10 किलोमीटर प्रतिदिन पैदल चलकर सोनपुर अनुमंडल अस्पताल पहुँच कर अपने कर्तव्यों के साथ-साथ माँ का फर्ज निभा रही है नर्स -नूतन, अपने घर के घरेलू कार्य को निभाते हुए कोरेना के जंग में उनके बच्चे व पति हौसला बढ़ाने में पीछे नहीं सोनपुर--कोरोना संक्रमण काल में स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सक , नर्स व पैरामेडिकल स्टाफ कोरोना वायरस से जंग लड़ रहे हैं. इन दिनों जब कोरोना वायरस का संकट पूरे देश में फैला हुआ है तो एएनएम एवं नर्स लोगों की सेवा में दिन-रात जुटी हैं । एक तरफ वह अपने परिवार के सदस्यों की देख रेख तो कर ही रहीं हैं लेकिन उनके कन्धों पर जो जिम्मेदारी देश और समाज के प्रति है, उसे भी वह बखूबी निभा रही हैं। ऐसी परिस्थिति में प्रत्येक वर्ष 12 मई को मनाये जाने वाले विश्व नर्स दिवस उन सभी नर्सों को समर्पित है, जो निजी स्वार्थ से ऊपर उठकर समाज की सेवा में समर्पित हैं । ऐसे में सोनपुर अनुमंडल अस्पताल में कार्यरत नूतन कुमारी विश्व नर्स दिवस को अपने कर्तव्यों से सार्थक कर रही है. वह कोरोना संक्रमण काल में एक ज़िम्मेदार स्वास्थ्य कर्मी के साथ एक परिवार के गृहणी होने का भी फर्ज निभा रही है। नीलम कुमारी कहती है सोनपुर प्रखंड के सबलपुर गांव में दो कोरोना संक्रमित पॉजिटिव मरीज मिला था । जहां पर उनकी ड्यूटी लगाई गई थी वे उन मरीजो को विना किसी तरह के भय अपने कर्तव्यों का निर्वहन करती रही और कोरेना जैसी महामारी से डटकर मुकाबला करने में पीछे नही रहती है । नीलम कुमारी कहती है कि मैं सुवह 3 बजे उठकर अपने घर के सभी कार्यो को निपटारा करते हुए प्रतिदिन 10 किलोमीटर पैदल चलकर ससमय से अस्पताल में पहुँच कर अपने कर्तव्यों का वेखुवी से पालन करती हूं । लॉक डाउन में गाड़ियों के नही चलने से परेशानियों का सामना करना पड़ता लेकिन इस महामारी में मेरे परदेशी पति जो बाहर में प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में कार्यरत है जो कि छुट्टी में आये थे वह इस महामारी में आवागमन बाधित होने से घर पर रह गए वही उनकी बच्ची शुभम साक्षी ने इस महामारी में हमे हौसला बढ़ाने में अहम रोल अदा कर रही है। वही 15 वर्षीय पुत्री सुभम साक्षी माँ से कहती है कि काश मैं भी आज डॉक्टर रहती तो निश्चित ही इस महामारी में अपना जीवन देश के सेवा में लगाकर अपने को गौरवांवित महसूस करते । वही नूतन कुमारी कहती हैं कि मेरे अस्पताल के डॉक्टर अभिषेक कुमार सिन्हा ,प्रभारी हरिशंकर चौधरी ,मृत्युंजय पांडये ,जंगबहादुर से लेकर सभी डॉक्टर ,नर्स, एएनएम के सभी कर्मचारियों का कार्यो में सहयोग व पैदल चलकर आने- जाने के लिए हौसला बढाते रहते हैं । नूतन कहती हैं कि मैं सोनपुर से लेकर नायगांव स्वास्थ्य केंद्र पर आने वाले मरीजो व प्रवेशी मजदूरों या अन्य लोगों के साथ उनके परिजनों को कोरोना संक्रमण से बचाव के बारे में जागरूक करती रहती हूं साथ ही साथ स्वास्थ्य विभाग की महत्वपूर्ण अभियान परिवार नियोजन को भी धरातल पर उतारने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रही हूं ।