छत्तीसगढ़ राज्य के जिला रायपुर से अनमोल चंद्राकर , मोबाइल वाणी के माध्यम से यह बताना चाहते है कि , उत्तर प्रदेश में भी गर्म हवा चल सकती है। पश्चिमी मध्य प्रदेश में भी गर्म हवाएं चलने की संभावना है। पूर्वी मध्य प्रदेश में छिटपुट बारिश/गरज के साथ बौछारें पड़ने और छत्तीसगढ़ में तेज हवाओं के चलने की भी संभावना है।

छत्तीसगढ़ राज्य के जिला रायपुर से अनमोल चंद्राकर , मोबाइल वाणी के माध्यम से यह बताना चाहते है कि ओडिशा के कई इलाकों में भारी बारिश हो सकती है। अरुणाचल प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है।

Transcript Unavailable.

"गांव आजीविका और हम" कार्यक्रम के अंतर्गत कृषि विशेषज्ञ अशोक झा धान की फसल के लिए धान के नर्सरी तैयारी करने के बारे में जानकारी दे रहे हैं। इसकी पूरी जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें.

बिहार राज्य के सारण जिला के दिघवारा प्रखंड से अजय कुमार ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि बढ़ते तापमान एवं अचानक परिवर्तन से विभिन्न प्रकार की एलर्जी, सर्दी, खांसी, बुखार, दम फूलना एवं सांस लेने में कठिनाइ जैसी बीमारियां उत्पन्न होने से श्वसन तंत्र, उत्सर्जन तंत्र एवं स्पर्श तंत्र प्रभावित होने की संभावना अत्यधिक होती है। जिससे सुरक्षित और बचाव को लेकर पौधारोपण करना बेहद जरूरी होता है। उक्त बातें सोनपुर अनुमंडल मुख्यालय स्थित अस्पताल परिसर में उपाधीक्षक डॉ पुनम कुमारी ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर वृहत पैमाने पर वृक्षारोपण करने के दौरान कही। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर वृक्षारोपण करने वाले स्वास्थ्य कर्मियों सहित उपस्थित समूह द्वारा वृक्षारोपण कर देश ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में पर्यावरण को संरक्षित करके के लिए संकल्प लेने के साथ ही उपस्थित मरीज एवं उनके परिजनों को भी अधिक से अधिक पौधा लगाने को लेकर संदेश दिया गया है। ताकि हमारे आस- पास हरियाली से वातावरण स्वच्छ रहे। ताकि सांस लेने में किसी प्रकार की दिक्कतों का सामना नही पड़े।

बिहार राज्य के जमुई जिला के गिद्धौर प्रखंड से हमारे श्रोता मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि आज का मौसम बहुत अच्छा है। जिले में हलकी बारिश हुई है

सारण जिले से अजय कुमार की रिपोर्ट।कैंसर की बीमारी अब लाइलाज बीमारी नहीं है। लेकिन इसका सही समय पर जानकारी होने के साथ ही शुरुआती दौर में इसकी लक्षणों पर विशेष रूप से ध्यान देने की जरूरत है। क्योंकि वर्तमान समय के युवाओं में पान, गुटखा या पान मसाला खाने के कारण पुरुषों में मुंह के कैंसर के अत्यधिक मामले सामने आ रहे हैं। वहीं महिलाओं में इन दिनों स्तन कैंसर प्रमुख कारण बन रहा है। इसके लिए जिले के सभी स्वास्थ्य केन्द्रों की आशा, विद्यालय के शिक्षकों , सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ) और एएनएम के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है।

बिहार राज्य से रंजीत कुमर , मोबाइल वाणी के माध्यम से यह बताना चाहते है कि देश में बड़े बड़े अपराध बढ़ रहे हैं। यह बहुत ही विचारोत्तेजक है कि आखिरकार दुनिया इतने बड़े अपराध से कैसे उमड़ गई है? सरकार को इस पर ध्यान देने की जरूरत है।

बिहार राज्य से रंजीत कुमार , मोबाइल वाणी के माध्यम से यह बताना चाहते है कि गर्भपात कराना अपराध है। इस तरह के अपराध को हमें रोकना होगा।इसे रोकने के लिए हमें आंदोलन करना चाहिए।

ज़ोहर साथी नेहरू प्लस टू स्कूल तेलो के छात्र बने और जे. एम. रंगीला मोबाइल वानी बु में इंटर आर्ट्स में जिला टॉपर बने। बोकारो जिले के चंद्रपुरा प्रखंड के अंतर्गत आने वाली तेलो पंचायत के निवासी भोला सोनार की बेटी जिया कुमारी ने चार सौ तैंतीस अंक प्राप्त किए और इंटर आर्ट्स की छात्रा बन गई। जिला टॉपर सामाजिक कार्यकर्ता गणेश बंगनवाल जिया के घर पहुंचे और मिठाई देकर उन्हें बधाई दी। प्लस टू की स्थापना के बाद यह परीक्षाओं का पहला बैच था। जिया के पिता भोला सोनार राजमिस्त्री का काम करते हैं, जबकि उनकी माँ रानी देवी एक गृहिणी हैं। उल्लेखनीय है कि स्वर्गीय शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो ने अपने कार्यकाल के दौरान नेहरू हाई स्कूल को प्लस टू का दर्जा दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।