, अभय कुमार, विजय कुमार, नीरज कुमार साहू, डेजी शुक्ला, जयराम यादव, अनिता सिन्हा ने मुख्य भूमिका निभाई। मौके पर राजू सिंह सहित सभी शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारी मौजूद थे।

भीषण गर्मी को देखते हुए मोतिहारी नगर निगम ने लोगों के लिए अस्थायी प्याऊं की व्यवस्था की है। नगर आयुक्त प्रवीण कुमार ने बताया कि अभी कचहरी चौक, सदर अस्पताल के पास, नगर भवन के पास, मीना बाजार, ज्ञानबाबू चौक व जानपुल चौक पर प्याऊं की व्यवस्था की गयी। इसे अन्य जगहों पर भी बढ़ाया जाएगा। ताकि गर्मी में लोगों की प्यास बुझायी जा सके। यह व्यवस्था गर्मी बने रहने तक जारी रहेगी।

शहर के डंकन कस्टम चौक के पास हरैया पुलिस ने शनिवार थानाध्यक्ष पंकज कुमार के नेतृत्व में छापेमारी करके पचास ग्राम स्मैक के साथ दो धंधेबाज रितेश कुमार व रितेश गिरी को गिरफ्तार किया। इसकी पुष्टि थानाध्यक्ष श्री कुमार ने आज शाम की। उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना पर यह छापेमारी उस वक्त की गई। जब स्मैक की डिलेवरी की जा रही थी। इस दौरान पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों धंधेबाज को स्मैक सहित दबोच लिया।पुलिस सूत्रों के अनुसार गिरफ्तार धंधेबाज रितेश कुमार स्थानीय मिश्रा कोलनी मोहल्ले का व दूसरा रितेश गिरी विशंभरापुर बेतिया पश्चिमी चम्पारण का निवासी बताया जाता है। बरामद स्मैक की कीमत हजारों की आंकी जा रही है।इस बावत एक केस दर्ज करके बरामद स्मैक जब्त कर लिया गया है व गिरफ्तार धंधेबाज को मोतिहारी न्यायिक हिरासत में भेजा।

कल्याणपुर राजकीय उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शीतलपुर में चेतना सत्र के दौरान विगत दिनों अंबेडकर जयंती के अवसर पर बच्चों को दिए गए प्रोजेक्ट वर्क की प्रस्तुति की गई। वर्ग पांच से लेकर 10 तक के छात्र-छात्राओं ने चित्रों और आलेखों के माध्यम से डॉक्टर अंबेडकर की जीवनी को रोचक तरीके से प्रस्तुत किया। इन प्रोजेक्टों की जांच होने के बाद सर्वश्रेष्ठ तीन वर्क को मेडल पुरस्कार से पुरस्कृत किया जाएगा। वर्ग छह के छात्र शिवम् व वर्ग सात के पवन व ब्यूटी को पुरस्कृत किया गया।

बुक स्टॉल की परंपरा अब समाप्त होती जा रही है। रेलवे स्टेशन पर संचालित होने वाला बुक स्टॉल बंद हो चुका है। पहले सड़क किनारे भी पत्रिकाएं व किताबें बेची जाती थीं।लेकिन वे भी अब इक्का-दुक्का जगह ही सिमट कर रह गये हैं।ऐसे में बड़े साहित्यकारों, इतिहासकारों व अन्य विद्वानों की अच्छी किताबें मिलनी मुश्किल हो गयी हैं। खासकर शोध करने वाले छात्रों के लिए ऐसी किताबों की आवश्यकता होती है। हालांकि शहर के मेन रोड स्थित नवयुवक पुस्तकालय में ऐसी किताबों को सहेजने का प्रयास जरूर शुरू किया गया है। किताब की दुकानों में स्कूलों की किताबें व स्टेशनरी आइटम की हो रही बिक्री शहर में संचालित किताब की दुकानों में स्कूलों की किताबें, एनसीईआरटी के बुक व स्टेशनरी आइटम ही उपलब्ध हैं। मेन रोड के एक किताब विक्रे ता का कहना है कि स्कूली सिलेबस की किताबों व उससे संबंधित राइटर की किताबों की बिक्री होती है।इनकी ही डिमांड होने के कारण इसे ही मंगाया जाता है।स्टेशनरी दुकानों में पत्रिकाएं मिल जाती हैं।हालांकि यहां साहित्यिक किताबें नहीं मिल पातीं। नवयुवक पुस्तकालय में अच्छी किताबों को सहेजने का प्रयास शहर के मेन रोड स्थित नवयुवक पुस्तकालय के जीर्णोद्धार के बाद यहां लाइब्रेरी में अच्छी किताबों को सहेजने का प्रयास शुरू है। कई किताब आ भी गयी हैं। लाइब्रेरियन मुकेश मधुकर बताते हैं कि यहां कई किताबें आयी हैं व आने वाली हैं। लाइब्रेरी में शोध को लेकर रेफ्रेस बुक, नॉवेल हैं।अभी छात्रों का सदस्यता अभियान चल रहा है।एक हजार रुपये में एक साल के लिए सदस्य बनाया जा रहा है।यहां उपलब्ध किताबों में मसलन,डॉ. शिव प्रसाद शर्मा की ‘शोषित बालश्रम, परिदृश्य-प्रतिबिंब’, काका कालेकर की‘सत्याग्रह विचार, युद्धनीति’,विलियम शेक्सपियर की किताब,नीतीन गोयल की ‘विज्ञान की जादुई दुनिया’,डॉ. इश्वर दत्त शील की ‘हिन्दी साहित्य का इतिहास’,डॉ. चंद्रभान राही का‘पंचतंत्र की मूल कहानियां’,देवदास विस्मिल की ‘दरख्तों के लंबे होते साये’,डॉ. युगेश्वर लिखित‘भारत का समाजवादी आंदोलन’,राहुल संस्कृतयायन के ‘यात्रा के पन्ने’,एन आर अय्यंकर लिखित‘महात्मागांधी,जयशंकर प्रसाद लिखित ‘तितली’व अन्य किताबें हैं। पहले स्टेशन से लेकर कई जगह बिकती थी पत्र-पत्रिकाएं जिले के वरीय कवि साहित्यकार प्रसाद रत्नेश्वर के अनुसार पहले रेलवे स्टेशन पर ए एच व्हीलर की दुकान के साथ साथ अग्रवाल मार्केट, मेन रोड में कादिर भाई, कुंडल प्रेस , सुभाष पार्क के सामने, बलुआ दुर्गा मंदिर के समीप पुस्तकें और पत्र पत्रिकाएं बिकती थीं। पुस्तकालय आबाद थे। पुस्तकालय अनुदान योजना के अंतर्गत किताबें आतीं थीं। समय के साथ पुस्तकालय बंद होते गए। एकाध बचे भी उनमें नई जिल्द का अभाव , पुरानी पुस्तकों और पांडुलिपियों का संरक्षण नहीं हो पाया। महाविद्यालयों में स्थापित पुस्तकालयों में छात्रों की रुचि घट गई। गांधी संग्रहालय और कालेजों के हिंदी विभागों में उपलब्ध साहित्यिक पुस्तकों की तुलना में उसके पाठक नहीं हैं।

संग्रामपुर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एसीएसटी मामले में दो व शराब मामले में पूर्व से फरार चल रहे तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर न्याययिक हिरासत में भेज दिया। थानाध्यक्ष गौतम कुमार ने बताया कि जलहां गांव के चंदन कुमार व राजकरण सहनी को एसीएसटी मामले और शराब मामले में मधुबनी गांव के लखिन्द्र पासवान, कोइरगंवा के रामसूरत पासवान व हिरालाल मुखिया पूर्व से शराब मामले में प्राथमिकी आरोपी है। पांचों को न्याययिक हिरासत में भेज मामले की जांच की जा रही है।

पहाड़पुर पुलिस ने थाना क्षेत्र के परसौनी पंचायत के खैरवा कोठी गांव में छापेमारी कर बिहार मद्य निषेध अधिनियम के दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष अम्बेश कुमार ने बताया कि दोनो आरोपित उक्त गांव निवासी प्रहलाद धांगड़ का पुत्र बुलेट महतो और बलिराम महतो का पुत्र मुकेश महतो को गिरफ्तार किया गया है। दोनों को शनिवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। छापेमारी दल में थानाध्यक्ष,एसआई कामेश्वर सिंह सहित पुलिस बल शामिल थे।

अक्षय तृतीया पर्व को लेकर शनिवार को ज्वेलरी के बाजार गुलजार रहे। ज्वेलरी विक्रेताओं ने पर्व के मद्देनजर डिमांड को देखते हुए ज्वेलरी बिक्री की जमकर तैयारी की थी। शहरी क्षेत्र के ज्वेलरी दुकानों पर पर्व के मद्देनजर महिलाओं ने अपनी पसंद की ज्वेलरी की खूब खरीदारी की। शहरी क्षेत्र के ब्रांडेड ज्वेलरी दुकानों पर ग्राहकों की अच्छी भीड़ देखी गयी। अक्षय तृतीया पर्व को लेकर टॉप्स,चेन,रिंग आदि आयटम की खूब मांग रही। पर्व के मौके पर ज्वेलरी विक्रेताओं ने सोना व डायमंड ज्वेलरी पर ऑफर की घोषणा की थी। ताकि ग्राहक अपनी मनपसंद ज्वेलरी की खरीदारी कर सकें। ज्वेलरी विक्रेता विशाल कुमार ने बताया कि सोना के आभूषण खरीद पर उसके मेकिंग पर 50 प्रतिशत तक छूट दी गयी। डायमंड ज्वेलरी के एमआरपी पर 40 प्रतिशत तक छूट ग्राहकों को दी गयी। अक्षय तृतीया पर्व पर इटालियन चेन की अधिक मांग रही। इसके अलावा प्लैटिनम के ज्वेलरी भी ग्राहकों की पसंद बनी रही। इस ज्वेलरी के एमआरपी पर भी 40 प्रतिशत की छूट की घोषणा की थी। उन्होंने बताया कि रोज गोल्ड ज्वेलरी व बंगाली पोला ज्वेलरी की भी ज्वेलरी शो रूम में धूम रही। ग्राहक इस ज्वेलरी को खूब पसंद कर रहे थे। लग्न का मौसम अगले माह शुरू होगा। लेकिन बाजार में ज्वेलरी विक्रेता अग्रिम बुकिंग भी किये हैं। शनिवार को ज्वेलरी दुकानों पर 22 कैरेट सोना के भाव प्रति दस ग्राम 56 हजार 400 रुपये रहा। चांदी की कीमत प्रति किलो 69 हजार 800 रुपये रही।

मोतिहारी आरपीएफ बापूधाम मोतिहारी की टीम ने शनिवार को तुरकौलिया के जयसिंहपुर स्थित खुशी साइबर कैफे में छापेमारी कर अवैध रूप से ई रेल टिकट बनाने वाले धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया। कैफे संचालक विकास कुमार के डेस्कटॉप व मोबाइल की तलाशी में पर्सनल यूजर आईडी पर निर्गत एक कैरेन्ट व दो पास्ट ई-टिकट पाए जाने के बाद आरपीएफ ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पोस्ट कमांडर पंकज गुप्ता ने बताया कि कैफे संचालक का डेस्कटॉप, सीपीयू व मोबाइल जब्त कर लिया गया है। एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तार कैफे संचालक को न्यायिक हिरासत में भेजने की कार्रवाई की जा रही है।