बिहार राज्य के जिला मुंगेर से विपिन कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से जानकारी दे रहे है कि मुंगेर को टीबी मुक्त जिला बनाने को अप्रैल - मई महीने में होंगे कई कार्यक्रम। प्रधानमंत्री के संकल्प 2025 तक देश को टीबी मुक्त बनाने को ले देश भर में राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन कार्यक्रम (एनटीईपी) कार्यक्रम चल रहा है। इसी कार्यकम को जनांदोलन का रूप देने के लिए देश भर में फरवरी के महीने से ही कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं । इस संबंध में सेंट्रल टीबी सेंटर ने स्टेट टीबी सेंटर को और स्टेट टीबी सेंटर ने डिस्ट्रिक्ट टीबी सेंटर को एक पत्र जारी किया है। जिसके के तहत जिले भर के सभी आयुष्मान भारत हेल्थ एन्ड वेलनेस सेंटर पर अप्रैल के महीने में कई कार्यक्रम आयोजित किए जाने हैं। इसके साथ ही मई के महीने में वर्क प्लेस को टीबी फ्री बनाने के लिए फैक्ट्री/ वर्क शॉप और मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट्स पर स्पेशल टीबी स्क्रीनिंग कैम्प का आयोजन किया जाना है।