प्रखंड सिकंदरा,जिला जमुई से ज्योति कुमारी जी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती हैं कि हमे कपड़े के बने थैले का ही इस्तेमाल करना चाहिए। अक्सर हम प्रदूषण के बारे में तब सोचते है जब हम इसकी वजह से तरह-तरह की बीमारी से ग्रसित होते हैं। वर्तमान समय में मानव के क्रियाकलापों से वायुमंडल असंतुलित हो गया है, हमारी नदियां प्रदूषित हो गई है , चारों तरफ सिर्फ कचड़ा ही नज़र आता है। वायुमंडल असंतुलित होने का जिवंत उदाहरण है सही समय पर पर्याप्त मात्रा में वर्षा न होना और फसले ख़राब होना। दोस्तों अगर आप भी इस तरह की जानकारी या विचार मोबाइल वाणी के साथ बाँटना चाहते हैं ,तो मिस्ड कॉल जरूर करें हमारा निःशुल्क नंबर -08800984861 पर।