Transcript Unavailable.
रोतास:शशिकांत पासवान ने बिहार मोबाइल वाणी को बताया कि रोहतास जिले के चेनारी प्रखंड के कोदोखर गाँव में एक डोकोमेंट्री फिल्म दिखाई गई।इस डोकोमेंट्री फिल्म का नाम था बाज़ार इसके विडियो फिल्म बिहार की एक सच्ची घटना पर आधारित था। इस फिल्म के माध्यम से यह दर्शाया गया की किस तरह से बच्चों को रोजगार देने के लालाच देकर दुसरे राज्यों में ले जाकर बेच दिया जाता है।इस तरह की सिर्फ बच्चों के ही साथ नहीं होती बल्कि बाकि बड़े लोगो के साथ भी होता खास कर महिलाओं के साथ। इस विडियो फिल्म के मध्ययम से यही जानकारी दी गई की काम का झासा देकर लोग किस तरह से देह का व्यापर करते हैं।अत: इस तरह से व्यक्ति किसी को भी काम के झासा देकर बहार ले जाने की बात करता है तो उनके जहासे में आकर उनके साथ न जाये इसके लिए स्थानीय प्रशासन से संपर्क जरुर करें।
Transcript Unavailable.
जिला रोहतास से मोबाईल वाणी के माध्यम से आशीष बताते हैं कि बिहार राज्य के रोहतास गाओं के चेनारी प्राथमिक विद्यालय में 100 बच्चे पढ़ते हैं,लेकिन इस विद्यालय में शिक्षा का अधिकार 2009 पूरी तरह से फेल है,इस विधयालय में सौचालय पूरी तरह से क्षतिग्र्रस्त है,पिने की पानी की भी कोई सुविधा नहीं है,स्कुल में न ही बाउंड्री वाल है और न ही बच्चो के लिए खाना बनता है,शिक्षक बस बैठ कर टाइम पास करते है जिससे बच्चो को पढ़ने में बहुत दिकतो का सामना करना पड़ता है।
रोहतास जिले से अमरजीत ने बिहार मोबाइल वाणी पर एक गीत प्रस्तुत किया है।
मालिनी चौहान,रोहतास सिनहरी से बिहार मोबाइल वाणी के माध्यम से कहना चाह रही है की सड़क में जल जमाव से लोगो को काफी परेशानी होती है.वर्षा का पानी इतना सड़क पर भर जाता है की यातायात भी बाधित होता है.जो वयक्ति अपनी छोटी-छोटी दुकान लगाते है उन्हें बारिश को लेकर समस्या उठानी पड़ती है और उनका दुकान भी ठप हो जाता है।इसके लिए कई आवेदन दिए गए है परन्तु कोई सुनवाई नहीं की गयी।
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.