आज दिनांक 24 /1 /2022 को एसपीडब्ल्यू इंडिया प्रोजेक्ट ट्रस्ट के तहत नेशनल गर्ल चाइल्ड डे का कार्यक्रम मुंगेर जिले के तीन प्रखंड में किया गया, जिसमें माधोपुर,हसनपुर,पुरानीगंज, रामदीरी और चंद्रपुरा के मिल्की चक में लड़कियों के साथ यह कार्यक्रम किया गया जिसमें राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर समुदाय के लड़कियों ने श्री माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को पत्र लेखन के तहत शिक्षा में तकनीकी चीजों में बदलाव लाने और बाल विवाह, कोविड-19 के कारण शिक्षा पर जो प्रभाव पड़ा है उसके निदान के लिए बालिकाओं ने अपना सुझाव दिया है जिससे कि उन्हें अपने सपने को पूरा करने के लिए बालिकाओं ने अपना सुझाव दिया है जिससे कि उन्हें अपने सपने को पूरा करने के लिए शिक्षा में बदलाव की आवश्यकता है। इसके अलावा बच्चों ने हस्ताक्षर के माध्यम से शपथ ग्रहण किया कि शिक्षा के बदलाव में उनकी भागीदारी अत्यंत ही जरूरी है जिससे कि छात्र और छात्राओं का भविष्य उज्जवल हो सके और देश निर्माण में सहायक बने, इस कार्यक्रम के तहत एसपीडब्लयू इंडिया प्रोजेक्ट ट्रस्ट की ओर से टीम में अमित कुमार, कौशल कुमार मिश्रा, सुमित कुमार सिंह, अंकिता कुमारी, सुमित कुमार, राजनंदिनी कुमारी, निकीता कुमारी,निभा कुमारी, और आयुषी कुमारी मौजूद थे।