Transcript Unavailable.

दलहन की फसल पर पड़ेगा बर्षा का असर किसानों की बढ़ गई चिंता

मय पंचायत के लगातार घटते जलस्तर को देखते हुए शिव गुरुधाम के पास आज पोखर निर्माण कार्य शुरू हो गया ।इस अवसर पर सदर बीडीओ विकास कुमार ,जिला कृषि पदाधिकारी ललिता प्रसाद ,बीपीआरओ सुमित कुमार, राजस्व अधिकारी रजत प्रकाश मुख्य रूप से उपस्थित थे। बताते चलें कि यह पोखर 1000 घन मीटर क्षेत्र में निर्माण होना है।

विपिन कुमार,जिला मुंगेर से मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि साइकिल योजना की समीक्षा होनी चाहिए।नवम वर्ग के छात्र-छात्राओं को विद्यालय आने-जाने के लिए राज्य सरकार साइकिल देती है लेकिन सैद्धांतिक रूप से यह योजना जितनी सुन्दर है वही व्यावहारिक रूप से क्रियान्वित नहीं हो रही है।साइकिल वितरण करने का मुख्य उदेश्य होता है कि दूर दर्ज से बच्चे आसानी से स्कूल आ जा सकते है लेकिन बच्चे को साइकिल मिलते-मिलते वे नवम कक्षा से पार हो जाते है।वही स्कूल से साइकिल के लिए 2500 रूपये दी जाती है लेकिन इतनी कम राशि में कोई भी साइकिल नहीं मिलती है.अतः सरकार को दोनों तरफ की त्रुटियों को दूरकर छात्र-छात्राओं को राहत देनी चाहिए

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

जिला मुंगेर से बिपिन कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है की मुंगेर प्रखंड क्षेत्र में गंगा के जलस्तर में एक बार फिर से बढ़ोतरी होना आरम्भ हो गया है।इस कारन गंगा के समीप रहने वाले लोगो में परेशानी बढ़ने लगी है।गंगा की इस रुद्ध रूप को देख दियारा वासी काफी चिंतित में है।पिछले चार दिनों के बाद गंगा नदी में फिर से उफान आ गया है।ज्ञात हो की दियारा के निचले इलाके में पहले से ही गंगा का पानी फैला हुआ है जिसमे और भी इजाफा होना आरम्भ होने लगा है।क्षेत्र में पानी की बहाव को देख दियारा वासी संकट में है

जिला मुंगेर से बिपिन कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है की नगर निगम की बदहाल व्यवस्था में बाल श्रम कानून को शर्मशार कर दिया है।निगम की एक महिला सफाईकर्मी के बीमार हो जाने के कारन उसके नाबालिक पुत्र से ना सिर्फ सफाई का कार्य कराया जा रहा है बल्कि ट्रॉली द्वारा उस बालक से घूम घूम कर सड़को से कचड़ा भी उठवाया जा रहा है।यह मामला मुंगेर जिले के भीईपी क्षेत्र फोर्ट ऐरिया का है।जब बच्चे से यह पूछा गया की कूड़ा उठाने का काम तुम क्यों कर रहे हो तो बच्चा मायूस हो कर बताया की मेरी माँ बीमार है और काम नहीं कर पा रही है। यदि माँ काम पर नही आती है तो उसका एक दिन का हाजरी काट लिया जाएगा।

जिला मुंगेर से बिपिन कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि देश में आज जिस प्रकार शिक्षा का व्यपारीकरण अपना प्रभाव जिस प्रकार से दिखा रहा है यह प्रतीत होता है की मौजूदा समय में शिक्षा केवल धन कमाने का एक साधन बन जाएगा।इंजीनियरिंग,मेडिकल और प्रबंधन कुछ ऐसे सैक्षणिक क्षेत्र बन गए है।जिसमे प्रवेश के लिए छत्र को उच्य बौद्धिक स्तर के साथ साथ अभिभावक के बैंक खाते में जमा धन राशि भी भरपूर होनी चहिये।ताकि अभिभावक अपने बच्चो को अच्छी शिक्षा के लिए मोटी रकम अदा कर सके। बाजारीकरण का दीमक पूरी शिक्षा व्यवस्था को धीरे धीरे खोकला करता जा रहा है।दोस्तों अगर आप भी कोई जानकारी या किसी विषय पर अपनी राय मोबाइल वाणी के साथ बाँटना चाहते है ,तो मिस्ड कॉल जरूर करें हमारा निःशुल्क नंबर 08800984861 पर।

जिला मुंगेर से बिपिन कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है की मुंगेर प्रखण्ड क्षेत्र के नगर निगम सफाई कर्मी अब यूनिफॉर्म में काम करेंगे। 1 अगस्त से निगम के सभी कर्मियो के लिए ड्रेस कोर्ड लागु हो जाएगा। निगम प्रबंधक ने यह जारी किया है की कर्मी पूरी तरह ड्रेस कोर्ड का पालन करेंगे अन्यथा उनके विरुद्ध कारवाही की जाएगी।ड्रेस कोर्ड में कार्यालय के सभी कर्मी अपने अपने यूनिफॉर्म में नजर आएँगे।नगर आयुक्त एस.के. पाठक ने सफाईकारी से जुड़े ngo संचालक को यह निर्देश दिया है की ngo के साथ जो भी कर्मी काम कर रहे है उन्हें यूनिफॉर्म उपलब्ध कराया जाए।ताकि निगम के सभी 45 वार्ड में कार्य करने वाले निगम कर्मी के साथ ही ngo के भी सफाई कर्मी ड्रेस कोर्ड में एक सामान नजर आए।सभी यूनिफॉर्म में नगर निगम लिखा रहेगा जिससे लोगो को पहचान हो सके। नगर निगम में कुल 325 कर्मियो को यूनिफॉर्म के लिए 11 लाख 8 हजार रूपये उपलब्ध कराया गया है सभी कर्मियो को यह निर्देश दिया गया है की 1 अगस्त तक सभी यूनिफॉर्म में ही कार्यक्षेत्र में उपस्थित रहे।