बिहार राज्य के नालंदा जिला से संतोष कुमार जीविका मोबाइल वाणी के माध्यम से रिजवान जी से प्रवासी मजदूरों के बारे में बातचीत कर रहे है जिसमें रिजनवान जी का कहना है कि किसी एक ने अपराध किया और वो पकड़ा भी गया तो ऐसी परिथिति में क्या किसी एक खास भाषा के बोलने वाले लोगो को टारगेट करना सही नहीं है।अभी जो पलायन का सिलसिला जारी है,इसमें कुछ असामाजिक तत्व भी है जो की शांति को भांग करने की कोशिश कर रहे है ,ये काफी दुखद है ये नहीं होना चाहिए। देश की एकता अखंडता में प्रश्न चिन्ह लगाता है। अधिकतर लोग जो पलायन करते है गुजरात की ओर,पजाब की ओर,महाराष्ट्र की और क्योकि यहाँ पर उन लोगो को करने के लिए काम नहीं होता है। अगर उन्हें अपने क्षेत्र पर ही रोजगार मिल जाये तो वे अपना घर बार बच्चे पत्नी को छोड़ कर बाहर नहीं जायेंगे । जब लोगो की जरुरत पूरी नहीं होती तो लोग काम के तलाश में बाहर चले जाते है।यह पलायन का सबसे बड़ा कारण है।