दोस्तों, मालुम है , स्वास्थ्य विशेषज्ञ समुदाय का कहना है कि शराब पीने या फिर धूम्रपान करने से शरीर के उस तंत्र में बाधा होगी जिसमें कोविड-19 वैक्सीन के बाद एंटीबॉडी का उत्पादन होने की उम्मीद है।डॉक्टर्स का कहना है कि अगर कोई व्यक्ति कोविड-19 वैक्सीन लेता है और उसके बाद धूम्रपान या शराब पी लेता है, तो इससे एंटीबॉडी के उत्पन होने में बाधा आएगी और जिस स्तर की एंटीबॉडी की ज़रूरत है उतनी शरीर को नहीं मिल पाएंगी . और ज्यादा जानने के लिए इस ऑडियो को क्लिक करें

दोस्तों, कोरोना संक्रमित मरीजों में सर्दी जुकाम, खांसी और बुखार का होना आम लक्षण हैं, इसलिए डॉक्टर एहतियात के तौर पर उन्हें ठंडी चीजों से दूर रहने की सलाह देते हैं. जैसे बर्फ, ठंडा पानी, शरबत आदि. लेकिन फलों का जूस तो उनकी तबियत में सुधार लाने के लिए बहुत जरूरी है, अगर जूस में बर्फ ना डालें तो! साथ ही इसके अलावा और क्या क्या ध्यान रखना चाहिए , जानने के लिए इस ऑडियो को क्लिक करें।

दोस्तों, संयुक्त राष्ट्र, हमारी सरकार और कई स्वयंसेवी संगठन इसी कोशिश में लगे हुए हैं कि देश के ज्यादा से ज्यादा लोग कोविड बचाव टीके की दोनों खुराकें ले लें! ताकि संक्रमण के खतरे को कम किया जा सकते. लेकिन टीका लेने के बाद लोग कोविड संक्रमण से बचाव के प्रति लापरवाह हो जाते हैं और फिर होते हैं कोरोना का शिकार! पर अगर ठीक से देखभाल की जाए तो संक्रमित व्यक्ति जल्दी ही स्वस्थ हो जाता है... कैसे? आइए जानते हैं कार्यक्रम वेरीफाइड की इस कड़ी में...

बिहार राज्य के जमुई जिला के झाझा प्रखंड के कनौदी पंचायत से करुणा सिंह मोबाइल वाणी के माध्यम से एकम्मा खतून से साक्षात्कार लिया है। जिसमें उन्होंने बताया कि वे कोरोना का दोनों टीका लगवा लिया है और आगे बूस्टर डोज लगवाने के लिए भी तैयार हैं। उन्होंने बताया कि कोरोना से बचाव के लिए सावधानियां बरतती हैं

बिहार राज्य के जमुई जिला के गिद्धौर प्रखंड से मोबाइल वाणी संवाददाता ने मोहम्मद साहिल से कोरोना टीका विषय पर साक्षात्कार लिया।मोहम्मद साहिल ने बताया कि इनकी उम्र पन्दरह -सोलह साल है। साहिल ने जानकारी के बावजूद कोरोना का कोई भी डोज़ नहीं लिया है।कोरोना से बचाव के लिए मास्क लगाना चाहिए

बिहार राज्य के जमुई जिला के गिद्धौर प्रखंड से मोबाइल वाणी संवाददाता रंजन कुमार सिमतुला पंचायत निवासी शाबुद्दीन अंसारी से साक्षात्कार लिया जिसमें उन्होंने बताया कि उन्होंने कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए कोरोना टीका का दोनों डोज लगवा लिया है।टीका लेने के बाद उन्हें किसी भी तरह की शारीरिक परेशानी नहीं हुई थी।उन्हें अभी तीसरी डोज के बारे में कोई जानकारी नहीं है। लेकिन अस्पताल से वो इसकी जानकारी ले लेंगे। उन्होंने बताया की कोरोना से बचाव के लिए माक्स लगाना सोशल डिस्टेंस का पालन करना बहुत जरुरी है।

बिहार राज्य के जमुई जिला के गिद्धौर प्रखंड से मोबाइल वाणी संवाददाता ने नईम बेग से कोरोना टीका विषय पर साक्षात्कार लिया। नईम बेग ने बताया कि इन्होने कोरोना का दोनों टीका ले लिया है। इनको मैसेज आया था कि कोरोना के दूसरे डोज़ के तीन महीने बाद तीसरा डोज़ लेना चाहिए

बिहार राज्य के जमुई जिला के गिद्धौर प्रखंड से मोबाइल वाणी संवाददाता ने मोहम्मद जिआउद्दीन अंसारी से कोरोना टीका विषय पर साक्षात्कार लिया। मोहम्मद जिआउद्दीन अंसारी ने बताया कि इन्होने कोरोना का दोनों टीका ले लिया है। कोरोना का तीसरा डोज़ कब पड़ेगा इसकी जानकारी नहीं है

बिहार राज्य के जमुई जिला के गिद्धौर प्रखंड से मोबाइल वाणी संवाददाता ने नसीम से कोरोना टीका विषय पर साक्षात्कार लिया।नसीम ने बताया कि इन्होने कोरोना का दोनों टीका ले लिया है और कोरोना से बचाव के लिए सेनेटाइजर का उपयोग करना चाहिए ।

दोस्तों, सही जानकारी ना हो तो कितनी परेशानी हो जाती है... अभी सुना ना आपने. इसलिए तो कहते हैं कि हर बात को वेरीफाइ जरूर करें. खैर अब आप बताएं कि अगर आपके घर में या आसपास कोई कोरोना संक्रमित हो तो उसकी मदद कैसे करेंगे? संक्रमित व्यक्ति से संक्रमण दूसरों में ना फैले इस​के लिए कौन कौन सी सावधानियां रखनी चाहिए? अगर आपके आसपास कोई कोरोना संक्रमित व्यक्ति है तो उसके साथ सभी का व्यवहार कैसा है? अपनी बात हम तक पहुंचाने के लिए फोन में अभी दबाएं नम्बर 3.