गोविंदपुर उप नहर शाखा के 14 नम्बर पुल से पूरब काली स्थान बकसामा के समीप उत्तरवारी बांध टुट गया। जिससे गोरौल प्रखंड बकसामा पंचायत के वार्ड संख्या 6, 7 ,8 एवं चेहराकलां प्रखंड के चेहराकलां पंचायत के वार्ड संख्या 14 प्रभावित हो गया है। जिसके अधिकांश घरों पानी घुस गया है। एक सौ एकड़ धान की फसल प्रभावित हुई हैं। इसकी सूचना मिलते ही गंडक , एक्सक्यूटिव इंजिनियर,कार्यपालक अभियंता एवं गोरौल अंचलाधिकारी ब्रजेश कुमार पाटिल, स्थानीय मुखिया मो हाशमी एवं कटहरा ओ पी एस आई सुबोध कुमार शस्त्र बल पहुंच गया।सभी पदाधिकारी चेहराकलां मंगल हाट के समीप फाटक को किसी तरह से बंद किया गया। उसके बाबजूद भी पानी के बहाव में कमी हुई है। जानकारी के अनुसार बीती रात के लगभग 11 बजे रात्रि में गोविंदपुर उप नहर शाखा के 14 नम्बर पुल से पूरब काली स्थान के समीप उत्तरवारी बांध टुट गया। ग्रामीण ने संबंधित निकटतम कर्मी को सूचना दी गई।पर रात्रि होने के कारण बांध बांधने का प्रयास नहीं किया गया है। देखते ही देखते बांध टुटने लगी। अहलें सुबह से ही संबंधित विभाग के पदाधिकारी, कर्मी एवं संवेदक टुटे बांध को बांधने कार्य शुरू किया गया।पर सुचारू ढंग से काम नहीं होने के कारण बंधा हुआ बांध पानी तेज बहाव में बह गया।नहर के पानी की धारा कम होने का नाम नहीं ले रहा था। देखते ही देखते बकसामा पंचायत के वार्ड संख्या 6, 7, 8 के घरों में पानी घुस एवं धान की फसल प्रभावित हो गई। इसी दौरान वैशाली विधायक सिद्धार्थ पटेल उर्फ चुन्नू पटेल बकसामा पंचायत में टुटे नहर के बांध का निरीक्षण करते हैं इसी दौरान विधायक सिध्दांत पटेल ने एक्सक्यूटिव इंजिनियर मुजफ्फर इमाम,कार्यपालक अभियंता कविता कुमारी, गोरौल अंचलाधिकारी ब्रजेश कुमार पाटिल को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा प्रभावित परिवारों को आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराई जाय।नहर के बांध को मजबूत कराये। स्थानीय लोगों ने बताया कि संवेदक द्वारा मजदुर कम लगायी गयी थी। जिसके कारण बंधा हुआ बांध पुनः टुट गया। विधायक सिद्धार्थ पटेल के
प्रखंड मुख्यालय में प्रखंड प्रमुख अनीता देवी, कटहरा ओ पी अध्यक्ष जयप्रकाश, पीएचसी चेहराकलां के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अवधेश कुमार दास, मुखिया रामदीप कुमार, वीणा देवी, मुन्नी देवी,उषा देवी, करीना राय, नंदकिशोर राय, शंभु शरण राय, शाकिब अनवर मुखिया संघ अध्यक्ष ब्रह्मदेव राय एवं ब्रिलिएंट पब्लिक स्कूल चेहराकलां में निदेशक डॉ एच रहमान, राष्ट्रीय पब्लिक हाई स्कूल चेहराकलां में निदेशक डॉ दयानंद राय,ज्ञान सेतु इन्टरनेशनल स्कूल कंचन चौक कटहरा में निदेशक मृत्युंजय पाठक,आर एस पब्लिक स्कूल चेहराकलां में निदेशक रामानंद सिन्हा, लाइफ केयर पब्लिक स्कूल चेहराकलां में निदेशक सौरभ कुमार धीरज पब्लिक हाई स्कूल शेखपुरा गंगटी, समेत अन्य विद्यालयों में भी झंडोत्तोलन किया गया है।इस मौके पर स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई। जिसकी प्रशंसा उपस्थिति अभिभावकों एवं बच्चों द्वारा की गई है।
Transcript Unavailable.
हाजीपुर प्रखंड के नगर परिषद क्षेत्र संख्या 41 में सांस्कृतिक कार्यक्रम एक कोचिंग संस्थान में किया गया बेहतर स्थान लाने वाले छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित।
बिहार राज्य के वैशाली जिला से विकाश कुमार मोबाईल वाणी के माध्यम से दिव्यांग पेंशन के बारे में जानकारी चाहते है
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
बिहार राज्य के वैशाली जिला से रविंद्र कुमार जी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते हैं राज्य में शिक्षा के क्षेत्र में सुधार लाने के लिए प्रयास करने की जरुरत है। चूँकि शिक्षा का स्तर काफी नीचे गिरा हुआ है जिससे आने वाली पीढ़ी को दिक्कत हो सकती है। साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभा की कमी नहीं है, बस जरुरत है प्रतिभा को तलाश करने की।