ज्योति कुमारी जिला जमुई प्रखंड सिकंदरा से मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है की अक्सर कहा जाता है की जान है तो जहान इस बात को ध्यान में रखकर ही यातायात नियम की वयवस्था की गयी है। लेकिन फिर भी यातायात दुर्घटनाओ में लगातार वृद्धि चिंता का विषय है।देश की राजधानी दिल्ली तो एकतरफ, छोटे कस्बे और शहर भी इन दुर्घटनाओ की मार से नहीं बच पा रहे है। इन सब बातो पर गौर किया जाए तो यातायात पुलिस के ढीले पड़ने से ही दुर्घटनाएं बढ़ रही है।यदि पुलिसकर्मी पूरी तत्परता और ईमानदारी से काम करने लगे साथ ही यातायात नियमों का उललंघन करने वालो पर लगाम कसी जाए तो दुर्घटनाओ को कम किया जा सकता है। इसके आलावा हम सबको को भी इस बात का ख्याल रखना चाहिए की यातायत नियम हमारी सुरक्षा के लिए होते है इनका पालन जरूर करे।