बिहार राज्य के जमुई जिले अंतर्गत गिद्धौर प्रखंड से भीम राज जी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है, कि जमुई जिले में आगामी एक फ़रवरी को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का आयोजन किया जायेगा।इसे लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर करीब 9 लाख 39 हजार 700 बच्चों को एल्बेंडाजॉल की गोली खिलाई जाएगी। राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, एवं बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को बताया गया कि सभी सरकारी एवं प्राइवेट स्कूलों पर एक से 19 साल तक के बच्चों व युवकों को खून की कमी दूर करने के लिए एल्बेंडाजॉल की गोली दी जाएगी।इस कार्य के लिए सभी शिक्षकों, आंगनबाड़ी सेविका एवं आशा दीदी को प्रशिक्षण दिया जाना है। इस बैठक में जीविका के परियोजना पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, प्रखडं सामुदायिक उत्प्रेरक ने भाग लिया।