सर्दी के मौसम होते ही बच्चे परेशान होना शुरू हो गए हैं खासकर यह देखा जा रहा है कि ठंड इतनी अधिक बढ़ गई है कि लोग बीमार पड़ रहे हैं। खासकर बच्चे इससे ज्यादा प्रभावित है। जिसके कारण सरकारी एवं गैर सरकारी अस्पतालों में मरीजों का भीड़ बढ़ता जा रहा है।

जमुई जिले में अत्यधिक ठंड और लगातार गिरते तापमान को देखते हुए जिला प्रशासन ने बच्चों के स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए बड़ा निर्णय लिया है. जिला अधिकारी ने जमुई में कक्षा 5 तक के छात्रों के लिए स्कूल बंद रखने का आदेश जारी किया है. जारी आदेश के अनुसार, जमुई जिले के सभी सरकारी विद्यालयों (प्री-स्कूल एवं आंगनबाड़ी केंद्र सहित), निजी विद्यालयों एवं निजी कोचिंग संस्थानों में कक्षा 05 तक की सभी शैक्षणिक गतिविधियां आज से 31 दिसंबर 2025 तक पूर्णतः स्थगित रहेंगी। आदेश का सख्ती से अनुपालन वहीं, कक्षा 5 से ऊपर की कक्षाओं में पढ़ाई सुबह 10:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक सावधानी के साथ संचालित की जाएगी. बोर्ड परीक्षा को लेकर आयोजित की जा रही विशेष कक्षाएं इस आदेश से मुक्त रहेंगी. जिला प्रशासन ने सभी संबंधित विभागों, विद्यालय प्रबंधन एवं प्रशासनिक अधिकारियों को आदेश का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है.

जमुई जिले भर में अचानक तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है। विस्तार पूर्व खबर सुनने के लिए ऑडियो क्लिक करें

जमुई जिलेभर में पछुआ हवा चलने के कारण सर्दी का प्रकोप बढ़ गया है ।बीते 24 घंटे में सुबह-शाम ठंडी पछुआ हवा चलने के कारण कनकनी में वृद्धि हुई। जिससे लोगों को दिनभर कंपकंपी का अहसास होता रहा। मौसम विभाग के अनुसार अधिकतम तापमान मैं गिरावट दर्ज की गई जो सामान्य से नीचे है। तापमान में आए इस बदलाव ने आम जनजीवन पर असर डाला है। वहीं मंगलवार की सुबह में कुहासा से वाहन चालकों को परेशानी हुई है। सुबह जिले में घना कुहासा छाया रहा।

जमुई जिले भर में पिछले दो दिनों से हो रही बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है किसान की धान की फसल गिर गई है कई क्षेत्रों में जल भराव से फसल सड़ने लगी है बाजारों में सन्नाटा पसरा हुआ है विस्तार पूर्व खबर सुनने के लिए ऑडियो क्लिक

जमुई जिले भर में आज बुधवार को सुबह से ही रुक-रुक कर झमाझम बारिश हो रही है विस्तार पूर्वक खबर सुनने के लिए ऑडियो क्लिक करें

जमुई जिले में बारिश से दुर्गा पूजा मेले की रौनक फीकी पड़ गई। इसी दौरान अचानक तेज बारिश और आकाशीय बिजली चमकने लगी। बारिश और बिजली से बचने के लिए श्रद्धालु इधर-उधर छिपने को मजबूर हो गए, जिससे पूजा पंडालों में सन्नाटा छा गया। बारिश के कारण सड़कों पर लगी अस्थाई दुकानें, ठेले और चाट-पकौड़ी व चौमिन बेचने वाले दुकानदार ग्राहकों के अभाव में मायूस दिखे। एक ओर इस तेज बारिश ने लोगों को उमस और भीषण गर्मी से राहत दी, वहीं दूसरी ओर दुर्गा पूजा की रौनक फीकी पड़ गई। श्रद्धालु पूरे जोश और उल्लास के साथ माता की आराधना करने निकले थे, लेकिन मौसम की मार ने पूरे उत्सव के माहौल को ठंडा कर दिया। महानवमी पर हुई इस बारिश ने न केवल श्रद्धालुओं को परेशानी में डाला, बल्कि व्यापारियों की उम्मीदों पर भी पानी फेर दिया।

गिद्धौर प्रखंड में दुर्गा पूजा धूमधाम से हो रही है विस्तार पूर्व खबर सुनने के लिए ऑडियो क्लिक करें

विस्तार पूर्वक खबर सुनने के लिए ऑडियो क्लिक करें

विस्तार पूर्व खबर सुनने के लिए ऑडियो क्लिक करें