गिद्धौर थाना क्षेत्र अंतर्गत पड़ेवाले रतनपुर गांव से गिद्धौर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर जाली नोट के कारोबार से जुड़े दो तस्करों को पांच सो के जाली नोट के साथ गिरफ्तार किया है। उक्त जाली नोट तस्कर रतनपुर के एक स्थानीय दुकान में समान खरीददारी के क्रम में जाली नोट को चलाने का प्रयास कर रहे थे, जिसपर गिद्धौर पुलिस को मामले में संशय होने पर स्थानीय दुकानदार द्वारा इसकी सूचना दी गयी. सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष दीनानाथ सिंह द्वारा द्वारा इसकी सूचना वरीय पुलिस पदाधिकारियों को देते हुए, मामले में टीम गठित कर दोनों जाली नोट तस्कर को पांच सौ के जाली नोट के साथ रतनपुर गांव से गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं मामले में एसडीपीओ सतीश सुमन ने बताया कि गिद्धौर पुलिस द्वारा मामले में थाना कांड संख्या 215/25 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर कड़ी कानूनी कारवाई मामले में की जा रही है. गिरफ्तार तस्कर सुमन कुमार सुधाकर पिता सच्चिदानंद सिंह, बड़ी मँझगाय थाना गंगटा एवं रविन्द्र प्रसाद सिंह पिता जामुन प्रसाद सिंह गांव कौशलपुर हवेली खड़गपुर थाना जिला मुंगेर के निवासी हैं, सभी तस्करों का अन्य अपराधिक इतिहास की भी जांच किया जा रहा है मामले में पुलिसिया कारवाई जारी है. इस अभियान में थानाध्यक्ष दीनानाथ सिंह अवर निरीक्षक मनीष कुमार, प्रभात राय डायल एक सौ बारह के शैलेन्द्र कुमार सिपाही 279 शिवजी कुमार के अलावे सशस्त्र बल के जवान अभियान में मौजूद थे।

Transcript Unavailable.

गिद्धौर- जमुई मुख्य मार्ग के यादव लाइन होटल के समीप एक सड़क हादसे में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया बिस्तर पूर्व खबर सुनने के लिए ऑडियो क्लिक करें

गिद्धौर शुक्रवार को लगभग 11:00 बजे थाना क्षेत्र के कुन्धुर पंचायत के नया गांव नदी पुल के समीप स्कॉर्पियो एवं ट्रैक्टर में आमने-सामने टक्कर हो गई टक्कर में बाल बाल बचे दोनों ड्राइवर वही गुगुलडीह रोड आधे घंटे तक जाम हो गया गाड़ी की लंबी कतार लग गई आसपास के ग्रामीणों के सहयोग से जाम को हटाया गया वहीं ग्रामीणों के द्वारा बताया गया कि अचानक मोड पर दोनों गाड़ी आमने-सामने आ गए जिसके कारण दोनों गाड़ी में टक्कर हो गया है। इस हादसे में स्कॉर्पियो गाड़ी का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया इस दौरान अफरा तफरी माहौल देखा गया। दोनों तरफ से कुछ देर के लिए रोड जाम लग गया। वही स्थानीय पुलिस को सूचना दिया गया तब तक जाम को हटा लिया गया। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई।

विस्तार पूर्वक खबर सुनने के लिए ऑडियो क्लिक करें

विस्तार पूर्वक खबर सुनने के लिए ऑडियो क्लिक करें

गंगरा पंचायत के धनियाठीका गांव निवासी मोहम्मद सोहराब अंसारी ने मोटरसाइकिल चोरी होने पर गिद्धौर थाना में लिखित आवेदन दिया है।

सोनो- झाझा मुख्य मार्ग में एक बस पलट गई विस्तार पूर्वक खबर सुनने के लिए ऑडियो क्लिक करें

आगामी 24 जून को दिवंगत पूर्व केंद्रीय मंत्री दिग्विजय सिंह के पुण्यतिथि पर सुबे के मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर के डीएम एवं एसपी सहित अन्य विभागों के पदाधिकारी ने नयागांव समाधि स्थल पर पहुंच कर विधि व्यवस्था का जायजा लिया। विस्तार पूर्वक खबर सुनने के लिए ऑडियो क्लिक करें

थाना क्षेत्र के मौरा पंचायत अंतगर्त पड़नेवाले अलखपुरा गांव में पुर्व से चले आ रहे रहे जमीनी विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गयी, जमीनी विवाद में हुए मारपीट की इस घटना में में 08 लोग घायल बताये जाते हैं।